TheRapidKhabar

Earthquake in Russia News: रूस में भूकंप के जोरदार झटके, ज्वालामुखी में हुआ जोरदार विस्फोट

Earthquake in Russia News: रूस में भूकंप के जोरदार झटके, ज्वालामुखी में हुआ जोरदार विस्फोट

Earthquake in Russia News

Earthquake in Russia News : भूकंप का आना एक प्राकृतिक कारण है। परन्तु जब लगातार भूकंप आने लगे तो यह कुदरती नहीं कहलाती। कहीं ना कहीं इसमें इंसानों द्वारा भूमि और पर्यावरण के दोहन की मुख्य भूमिका होती है।

Earthquake in russia news
ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद लावा निकलता हुआ

इसी का असर आज रूस में देखने को मिला। रूस में आज भूकंप के बहुत ही तेज झटके महसूस किये गए। जिसका असर अमेरिका के कुछ हिस्सों पर भी देखने को मिला। इसके कारण कई स्थानों पर सुनामी आने की चेतावनी भी जारी कर दी गयी। वहीं रूस में जिस जगह भूकंप आया, वहां एक ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया।

Earthquake in Russia News : रूस में भूकंप से ज्वालामुखी में हुआ जोरदार विस्फोट

कहाँ आया भूकंप

आपको बता दें कि रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास भूकंप के तेज झटके रविवार की सुबह महसूस किये गए। इस स्थान के पास ही स्थित शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। रूस की मीडिया एजेंसी TASS ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट के बाद ज्वालामुखी से लावा भी बहने लगा था। जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था। परन्तु अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake in russia news
शिवलुच ज्वालामुखी

रिक्टर स्केल पर 7.0 की तीव्रता

रूस में आये भूकंप की तीव्रता 7 के करीब बताई जा रही है। इसकी पुष्टि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भी की है। भूकंप इतना तेज था कि इससे अमेरिका के भी कुछ हिस्सों में असर देखने को मिला।

जारी हुई सुनामी की चेतावनी

EarthQuake in Russia News: रिक्टर स्केल 7 की तीव्रता पर आये इस भूकंप के झटकों को अमेरिका में महसूस करने के साथ ही USGS ने सुनामी की चेतावनी जारी करके सभी को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए बोल दिया। वहीं रूस में अभी भी ज्वालामुखी से लावा निकल रहा है।

ज्वालामुखियों से घिरा है शहर

आपको बता दें कि रूस के जिस शहर के पास यह भूकंप आया वह एक बंदरगाहों वाला शहर है। रूस के इस शहर का नाम पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की है। इस शहर के आस पास कई ज्वालामुखी मौजूद हैं और यहाँ भूकंप के झटके महसूस किये जाते रहते हैं। इससे पहले 10 अगस्त को भी यहाँ भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। परन्तु किसी भी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं थी। इस शहर की आबादी लगभग 2 लाख के करीब बताई जाती है।

भूकंप की घटनाओं में वृद्धि

वहीं पिछले साल से भूकंप आने की घटनाओं में तेजी आयी है। पिछले साल तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण 5000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस साल कुछ दिन पहले ही अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।


इमेज क्रेडिट: Twitter & Wikipedia 

लेटेस्ट पोस्ट: मंकी पॉक्स को WHO ने ग्लोबल महामारी घोषित किया

इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे छोटे देश, कुछ तो आपके मोहल्ले से भी छोटे हैं

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल