TheRapidKhabar

Earthquake in Los Angeles and Turkey: अमेरिका सहित दुनिया के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी के घायल होने की खबर नहीं

Earthquake in Los Angeles and Turkey: अमेरिका सहित दुनिया के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी के घायल होने की खबर नहीं

Earthquake in Los Angeles and Turkey

Earthquake in Los Angeles and Turkey: भूकंप का आना तो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। परन्तु जब भी किसी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर ज्यादा होती है तो यह एक बहुत बड़ी तबाही का कारण बनती है। यहीं वजह है कि लोग भूकंप का नाम सुनते ही एकदम से घबरा जाते हैं। भूकंप विशेषज्ञों के मुताबिक 7 से ऊपर रिक्टर स्केल पर आने वाले भूकंप से थोड़ी बहुत तबाही या लोगों के घायल होने की घटना हो सकती है।

Earthquake in los angeles and turkey

 

इसी बीच यूएसजीएस (USGS) के मुताबिक अमेरिका के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए है। एक्सपर्ट के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इन भूकंपों की तीव्रता 4.5 से 5 के बीच की बताई जा रही है।

Earthquake in Los Angeles and Turkey: अमेरिका सहित दुनिया के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के झटके

कहाँ महसूस हुए भूकंप के झटके

अमेरिका में लॉस एंजिलिस शहर के पास करीब 12 किलोमीटर नीचे 4.5 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इससे पास की ही कई इमारतें हिलने लगी। अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता को पास के सैन डिएगो और स्प्रिंग्स रेगिस्तान के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया।


यूएसजीएस ने फिलहाल किसी भी प्रकार की सुनामी की चेतावनी नहीं दी है। अमेरिका में एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरा भूकंप आया है। इससे पहले साउथ कैलिफोर्निया में  5.2 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि अभी तक के दोनों भूकंपों में किसी भी प्रकार के बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।

अन्य देशों में भी भूकंप के झटके

अभी कुछ दिन पहले ही जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। जिसके कारण जापान में सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया था। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। सीरिया में लगभग 5.5 की तीव्रता के भूकंप के झटकों को लोगों ने महसूस किया। इन झटकों के बाद तुर्की और सीरिया के लोगों में दहशत का माहौल है। सभी को पिछले साल आये हुए भयानक भूकंप की याद आ गयी।

तुर्की और सीरिया में आया था विनाशकारी भूकंप

आपको बता दें कि पिछले साल तुर्की और सीरिया के कई इलाकों में 7.5 रिक्टर स्केल से भी तेज और विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप में तुर्की पूरी तरह तबाह हो गया था और इस भयानक भूकंप में पांच हजार से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गयी थी। सोमवार की रात आये भूकंप में कुछ लोगों को मामूली चोट लगने की खबर है। अभी तक किसी भारी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।


इसे भी पढ़ें: 585 km की शानदार रेंज के साथ भारत की पहली Coupe SUV हुई लांच

आखिर क्यों आता है भूकंप

हम सभी ये खबर तो सुनते ही हैं कि आज इस देश में भूकंप आया, कल उस देश में भूकंप आया। परन्तु क्या आप जानते हैं कि आखिर भूकंप आता क्यों है और कभी इसकी तीव्रता कम तो कभी ज्यादा क्यों होती है। आइये भूकंप आने के सही कारणों को जानते हैं –

भूकंप आने का मुख्य कारण

पृथ्वी की मुख्य संरचना में कुल चार परतें हैं। इनको इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट के नाम से जाना जाता है। मैंटल और क्रस्ट के बीच 7 तरह की टेक्टोनिक प्लेट्स घूमती रहती हैं। समय समय पर ये टेक्टोनिक प्लेट धीरे धीरे खिसकती रहती हैं, जिसके कारण हमें कम्पन का अहसास होता है। यहीं प्लेट्स जब बहुत तेजी से एक दूसरे से टकरा जाती हैं तो एक जोर का झटका महसूस होता है। इसी को भूकंप आना कहते हैं। पृथ्वी पर जीवन के लिए इन प्लेट्स का घूमना और टकराना एक सामान्य घटना है।

Earthquake in los angeles and turkey

कैसे पता लगाते हैं तीव्रता का

किसी भी भूकंप की तीव्रता का पता लगाने के लिए एक यंत्र का प्रयोग किया जाता है। इसको सिस्मोग्राफ कहते हैं। सिस्मोग्राफ से रिक्टर स्केल पर 1 से 9 तक की तीव्रता मापी जा सकती है। जब भी भूकंप आता है तो टेक्टॉनिक प्लेट के टकराने से बेहद शक्तिशाली ऊर्जा तरंगें निकलती हैं। इन तरंगों को सिस्मोग्राफ की सहायता से नापा जाता है जिससे भूकंप की तीव्रता और उसके केंद्र बिंदु का पता लग जाता है।

 


इमेज सोर्स: Twitter  & Freepik 

लेटेस्ट पोस्ट: अगर ये खाया तो कभी नहीं होगा माइग्रेन

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होता है माइग्रेन, लक्षण और कारण

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल