Elvish Yadav House Firing-हरियाणा के गुरुग्राम में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर Elvish Yadav के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। रविवार तड़के सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और घर पर लगभग 24 से 30 राउंड गोलियां चला दीं। अचानक हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
गनीमत यह रही कि घटना के दौरान Elvish Yadav घर पर मौजूद नहीं थे और उनका परिवार भी सुरक्षित रहा। हालांकि, घर की दीवारों, दरवाजे और छत पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
Elvish Yadav House Firing-वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन लोग बाइक पर आते हैं, जिनमें से दो लगातार फायरिंग करते हैं।
Gurugram में Elvish Yadav के घर के बाहर का CCTV वीडियो सामने आया#ElvishYadav #Gurugram #HimanshuBhauGang #ElvishYadavHouseFiring #Haryana@m_shivanipandey @journalistanand pic.twitter.com/HqxX9ZHyVk
— News18 India (@News18India) August 17, 2025
गोलियों की आवाज से आसपास के लोग भी सहम गए और हमलावर कुछ ही मिनटों में मौके से फरार हो गए।
गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
इस फायरिंग की जिम्मेदारी विदेश में बैठे दो कुख्यात गैंगस्टरों – हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया (भाऊ रिटौलिया) – ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है। इन दोनों गैंगस्टरों ने दावा किया है कि Elvish Yadav ने पिछले समय में बेटिंग ऐप्स (सट्टेबाजी एप्स) का प्रचार किया, जिससे कई घर तबाह हो गए और युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ।
Armed men fire at Gurugram house of YouTuber Elvish Yadav#ElvishYadav #GurugramNews #BreakingNews pic.twitter.com/v5anuCeZ1w
— The Tribune (@thetribunechd) August 17, 2025
उनका कहना है कि इस हमले के जरिए उन्होंने “बदला” लिया है और यह चेतावनी भी दी है कि भविष्य में जो भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऐसे ऐप्स का प्रचार करेगा, उसे भी गोली या कॉल कभी भी मिल सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल चेतावनी
गैंगस्टरों का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसमें लिखा गया है –
“जो सोशल मीडिया के कीड़े सट्टे का प्रचार करेंगे, उनका भी यही हाल होगा। यह सिर्फ शुरुआत है।”
इस तरह की धमकी ने पूरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हलचल मचा दी है। फैंस और आम लोग लगातार Elvish Yadav की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। फोरेंसिक टीम ने मौके से खाली कारतूस और गोलियों के खोल इकट्ठा किए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला पूरी तरह प्लांड अटैक था और इसके पीछे किसी बड़े गैंगस्टर नेटवर्क का हाथ है। फिलहाल जांच कई एंगल से चल रही है।
एल्विश यादव के परिवार का बयान
हमले के बाद Elvish Yadav के पिता ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बेटा सुरक्षित है और पुलिस को पूरी जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच के नतीजों का इंतजार करें।
हिमांशु भाऊ कौन है?
हिमांशु भाऊ का नाम दिल्ली-एनसीआर के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में गिना जाता है। उसे अक्सर “दिल्ली का छोटा डॉन” कहा जाता है। उसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान तक फैला हुआ है। बताया जाता है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रतिद्वंद्वी है और पिछले कुछ सालों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
नीरज फरीदपुरिया (भाऊ रिटौलिया) भी लंबे समय से विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है।
सोशल मीडिया रिएक्शन
हमले की खबर फैलते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #ElvishYadav ट्रेंड करने लगा। फैंस लगातार उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने सरकार और पुलिस से अपील की है कि यूट्यूबर की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
Elvish Yadav के घर पर हुई फायरिंग ने एक बार फिर दिखा दिया है कि दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टरों का नेटवर्क कितना सक्रिय है। विदेश में बैठे अपराधी सोशल मीडिया के जरिए खुलेआम जिम्मेदारी ले रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं, जो कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पूरे देश की नजर इस हाई-प्रोफाइल मामले पर टिकी हुई है।
इमेज सोर्स: Twitter
किन्नौर में बादल फटने से तबाही, किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।