TheRapidKhabar

Dubai Flood News in Hindi: पूरा दुबई शहर बारिश में डूबा, जानिए क्या है वजह।

Dubai Flood News in Hindi: पूरा दुबई शहर बारिश में डूबा, जानिए क्या है वजह।

Dubai Flood News

Dubai Flood News: 15 अप्रैल की देर रात से ही दुबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद वहां के हालात भयावह हो गए हैं. दुबई की सड़कें, घर, मॉल और यहां तक ​​कि एयरपोर्ट भी पानी से भर गए हैं. दुबई के अलावा ओमान में भी भारी बारिश कहर बरपा रही है. बारिश की वजह से शहर जलमग्न हो गया है, यातायात पूरी तरह प्रभावित है। भारी बारिश की वजह से कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.

Dubai flood news

सोशल मीडिया पर इस समय दुबई से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं।जो काफी हैरान करने वाली हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश और तूफान की वजह से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भर गया, वहीं घरों को भी भीषण तूफान की वजह से काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश की वजह से कई मेट्रो स्टेशनों पर पानी भर गया है. इसके अलावा दुबई से अबू धाबी, शारजाह और अजमान जाने वाली बस सेवाएं भी रोक दी गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PTC News (@ptc_news)

हालात इतने खराब हो गए हैं कि बड़ा शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल पानी में डूब गया है. यहां कई सेलेब्रिटीज भी फंसे हुए हैं. हाल ही में राहुल वैद्य ने भी खुद के फंसे होने का वीडियो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर दुबई का हाल दिखाया था. दुबई को इस हालत में देखकर हर कोई उसके लिए दुआ कर रहा है। और मदद भी लगातार आ रही है। कई अंतरराष्ट्रीय सेलेब्स के वहां फंसे होने की खबरें आ रही हैं।

Dubai Flood News: जानिए क्या वजह हैं दुबई में होने वाली बारिश की?

Dubai Flood News :अगर दुबई शहर की बात करें तो 30 साल पहले तक यहां सिर्फ धूल उड़ती नजर आती थी, लेकिन अब इस शहर में दुनिया की सबसे बेहतरीन सड़कें और अत्याधुनिक मेट्रो दौड़ती नजर आती हैं। और दुनिया भर के पर्यटक और कारोबारी, जिनकी प्राथमिकता पहले लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क थी, अब दुबई में भी रुकते हैं। लेकिन हाल के दिनों में यह चकाचौंध वाला शहर भीषण बाढ़ और बारिश से जूझ रहा है और गलियां, मोहल्ले और आलीशान टावर सभी बारिश की चपेट में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jawed’s vlog (@k.jawedvlogs)

पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह बारिश अभी जारी रह सकती है। 22 अप्रैल तक बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे रेगिस्तानी इलाके में बाढ़ जैसे हालात पूरी दुनिया के लिए हैरानी की बात है। कुछ लोग इसे कृत्रिम बारिश का नतीजा मान रहे हैं। दुबई जैसे शहर संयुक्त अरब अमीरात का तटीय शहर हैं।

जानिए क्लाउड सीडिंग, कृत्रिम वर्षा क्या है?

Dubai Flood News:प्रचंड गर्मी और सूखे रेगिस्तान वाले शहर में कुदरत की तबाही के बाद मौसम वैज्ञानिक भी हैरान है कई तरह के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं ।दुबई में जबरदस्त बारिश ने लोगों को घुटने पर ला दिया है ।लेकिन ऐसे कहर बरपाने वाले बारिश के पीछे क्लाउड सीडिंग यानी की कृत्रिम बारिश की वजह भी माना जा रहा है कहां जा रहा है की बारिश के तीन दिन पहले आसमान में विमान उड़ाए गए थे।


आशंका ये भी जताई जा रही है कि क्लाउड सीडिंग के दौरान ही कुछ गड़बड़ी हो गई जिसका खामियाजा आज दुबई के लोगों को उठाना पड़ा क्लाउड सीडिंग बारिश करवाने का एक कृत्रिम तरीका है यानी वैज्ञानिक तकनीक के जरिए कुदरत से थोड़ी छेड़छाड़ करके बारिश करवा सकते हैं।

(Dubai Flood News)दुनिया में कम बारिश होने वाले जगहों पर क्लाउड सीडिंग का प्रयोग किए जाते हैं ,दरअसल आसमान में बादलों की तो मौजूदगी रहती है ही लेकिन कहा जाता है कि हर बादल बारिश नहीं करवा सकता इसलिए पहले वैज्ञानिक ऐसे बादलों को चुनते हैं। जिसके जरिए बारिश करवाई जा सके फिर उन बादलों में सिल्वर आयोडाइड और क्लोराइड का इस्तेमाल किया जाता है ।

कुछ जगहों पर केमिकल पहुंचाने के लिए छोटी मिसाइलो और लंबी दूरी की खास तरह की बंदूके भी प्रयोग में लाई जाती है। जबकि कई बार में विमानो के जरिए बादलों में केमिकल पहुंचाई जाती है ।आशंका जताई जा रही है कि दुबई में इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया और माना जा रहा है कि उसका यही प्रयोग उल्टा पड़ गया।

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए बवासीर के लिए कारगर घरेलू उपाय, 15 दिन में मिलेगा पूरा आराम

इसे भी पढ़ें: जानिये भारत में कौन कौन सी Coupe SUVs लॉन्च होने वाली है

इमेज सोर्स: Instagram & unsplash

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल