TheRapidKhabar

Donald Trump Rally Attack: डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग, कान से निकला खून

Donald Trump Rally Attack: डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग, कान से निकला खून

Donald Trump Rally Attack

Donald Trump Rally Attack: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान प्रचार और रैलियों का कार्यक्रम जोरों से चल रहा है। इसी बीच अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक बड़ा हादसा हो गया। इस रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गयी।

Donald trump rally attack

Donald Trump Rally Attack: डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग

कब हुआ हमला

रिपब्लिकन पार्टी के लिए चुनाव रैली को संबोधित कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर यह जानलेवा हमला शनिवार शाम लगभग 6 और 7 बजे के बीच (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह के 4 बजे के आस पास) हुआ। डोनाल्ड ट्रम्प मंच पर बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी।


कुछ देर के बाद ट्रम्प को अपने कान पर हाथ रखते हुए देख कर सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ट्रम्प को कवर करने पहुंच गए। गोली चलने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प नीचे झुक गए थे। जब एजेंट्स उन्हें उठा रहे थे तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आ रहा था। इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को वहां से सुरक्षित कार में बैठाकर हॉस्पिटल की ओर चले गए। (Donald Trump Rally Attack)

Donald trump rally attack

सीक्रेट एजेंट्स ने हमलावर को मार गिराया

ट्रम्प के ऊपर हमला करने वाले एक हमलावर को एजेंट्स ने मार गिराया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रम्प के ऊपर 3 से 4 राउंड गोलीबारी की गयी थी। एजेंट्स ने तत्काल कार्यवाई करते हुए बिल्डिंग से हमला करने वाले शूटर कुमार गिराया है। यह शूटर कौन था, इसकी जांच एजेंसियो द्वारा की जा रही है।

राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रम्प से की बात

Donald Trump Rally Attack: इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हॉस्पिटल में फ़ोन पर डोनाल्ड ट्रम्प से बात की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जांच एजेंसियां मामले की पूरी छानबीन कर रही हैं।

ट्रम्प ने एजेंट्स का किया धन्यवाद

TruthSocial पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने सीक्रेट एजेंट्स को तुरंत एक्शन लेने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने रैली में मारे गए एक व्यक्ति के परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया की गोली दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। उस समय बहुत खून बह रहा था, तभी एजेंट्स ने उनको कवर करके तुरंत एक्शन लिया।

एलन मस्क ने भी जताया दुःख

एलन मस्क ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

पीएम मोदी ने की घटना की कड़ी निंदा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। (Donald Trump Rally Attack)


इमेज सोर्स: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट: Nissan X-Trail जल्द होगी भारत में लांच, जानिये कौन कौन से नए फीचर्स होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें: क्यों चर्चा में हैं आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर, जानें पूरा मामला

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल