Drone Attack on Israel PM Netanyahu House: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अब उनके बीच ईरान भी शामिल हो गया है। पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देशों के बीच हो रहे इस युद्ध की वजह से लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। वहीं हजारों लोग मारे गए हैं।
इसी बीच खबर मिल रही है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से मिसाइल अटैक किया गया है। हालांकि प्राप्त खबरों के मुताबिक इस ड्रोन हमले में पीएम सुरक्षित बच गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला सुबह के समय हुआ।
Drone Attack on Israel PM Netanyahu House: इजरायली पीएम के घर पर ड्रोन अटैक, बाल बाल बचे पीएम नेतन्याहू
कब हुआ हमला
इजराइल की सेना के मुताबिक सुबह ही हिजबुल्लाह की तरफ से पीएम नेतन्याहू के घर को निशाना बनाते हुए ड्रोन से एक के बाद एक तीन लगातार हमले किए गए। इस हमले से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास की कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। वहीं पीएम नेतन्याहू इस हमले में बाल बाल बच गए है।
BREAKING NEWS | USA ALERTS Isreali PM Office: HOUSE OF BENJAMIN NETANYAHU HIT IN CAESAREA-HE WAS NOT IN RESIDENCE AT THE TIME – no casualties. 🚨🚨🚨🚨 pic.twitter.com/Yp96rK0Xdh
— MəanL¡LMə♡₩ (@MeanLILMeoW) October 19, 2024
लेबनान से किया गया था लॉन्च
IDF के मुताबिक पीएम आवास को निशाना बनाने वाले इन ड्रोन को लेबनान से लॉन्च किया गया था। इन ड्रोन हमले में ईरान की भूमिका भी हो सकती है। इस। ड्रोन अटैक में कुछ बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पीएम नेतन्याहू नहीं थे अपने आवास में
IDF के अनुसार जब ड्रोन से हमला हुआ, उस समय पीएम और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। घर पर नहीं होने की वजह से पीएम नेतन्याहू इस ड्रोन हमले से बाल बाल बच गए।
यह भी देखें: बिहार में जहरीली शराब का कहर लोगों की मौत से पसरा मातम
एयर डिफेंस सिस्टम हुआ फेल
इजरायली डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक इस ड्रोन हमले को पकड़ने में उनका एयर डिफेंस सिस्टम फेल हुआ है। ऐसा क्यों हुआ, हम इसके कारणों का पता लगा रहे हैं। जल्द ही कारणों का पता चलते ही एयर डिफेंस सिस्टम की कमियों को दूर कर दिया जाएगा।
हालांकि पीएम आवास पर इस तरह से किया गया ड्रोन हमला देश की सुरक्षा पर एक सवाल खड़ा करता है कि इतना मजबूत डिफेंस सिस्टम एक ड्रोन को कैसे डिटेक्ट नहीं कर पाया।
Hezbollah Drone Attack Targets Netanyahu’s Residence, Israeli PM’s Office Issues Statement
.#DroneAttack #IsraelUnderAttack #IsraelIranWar #Israel #Iran #Israel #Netanyahu #WorldWar3 #gaza pic.twitter.com/iGeAZrgRAx— Youth Inner Voice (@youthinnervoice) October 19, 2024
हमास चीफ की मौत के बाद हुआ बड़ा हमला
हिजबुल्लाह ने हमास चीफ सिनवार की इजराइल द्वारा हत्या किए जाने के तीन दिन के अंदर ही पीएम आवास को निशाना बनाते हुए यह बता दिया कि वह सिनवार की मौत का बदला लेकर रहेगा। वहीं इजराइल की आर्मी लगातार लेबनान और बेरुत में घुसकर हमला कर रही है।
Al Jazeera’s Nour Odeh reports on the drone attack that was launched from Lebanon and directly hit the house of Israeli PM Netanyahu in Caesarea. pic.twitter.com/jWKvuKipG0
— Al Jazeera English (@AJEnglish) October 19, 2024
एजेंसियां हुई अलर्ट
पीएम आवास पर हुए इस ड्रोन हमले के बाद से इजरायल की सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। घटना की जांच करने के साथ साथ एयर डिफेंस सिस्टम को भी चेक किया जा रहा है। वहीं पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।
इमेज क्रेडिट: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं बेहद अमीर, नेट वर्थ जानकर हो जायेंगे हैरान
यह भी देखें: सलमान खान को फिर मिली धमकी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।