Earthquake Of Magnitude 5 Hits Assam- भूकंप के झटके लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटकों के बाद अब भूकंप के जोरदार झटके असम से लेकर Delhi–NCR तक महसूस किए गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोर में 2 बजकर 25 मिनट पर 5 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से असम दहल गया। लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी ही प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
Earthquake Of Magnitude 5 Hits Assam- असम से दिल्ली तक महसूस हुए भूकंप के झटके
दिल्ली NCR भी कांप गया
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भोर में आए भूकंप का मुख्य केंद्र असम का मोरीगांव रहा। इसकी गहराई लगभग 16 किलोमीटर रिकॉर्ड की गई।
भूकंप के केंद्र बिंदु होने की वजह से असम के कई इलाकों के साथ साथ गुवाहाटी, शिलांग में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिला। वहीं दिल्ली NCR और कोलकाता में भी इस भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
EQ of M: 5.0, On: 27/02/2025 02:25:40 IST, Lat: 26.28 N, Long: 92.24 E, Depth: 16 Km, Location: Morigaon, Assam.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/x6y5vHaGjg— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 26, 2025
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में भूकंप आया था, जिसका मुख्य केंद्र दिल्ली में ही था। भूकंप के झटके महसूस होते ही असम से लेकर दिल्ली तक लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।
जनहानि की खबर नहीं
आमतौर पर भूकंप आने के बाद किसी ना किसी हादसे की खबर मिलती ही रहती है। लेकिन असम में आए रिक्टर स्केल 5 की तीव्रता वाले इस भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
Earthquake in Assam: आधी रात को भूकंप से थर्राया असम,दहशत में घरों से निकले लोग, Morigaon Earthquake#earthquake #Assam #assamearthquake #brekingnews #webdunia pic.twitter.com/5iG3pWFRHf
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) February 27, 2025
सिस्मिक जोन 5 में है पूर्वोत्तर राज्य
NCS यानि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के राज्य सिस्मिक जोन 5 में आते हैं। इन इलाकों में भूकंप आने का खतरा ज्यादा रहता है।
इमेज सोर्स: Twitter
नेपाल की बहू बनी प्राजक्ता कोली, बॉयफ्रेंड वृषांक के साथ लिए सात फेरे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।