Encounter Between Naxalites and Security Forces- बीजापुर से एक बड़ी खबर मिल रही है। यहां नेशनल पार्क से सटे जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इस एनकाउंटर में समाचार लिखे जाने तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है।
Encounter Between Naxalites and Security Forces- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
सर्च ऑपरेशन में चला पता
शनिवार को सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क से सटे जंगलों में कुछ नक्सली छिपे हुए हैं। इसके बाद रविवार की सुबह से ही सुरक्षाबलों की विशेष टीम ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
सुरक्षाबलों की भनक मिलते ही नक्सलियों ने गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
Breaking News: Bijapur में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुबह से रुक-रुककर हो रही फायरिंग#breakingnews #breaking #cgnews #chhattisgarh #chhattisgarhnews #naxali #naxalencounter #bijapur #bijapurnews #vishnudev #cggovernment #police #encounter pic.twitter.com/u8KHjQ5lgM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 12, 2025
मिले हैं ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक
सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से बेहद आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को अपने कब्जे में लिया है। कई एके47, SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार जब्त किए गए हैं। इसके अलावा आईडी विस्फोटक, पिस्टल और एक लांचर मिलने की भी सूचना है।
एक जवान भी हुआ है घायल
सुबह सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के समय आईडी विस्फोट से एक जवान भी घायल हो गया। हालांकि इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक्शन लेते हुए 3 नक्सलियों को मार गिराया। घायल हुए जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Encounter between Naxals & cops in #Chhattisgarh‘s Bijapur; massive search operations underway#ITVideo | @ChetnaVasudevan @sumi_rajappan pic.twitter.com/ULkMlKDrDG
— IndiaToday (@IndiaToday) January 12, 2025
हफ्ते भर पहले भी हुआ था हमला
आपको बताते चलें कि हफ्ते भर पहले ही एक नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट से धमाका करके गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसके बाद जमीन में एक गहरा गढ्ढा भी बन गया था। इस हमले के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे थे।
समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी था। वहीं मारे गए नक्सलियों के पास से भारी संख्या में गोला– बारूद भी बरामद किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर #Bijapur में नक्सली हमला,8 जवान और एक ड्राइवर शहीद, बारूदी सुरंग लगाकर ऑपरेशन से लौट रहे जवानों की गाड़ी को उड़ाया,9 जवान शहीद #NaxalBlast #Chhattisgarh #Blast #Naxalites #Bijapur pic.twitter.com/VKjNPVtFcG
— ☭ Gaurav Meena 🚜 (@Gauravjeph84) January 6, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने दी है खुली छूट
पिछले दिनों आईडी ब्लास्ट से 9 जवानों को उड़ाने वाले नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे रखी है। उन्होंने स्पष्ट कह रखा है कि किसी भी कीमत पर इस क्षेत्र को नक्सलियों के हमलों से मुक्त कराना है। इसके लिए सरकार सुरक्षाबलों के साथ एकजुट है। नक्सलवाद को खत्म करके ही इस देश में विकास को बल मिल सकता है।
इमेज सोर्स: Twitter
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।