Facebook Instagram Down: खबरों के मुताबिक दुनिया भर में ठप हुआ फेसबुक यूजर्स हुए परेशान फेसबुक का लॉगिन सेशन अचानक बंद हो गया है। वही फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम में भी परेशानी देखने को मिल रही है। वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर यूजर्स भड़ास निकल रहे हैं। भारतीय समय अनुसार फेसबुक 8:52मिनट पर ठप हुआ है और अब तक Facebook Down चल रहा है। हालांकि इस बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है और meta ने भी इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। यूजर्स का कहना है कि फेसबुक जैसे ही लोग ने ऑन किया फेसबुक डाउन हो गया।
खबरों के मुताबिक जैसे ही आप फेसबुक ओपन करते हैं, वैसे ही एक window खुलता है जहां पर आपका अकाउंट दिखता है। और आपके पास लॉगिन के ऑप्शन आएंगे चाहे आपने पहले से भी लॉगिन किया हो लेकिन इसके बावजूद लॉगिन के ऑप्शन आते हैं और उस option को जैसे ही click करते हैं facebook down दिखने लगेगा, server down दिखेगा और आपका facebook account भी नहीं खुलेगा। ये बड़ी जानकारी हम आपको बता रहे देशभर में तमाम social media platform है वो down हो चुका है meta का facebook इस वक़्त डाउन चल रहा है server down चल रहा है और meta ने इस बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है।
Facebook Instagram Down: डाउन हो गया है फेसबुक तो मत होइए परेशान ,जानिए क्या है बड़ी वजह।
Facebook Instagram Down: अगर आपके फोन में फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहा है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और आप यह बिल्कुल भी ना सोचे कि आपका फेसबुक हैक हो चुका है। फिलहाल जो जानकारी निकलकर आ रही है, वह यह है कि लोगों ने जब अपनी फेसबुक ऑन किया तो हमें यह जानकारी मिली है कि यह सब सर्वर डाउन के कारण हो रहे हैं।
मेटा के Facebook Down हो चुके हैं और अभी इस बारे में कोई भी जानकारी मेटा के तरफ से नहीं दी गई है। फिलहाल जो जानकारी निकलकर आ रही है उस जानकारी के मुताबिक सर्वर डाउन हो चुका है और अब तक यह भी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है कि आखिरकार सर्वर कब से काम करना शुरू होगा। आप अपने फेसबुक को इस वक़्त बिलकुल भी यूज़ नहीं कर पा रहे होंगे तो परेशान होने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है और ये सिर्फ़ और सिर्फ़ server down के वजह से हो रहा है।
लेटेस्ट पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 Floating Restaurant Gorakhpur: जानें क्या है स्पेशल
इसे भी देखें: Calcium Deficiency: दूध के साथ ये 3 चीजें लेकर 7 दिन में कैल्शियम की कमी को करें दूर
All Images Credit Goes To Freepik.
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।