Donald Trump Wins US Presidential Election 2024: अमेरिका में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति रह चुकी कमला हैरिस को हरा दिया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
Donald Trump Wins US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति, कमला हैरिस को हराया
जीत के लिए मिला जरूरी वोट
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 वोटों के आंकड़े को पार कर लिया। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, देश विदेश से राजनेताओं ने ट्रंप को बधाई संदेश देना शुरू कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने वालों में पीएम मोदी समेत इजरायल में भी जश्न देखने को मिल रहा है।
विरोधी देशों में बढ़ी चिंता
Donald Trump Wins US Presidential Election 2024: पिछली बात जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने कई देशों के खिलाफ कड़े कदम उठाए थे। इससे इन देशों में आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है। ट्रंप ने जिन देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे, इनमें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान, बांग्लादेश के अलावा चीन भी शामिल है।
चीन के खिलाफ छेड़ा था ट्रेड वार
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में चीन के खिलाफ ट्रेड वॉर करके चीन की आर्थिक स्थिति को काफी हद तक कमजोर किया था। ऐसे में इस बार भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ के बाद कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं। इसका व्यापक असर पूरी दुनिया में देखने को मिल सकता है।
आतंक के खिलाफ रहे हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने आतंक को बढ़ावा देने वाले कई देशों को आतंकवाद को बंद करने का स्पष्ट संदेश अपने कैंपेन के दौरान भी दिया था। ट्रंप आने वाले दिनों में आतंकवाद के खिलाफ भी कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं। (Donald Trump Wins US Presidential Election 2024)
View this post on Instagram
मिडिल ईस्ट में खत्म हो सकता है युद्ध
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट में इजरायल और गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। ट्रंप हमेशा से डेवलेपमेंट को बढ़ावा देते रहे हैं। (Donald Trump Wins US Presidential Election 2024)
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैंपेन के दौरान भी कई बार यह बात दोहराई थी कि किस तरह से जो बाइडेन की सरकार कई देशों को युद्ध में धकेल रही है और विभिन्न देशों को हथियारों की सप्लाई कर रही है। इसकी जगह पर विश्व में विकास करने की जरूरत है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भी युद्ध के समाप्त होने की आशा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी यूक्रेन से युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। इस स्थिति में डोनाल्ड ट्रंप की जीत युद्ध को समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि रूस की तरफ से अमेरिका में ट्रंप को कोई बधाई संदेश नहीं भेजा गया है। रूस और अमेरिका एक दूसरे के विरोधी रहे हैं।
यूक्रेन और ईरान की बढ़ सकती है मुश्किलें
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत से आने वाले दिनों में यूक्रेन और ईरान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक तरफ जहां यूक्रेन अमेरिका और नाटो देशों की मदद से रूस से युद्ध लड़ रहा है तो वहीं ईरान इजरायल के खिलाफ युद्ध लड़ने को तैयार है।
दोनों ही स्थितियों में ट्रंप यूक्रेन को सैन्य मदद कम या बंद करवा सकते हैं तो वहीं ईरान के खिलाफ इजरायल की मदद भी कर सकते हैं। अब यह आने वाला समय ही बताएगा कि डोनाल्ड ट्रंप किस तरह से पूरी दुनिया में चल रहे कई देशों के बीच युद्ध को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
View this post on Instagram
काफी रईस भी हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बिजनेस को दुनिया के कई देशों में फैलाया हुआ है। सोर्सेज की मानें तो ट्रंप का कारोबार रियल एस्टेट के अलावा मीडिया और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी फैला है। भारत में भी ट्रंप ने निवेश कर रखा है।
विभिन्न सूत्रों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति वर्तमान में लगभग 2 अरब डॉलर की बताई जा रही है। अब राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी संपत्ति के बढ़ना तय है। इसी के चलते स्टॉक मार्केट में भी आज तेजी देखने को मिली।
इमेज क्रेडिट: Twitter
भारत की सबसे लोकप्रिय सेडान अब नए अवतार में लांच होने को तैयार
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।