Earthquake in Russia- रूस में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 के ऊपर बताई जा रही है। लगातार कई भूकंप के झटकों के कारण रूस में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।
Earthquake in Russia- भूकंप के कई झटकों के बाद रूस में जारी हुई सुनामी की चेतावनी
महसूस हुए तेज झटके
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक रूस के प्रशांत महासागर के तट के पास कुछ ही समय के अंदर भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इनमें पहली बार रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता के बाद 6.7 के झटके महसूस किए।
इन्हें नॉर्मल मानते हुए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई थी। लेकिन फिर कुछ ही समय के बाद रिक्टर स्केल पर 7.4 की तीव्रता के झटकों से रूस के तटीय इलाके हिल उठे। जिसके बाद USGS ने सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया।
कहां था केंद्र
#Russia🇷🇺: A strong #earthquake of magnitude mn=6.0, was registered at 166 KM E of #PetropavlovskKamchatsky, krai of #Kamchatka. Depth: 10 KM.
More info: in ALT.
Вы чувствовали это землетрясение?, Скажите нам!.#EQVT,#Землетрясение,#tremor,#seísmo,#sismo,#temblor,#terremoto. pic.twitter.com/uS553d5E5z— American Earthquakes 🌋🌊🌎 (@earthquakevt) July 20, 2025
USGS के मुताबिक भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में था। USGS के मुताबिक भूकंप के केंद्र की गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी, इसीलिए झटके तेज महसूस हुए।
सुनामी की चेतावनी के साथ साथ रूस के हवाई क्षेत्रों को भी अलर्ट किया गया है। रूस में भूकंप के तेज झटकों के बाद तेज हवा चलने के आसार हैं। इसके अलावा समुद्र में भयानक सुनामी आने की भी संभावना जताई गई है।
बचाव टीमें अलर्ट मोड पर
Massive Earthquake Russia
A Preliminary Magnitude 7.4 earthquake recently struck off the coast of Kamchatka,Russia, at a depth of 12.4 miles
A tsunami warning and watch have been issued. Hazardous waves are possible within 300km of the epicentre.#earthquake #Russia #deprem pic.twitter.com/ZbL3oZWXMA
— Chyno News (@ChynoNews) July 20, 2025
रूस में भूकंप के केंद्र के पास राहत और बचाव टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा सुनामी से बचने के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दे रहा है। टीमें लोगों को समुद्री इलाकों से दूर करने में जुटी हुई हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
जुलाई और अगस्त में आने वाली 7 बड़ी फिल्में
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।