The Rapid Khabar

FASTag New Rules 2025– हाइवे पर सफर होगा आसान, पूरे साल के लिए बनेगा फास्टैग, जानें कब से लागू होगा नया नियम !

FASTag New Rules 2025– हाइवे पर सफर होगा आसान, पूरे साल के लिए बनेगा फास्टैग, जानें कब से लागू होगा नया नियम !

FASTag New Rules 2025

FASTag New Rules- हाइवे पर अपनी कार चलाने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग के लिए नया नियम लागू करने की घोषणा की है।

इस नए नियमों के लागू होने के बाद आप पूरे एक साल तक बिना किसी टोल पर रुके अपने वाहनों को ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि FASTag का ये नया नियम कब से लागू हो रहा है और इसमें किन किन बातों का ध्यान देने की जरूरत है।

FASTag New Rules 2025- पूरे साल के लिए बनेगा फास्टैग, जानें कब से लागू होगा नया नियम !

पूरे साल के लिए होगा लागू

Fastag new rules 2025

सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर एक नया परिवर्तन किया है। इसमें उन्होंने उन सभी पर्सनल गाड़ियों के लिए पूरे साल के टोल को एक ही बार पास के रूप में जमा करने की योजना लागू की है।

इसमें आप 3 हजार रुपए देकर पूरे साल के लिए टोल पास बनवा सकते हैं और आराम से बिना किसी टोल पर रुके सफर का आनंद ले सकते हैं।

सिर्फ 200 बार के लिए है ये पास

मात्र 3 हजार में पूरे साल के लिए बनने वाला हाइवे का यह टोल पास वैसे तो पूरे एक साल तक वैलिड रहेगा। इस दौरान आप अपनी पर्सनल कार से 200 टोल को बिना रुके आराम से पार कर सकते हैं।

हालांकि कई लोग हाइवे पर इतनी यात्रा कर सकते हैं कि वे सिर्फ 3 से 5 महीने में ही 200 टोल प्लाजा पार कर लेते हैं। ऐसे में 3,000 रुपये में बनने वाले इस टोल पास को 200 टोल पार करने के बाद फिर से बनवाना पड़ेगा। अभी यह सिर्फ 200 टोल प्लाजा के लिए ही वैलिड रहेगा।

लोगों को होगा फायदा

नितिन गडकरी के इस ऐलान के बाद उन लोगों को काफी फायदा हो सकता है जो साल में अधिकतर समय हाइवे पर गाड़ी चलाते हैं। इस दौरान उनके 50 से 60 टोल प्लाज़ा को ही पार करने में 3 से 4 हजार रूपये खर्च हो जाते हैं। इस योजना से एक बार में ही पास बनवा लेने के बाद उनकी काफी बचत हो सकती है।

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को भी हो सकता है फायदा

Mahindra thar roxx price

आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे इन्फ्लूएंसर मौजूद हैं जो बड़ी बड़ी और महंगी गाड़ियों से हाइवे पर चलते हैं। इस दौरान उन्हें FASTag का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ता है। उन्हें वीडियो बनाने के लिए या घूमने के लिए कई टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है।

ऐसे में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की इस योजना से इन इन्फ्लूएंसर को काफी फायदा हो सकता है। ये 3,000 रूपये के पास से 200 टोल को आसानी से पार कर सकते हैं। साथ ही इस योजना से सरकार की आमदनी भी बढ़ने की काफी संभावना है।

कब होगा लागू नया नियम

Fastag new rules 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार साल में 3,000 रूपये वाला FASTag पास 15 अगस्त 2025 से शुरू कर दिया जाएगा। यह पास एक साल या 200 टोल प्लाजा दोनों में से जो पहले पूरा होगा, तभी तक वैलिड रहेगा। उसके बाद इसे रिन्यू कराना पड़ेगा।

एक बार में 3,000 रूपए देकर बनने वाला यह फास्टैग अभी फिलहाल पर्सनल गाड़ियों के लिए ही मान्य रहेगा। कमर्शियल वाहनों के लिए पहले के नियम ही लागू होंगे। यदि इस योजना से सरकार और नागरिकों को सुविधा होती है तो इसे अन्य वाहनों के लिए बाद में लागू किया जा सकता है।


इमेज सोर्स: Twitter

रोमांचक कहानी और मनोरंजन से भरपूर हैं IMDb की ये वेब सीरीज

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To