Fiber Cable Cuts in the Red Sea- समुद्र में फाइबर ऑप्टिक केबल के ख़राब होने से एशिया और यूरोप के बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समुद्र में लाल सागर के पास फाइबर ऑप्टिक केबल खराब हो गए हैं। इससे माइक्रोसॉफ्ट के साथ साथ पूरे एशिया और यूरोप के कई देशों में स्लो इंटरनेट स्पीड देखने को मिल रही है।
Fiber Cable Cuts in the Red Sea- फाइबर केबल ख़राब होने के बाद स्लो हुई इंटरनेट की स्पीड
कॉल ड्रॉप की समस्या भी बढ़ी
लाल सागर में जहां इन केबल के क्षतिग्रस्त होने के बाद इंटरनेट पर असर पड़ा है तो कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां यूजर को कॉल ड्रॉप का भी सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट की स्पीड भी प्रभावित हुई है।
माइक्रोसॉफ्ट Azure भी हुआ प्रभावित
#MicrosoftAzure Services down, due to underseas Cable Cuts in #RedSea.
Suspected act of #Houthis, which they denied. Underseas Cables the Lifeline of #InternetConnectivity among Continents, are Exposed.#Digital Sabotage in Seas are Enough to Ruin Nations.#BalticSea #NetBlocks pic.twitter.com/t6tWkVdpyw— Dr. Subhash (@Subhash_LiveS) September 7, 2025
लाल सागर के पास मौजूद इन Fiber Cable के जरिए माइक्रोसॉफ्ट अपनी क्लाउड सर्विस Azure को एशिया और यूरोप में तेजी से पहुंचाता है। अब इन केबल्स में खराबी आने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट की Azure सर्विस पर प्रभाव पड़ा है।
आपको बता दें कि AWS ( Amazon Web Services) के बाद माइक्रोसॉफ्ट का Azure दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्लाउड नेटवर्क है। इस क्लाउड सर्विस के जरिए यूरोप और एशिया के बीच डेटा को तेजी से भेजा जा सकता है। इसके साथ ही एशिया में इंटरनेट सेवाओं को भी तेज स्पीड में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे हुई फाइबर ऑप्टिक केबल क्षतिग्रस्त
सऊदी अरब, इजिप्ट, सूडान और इजरायल के नजदीक लाल सागर मौजूद है। इजरायल और गाजा में लंबे समय से युद्ध चल रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट अभी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि केबल कैसे क्षतिग्रस्त हुई है।
कुछ ने यह आशंका जताई है कि युद्ध की आड़ में जहाजों या अन्य किसी तरीके से इन Fiber Cable को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे इंटरनेट की स्पीड पर असर पड़ा है।
कई यूजर्स ने लो लेटेंसी की शिकायत भी सोशल मीडिया पर की है। इस क्षेत्र में फाइबर ऑप्टिक केबल के क्षतिग्रस्त होने से माइक्रोसॉफ्ट की Azure Cloud Service पर भी असर पड़ा है।
माइक्रोसॉफ्ट कर रहा है निगरानी
MICROSOFT CLOUD DISRUPTED
Microsoft said network traffic for its Azure cloud computing platform was experiencing increased delays in parts of the Middle East due to “undersea fiber cuts” in the Red Sea.
READ: https://t.co/r82Dl0x9w0 pic.twitter.com/0sWALB595M
— PhilSTAR L!fe (@philstarlife) September 8, 2025
लाल सागर में केबल के खराब होने की सूचना मिलते ही माइक्रोसॉफ्ट की एक्सपर्ट्स की टीम पूरे एरिया की निगरानी में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक टीम ने यह बताया है कि इस बार Seacom/ TGN–EA, AAE–1 और EIG सिस्टम में गड़बड़ी मिली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सिस्टम के माध्यम से यूरोप और एशिया के बीच 17% इंटरनेट ट्रैफिक पर असर पड़ा है।
डेटा राउटिंग के जरिए दी जा रही इंटरनेट सेवा
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार समुद्र में बिछाई गई इन फाइबर केबल को ठीक करने में काफी समय लग सकता है। इसलिए यूरोप और एशिया के यूजर को अलग अलग देशों में इंटरनेट राउटिंग के माध्यम से इंटरनेट सेवा दी जा रही है।
हालांकि इसके कारण यूजर्स को स्लो स्पीड देखने को मिल सकती है। कुछ जगहों पर अचानक इंटरनेट बंद भी हो सकता है।
ऑनलाइन सर्विस पर पड़ेगा असर
⚠️ Confirmed: A series of subsea cable outages in the Red Sea has degraded internet connectivity in multiple countries including #Pakistan and #India; the incident is attributed to failures affecting the SMW4 and IMEWE cable systems near Jeddah, Saudi Arabia 📉 pic.twitter.com/cLsO3cxKbI
— NetBlocks (@netblocks) September 6, 2025
यूरोप और एशिया के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस Fiber Cable के खराब होने से ऑनलाइन एजुकेशन के साथ कई स्ट्रीमिंग सेवाओं और बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।
हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के साथ कई देशों की एक्सपर्ट टीम इन केबलों को जल्दी से जल्दी रिपेयर करने में जुट गई है। पिछले कई सालों में बार बार इन फाइबर ऑप्टिक केबल के क्षतिग्रस्त होने की कई घटनाओं के सामने आने के बाद से अब एक्सपर्ट्स ऐसे ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं जो किफायती हो।
इसके साथ ही एक या दो जगह खराबी आने के बाद भी डिजिटल सर्विसेज पर कोई खास असर ना पड़े। इसके लिए कई वर्षों से रिसर्च जारी है। उम्मीद की जा रही है कि कोई बेहतर और किफायती विकल्प जल्द ही यूजर्स के सामने मौजूद होगा।
इमेज सोर्स: Twitter
नैनो बनाना एआई टूल से फोटो बनाना हुआ आसान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।