The Rapid Khabar

Ek Chatur Naar Movie Review- सस्पेंस और डार्क कॉमेडी से भरपूर कैसी है एक चतुर नार, जानें दर्शकों की प्रतिक्रिया

Ek Chatur Naar Movie Review- सस्पेंस और डार्क कॉमेडी से भरपूर कैसी है एक चतुर नार, जानें दर्शकों की प्रतिक्रिया

Ek Chatur Naar Movie Review

Ek Chatur Naar Movie Review- लंबे समय बाद फिल्म स्क्रीन पर नजर आने वाले नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म एक चतुर नार थिएटर में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म का टाइटल सुनकर लोगों के जेहन में पुरानी फिल्म पड़ोसन का गाना याद आ जाता है। आइए जानते हैं कि निर्माता उमेश शुक्ला की एक चतुर नार कैसी है और इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

Ek Chatur Naar Movie Review- दिव्या खोसला और नील नितिन की एक चतुर नार हिट या फ्लॉप ?

छोटे शहर की कहानी

फिल्म में छोटे शहर के आम परिवार की कहानी को दिखाया गया है। असली जिंदगी में करोड़ों की मालकिन दिव्या खोसला ने फिल्म में एक गरीब की भूमिका निभाई है। फिल्म में वह कर्ज में डूबी हुई हैं।

वह लखनऊ के एक पिछड़े इलाके में झोपड़पट्टी में गुजारा कर रही होती हैं। इसी बीच फिल्म में ट्विस्ट आता है और अमीर बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे नील नितिन मुकेश की एंट्री होती है। बिजनेसमैन अभिषेक ( नील नितिन मुकेश ) फिल्म में पैसों का हेर फेर करता है और उसकी सारी डिटेल उसके फोन में रहती है।

फिल्म में अचानक कुछ ऐसी परिस्थिति बनाई जाती है जिसके चलते अभिषेक का फोन दिव्या खोसला ( ममता ) को मिल जाता है। बिजनेसमैन अभिषेक के पैसों के हेर फेर की जानकारी फोन के जरिए ममता ( दिव्या खोसला ) को हो जाती है, जिसके बाद वह अपने कर्जे को चुकाने के लिए अभिषेक को ब्लैकमेल करने लगती है। अब ममता, अभिषेक के जरिए अपना कर्जा चुका पाती है या नहीं, ये तो पूरी फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

ओवरएक्टिंग की है भरमार

अगर आप फिल्मों को एक्टिंग और मजेदार ट्विस्ट के लिए देखते हैं तो Ek Chatur Naar आपके लिए नहीं है। फिल्म के निर्माता उमेश शुक्ला ने फिल्म में इतने ट्विस्ट दिखाए हैं कि सही सीन के लिए एक्टर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।

इसकी वजह से फिल्म में दिव्या खोसला से ओवरएक्टिंग हो गई है। उन्होंने कई सीन को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के चक्कर में बेकार बना दिया है। नील नितिन मुकेश ने बिजनेसमैन की भूमिका को बखूबी निभाया है।

फिल्म देखना है सिरदर्द

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म को देखने के बाद इसे आम दर्शकों के लिए सिरदर्द बताया है। एक यूजर ने कहा कि

फिल्म में दिव्या खोसला ने काफी ओवरएक्टिंग की है जो दर्शकों को पसंद नहीं आएगी। हां, जो दर्शक नील नितिन को पसंद करते हैं, उनको ये फिल्म देखनी चाहिए।

एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कहा कि

निर्माता उमेश शुक्ला ने फिल्म की कहानी को समझने की बजाय सीधे फिल्म बना दी है। शायद उन्होंने सोचा होगा कि फिल्म में दिव्या खोसला के होने से फिल्म हिट हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। आजकल फिल्म की कहानी और एक्टिंग ज्यादा महत्वपूर्ण है और इस फिल्म में दोनों ही बेकार हैं।

ओवरएक्टिंग की वजह से कई यूजर्स ने तो फिल्म को सिरदर्द बताया है। हालांकि कई फिल्म समीक्षकों की तरफ से Ek Chatur Naar को 3 स्टार दिए गए हैं, जबकि फिल्म की कहानी उस लायक नहीं है।

नेगेटिव कमेंट्स पर एक्टर्स का रिएक्शन

फिल्म रिलीज के बाद यूजर्स द्वारा मिल रहे नेगेटिव कमेंट्स को लेकर नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला दोनों ने कहा कि हर फिल्म सबको पसंद नहीं आ सकती। कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आती है, जबकि कुछ को एक्टिंग। कुछ ऐसे भी दर्शक होते हैं जो कलाकार की मेहनत भी देखते हैं।

दोनों ही कलाकारों ने कहा कि पहले वे दर्शकों के कमेंट्स पर ज्यादा ध्यान देते थे। हालांकि अब उनका ध्यान सिर्फ काम पर होता है। अब फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आ रही तो हम किसी को फिल्म देखने के लिए जबरदस्ती नहीं कर सकते।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Ek chatur naar movie review

फिल्म के रिलीज के बाद अब तक के कलेक्शन की बात की जाय तो इसने पहले दिन 1.04 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म एवरेज है और दूसरी फिल्मों के आगे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायेगी।

अगर आप फिल्म को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते हैं तो एक चतुर नार को देखा जा सकता है। परन्तु जिन दर्शकों को कहानी और एक्टिंग पसंद होती है, उनके लिए ये फिल्म कुछ खास नहीं है। यह एक औसत फिल्म है जिसमें कमजोर कहानी और निर्देशन की झलक दिखाई देती है।


इमेज सोर्स: Instagram

बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To