Earthquake in Russia News : भूकंप का आना एक प्राकृतिक कारण है। परन्तु जब लगातार भूकंप आने लगे तो यह कुदरती नहीं कहलाती। कहीं ना कहीं इसमें इंसानों द्वारा भूमि और पर्यावरण के दोहन की मुख्य भूमिका होती है।
इसी का असर आज रूस में देखने को मिला। रूस में आज भूकंप के बहुत ही तेज झटके महसूस किये गए। जिसका असर अमेरिका के कुछ हिस्सों पर भी देखने को मिला। इसके कारण कई स्थानों पर सुनामी आने की चेतावनी भी जारी कर दी गयी। वहीं रूस में जिस जगह भूकंप आया, वहां एक ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया।
Earthquake in Russia News : रूस में भूकंप से ज्वालामुखी में हुआ जोरदार विस्फोट
कहाँ आया भूकंप
आपको बता दें कि रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास भूकंप के तेज झटके रविवार की सुबह महसूस किये गए। इस स्थान के पास ही स्थित शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। रूस की मीडिया एजेंसी TASS ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट के बाद ज्वालामुखी से लावा भी बहने लगा था। जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था। परन्तु अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
रिक्टर स्केल पर 7.0 की तीव्रता
रूस में आये भूकंप की तीव्रता 7 के करीब बताई जा रही है। इसकी पुष्टि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भी की है। भूकंप इतना तेज था कि इससे अमेरिका के भी कुछ हिस्सों में असर देखने को मिला।
Kamchatka, Russia ❗
A magnitude 7 earthquake occurred in Kamchatka, which awakened Shiveluch, the largest volcano in the Kamchatka Range! Smoke and lightning can be seen for tens of kilometers… pic.twitter.com/vWgBVDByiX— LX (@LXSummer1) August 17, 2024
जारी हुई सुनामी की चेतावनी
EarthQuake in Russia News: रिक्टर स्केल 7 की तीव्रता पर आये इस भूकंप के झटकों को अमेरिका में महसूस करने के साथ ही USGS ने सुनामी की चेतावनी जारी करके सभी को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए बोल दिया। वहीं रूस में अभी भी ज्वालामुखी से लावा निकल रहा है।
🛑🛑 An earthquake with a magnitude of 7.2 on the Richter scale occurred today near Kamchatka, Russia . The locals were moving as if they were alive. But in return for them, the eruption of the Shiveluch volcano started
They claim a column of dust 8 km high. Breathe deeper. 🤔 pic.twitter.com/w1opSR2yf4
— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) August 18, 2024
ज्वालामुखियों से घिरा है शहर
आपको बता दें कि रूस के जिस शहर के पास यह भूकंप आया वह एक बंदरगाहों वाला शहर है। रूस के इस शहर का नाम पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की है। इस शहर के आस पास कई ज्वालामुखी मौजूद हैं और यहाँ भूकंप के झटके महसूस किये जाते रहते हैं। इससे पहले 10 अगस्त को भी यहाँ भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। परन्तु किसी भी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं थी। इस शहर की आबादी लगभग 2 लाख के करीब बताई जाती है।
.
Breaking News!
KAMCHATKA – KRAI – RUSSIA.
Shiveluch Volcano in Kamchatka Krai, Russia, erupts after M7.0 earthquake, earlier today.
Unusual events happening.
.
Vulcão Shiveluch em Kamchatka Krai, Rússia, entra em erupção após o terremoto M7.0 hoje cedo.
Eventos incomuns… pic.twitter.com/3Qnt6B9Hee— XNEWS (@22BMCG) August 18, 2024
भूकंप की घटनाओं में वृद्धि
वहीं पिछले साल से भूकंप आने की घटनाओं में तेजी आयी है। पिछले साल तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण 5000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस साल कुछ दिन पहले ही अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।
इमेज क्रेडिट: Twitter & Wikipedia
लेटेस्ट पोस्ट: मंकी पॉक्स को WHO ने ग्लोबल महामारी घोषित किया
इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे छोटे देश, कुछ तो आपके मोहल्ले से भी छोटे हैं
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।