The Rapid Khabar

Fiber Cable Cuts in the Red Sea- लाल सागर में फाइबर केबल कटने से इंटरनेट हुआ धीमा, माइक्रोसॉफ्ट की Azure सर्विस के साथ यूजर पर पड़ा असर

Fiber Cable Cuts in the Red Sea- लाल सागर में फाइबर केबल कटने से इंटरनेट हुआ धीमा, माइक्रोसॉफ्ट की Azure सर्विस के साथ यूजर पर पड़ा असर

Fiber Cable Cuts in the Red Sea

Fiber Cable Cuts in the Red Sea- समुद्र में फाइबर ऑप्टिक केबल के ख़राब होने से एशिया और यूरोप के बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समुद्र में लाल सागर के पास फाइबर ऑप्टिक केबल खराब हो गए हैं। इससे माइक्रोसॉफ्ट के साथ साथ पूरे एशिया और यूरोप के कई देशों में स्लो इंटरनेट स्पीड देखने को मिल रही है।

Fiber Cable Cuts in the Red Sea- फाइबर केबल ख़राब होने के बाद स्लो हुई इंटरनेट की स्पीड

Fiber cable cuts in the red sea

कॉल ड्रॉप की समस्या भी बढ़ी

लाल सागर में जहां इन केबल के क्षतिग्रस्त होने के बाद इंटरनेट पर असर पड़ा है तो कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां यूजर को कॉल ड्रॉप का भी सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट की स्पीड भी प्रभावित हुई है।

माइक्रोसॉफ्ट Azure भी हुआ प्रभावित

लाल सागर के पास मौजूद इन Fiber Cable के जरिए माइक्रोसॉफ्ट अपनी क्लाउड सर्विस Azure को एशिया और यूरोप में तेजी से पहुंचाता है। अब इन केबल्स में खराबी आने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट की Azure सर्विस पर प्रभाव पड़ा है।

आपको बता दें कि AWS ( Amazon Web Services) के बाद माइक्रोसॉफ्ट का Azure दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्लाउड नेटवर्क है। इस क्लाउड सर्विस के जरिए यूरोप और एशिया के बीच डेटा को तेजी से भेजा जा सकता है। इसके साथ ही एशिया में इंटरनेट सेवाओं को भी तेज स्पीड में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे हुई फाइबर ऑप्टिक केबल क्षतिग्रस्त

Fiber cable cuts in the red sea

सऊदी अरब, इजिप्ट, सूडान और इजरायल के नजदीक लाल सागर मौजूद है। इजरायल और गाजा में लंबे समय से युद्ध चल रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट अभी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि केबल कैसे क्षतिग्रस्त हुई है।

कुछ ने यह आशंका जताई है कि युद्ध की आड़ में जहाजों या अन्य किसी तरीके से इन Fiber Cable को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे इंटरनेट की स्पीड पर असर पड़ा है।

कई यूजर्स ने लो लेटेंसी की शिकायत भी सोशल मीडिया पर की है। इस क्षेत्र में फाइबर ऑप्टिक केबल के क्षतिग्रस्त होने से माइक्रोसॉफ्ट की Azure Cloud Service पर भी असर पड़ा है।

माइक्रोसॉफ्ट कर रहा है निगरानी

लाल सागर में केबल के खराब होने की सूचना मिलते ही माइक्रोसॉफ्ट की एक्सपर्ट्स की टीम पूरे एरिया की निगरानी में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक टीम ने यह बताया है कि इस बार Seacom/ TGN–EA, AAE–1 और EIG सिस्टम में गड़बड़ी मिली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सिस्टम के माध्यम से यूरोप और एशिया के बीच 17% इंटरनेट ट्रैफिक पर असर पड़ा है।

डेटा राउटिंग के जरिए दी जा रही इंटरनेट सेवा

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार समुद्र में बिछाई गई इन फाइबर केबल को ठीक करने में काफी समय लग सकता है। इसलिए यूरोप और एशिया के यूजर को अलग अलग देशों में इंटरनेट राउटिंग के माध्यम से इंटरनेट सेवा दी जा रही है।

हालांकि इसके कारण यूजर्स को स्लो स्पीड देखने को मिल सकती है। कुछ जगहों पर अचानक इंटरनेट बंद भी हो सकता है।

ऑनलाइन सर्विस पर पड़ेगा असर

यूरोप और एशिया के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस Fiber Cable के खराब होने से ऑनलाइन एजुकेशन के साथ कई स्ट्रीमिंग सेवाओं और बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।

हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के साथ कई देशों की एक्सपर्ट टीम इन केबलों को जल्दी से जल्दी रिपेयर करने में जुट गई है। पिछले कई सालों में बार बार इन फाइबर ऑप्टिक केबल के क्षतिग्रस्त होने की कई घटनाओं के सामने आने के बाद से अब एक्सपर्ट्स ऐसे ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं जो किफायती हो।

इसके साथ ही एक या दो जगह खराबी आने के बाद भी डिजिटल सर्विसेज पर कोई खास असर ना पड़े। इसके लिए कई वर्षों से रिसर्च जारी है। उम्मीद की जा रही है कि कोई बेहतर और किफायती विकल्प जल्द ही यूजर्स के सामने मौजूद होगा।


इमेज सोर्स: Twitter

नैनो बनाना एआई टूल से फोटो बनाना हुआ आसान

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To