Doda Terrorist Encounter News: जम्मू में पिछले कुछ हफ्तों से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। लगातार हमलों के बीच सेना ने जब व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो आज एक बड़ी सफलता मिली है।
सूत्रों के मुताबिक सेना के जवानों ने काफी देर की जवाबी गोलीबारी के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना को जम्मू के डोडा में बड़ी सफलता मिली है।
Doda Terrorist Encounter News: जम्मू में सेना को मिली सफलता, 4 आतंकवादियों को मार गिराया
कहां छिपे थे आतंकी
पिछले कुछ हफ्तों से सेना और आतंकियों के बीच रुक रुक कर गोलीबारी हो रही थी। जिसके बाद दिल्ली में सेना के प्रमुख, रक्षा मंत्री और एनएसए अजीत डोभाल ने आपात बैठक करके इन आतंकियों के खात्मे के लिए एक सही प्लान बनाया। इसके बाद जम्मू के विभिन्न जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इन स्थानों पर आतंकियों के छुपे होने के इनपुट मिल रहे थे।
Indian forces recover one M4 carbine and three rucksacks from the encounter site in Shivgarh Dhar, Doda district. #Doda #Encounter #DodaEncounter #JammuKashmir #Terrorist #IndianArmy #Doda pic.twitter.com/yxZ6vnZDdD
— Chirag Paswan ( Yuva Bihari ) Satire (@imchiragpaswan) August 14, 2024
सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन जम्मू के डोडा, अनंतनाग और किश्तवाड़ जैसे पहाड़ी इलाकों में चलाया। आज डोडा में सेना के जवानों को आतंकी सोते हुए मिले। पहले जवानों ने उनको चारों तरफ से घेर लिया जिससे वे बच कर ना जा पाए। इसी बीच जवानों की आहट मिलते ही आतंकी जंगलों की तरफ भागने लगे। लेकिन सुरक्षाबलों के द्वारा चारों तरफ से घिरा होने के कारण वे गोलियां चलाने लगे। सेना की तरफ से जवाबी कार्यवाही में 4 आतंकी मार गिराए गए।
भारी मात्रा में मिला गोला – बारूद
मारे गए आतंकियों के पास से काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। जंगलों में भागने के चक्कर में आतंकी इन हथियारों को अपने साथ नहीं ले जा पाए। सुरक्षाबलों ने हथियार और बम आदि को अपने कब्जे में ले लिया है। कुछ आतंकियों के भाग जाने के कारण अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इस गोलीबारी के दौरान सेना के एक कैप्टन भी शहीद हो गए।
A major victory for Indian armed forces.
4 Pakistani terrorists neutralized in Doda.#dodaencounter#Dodapic.twitter.com/LZpOviVfI3 pic.twitter.com/f9iY31prf9— The Chemical Engineer (@Chemical103232) August 14, 2024
एक कैप्टन भी शहीद
आतंकियों और सेना के जवानों के बीच कई घंटों चली गोलीबारी में सेना की Quick Reaction Team का नेतृत्व कर रहे कैप्टन दीपक शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक कैप्टन दीपक सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।
Capt Deepak attained VEERGATI while fighting for the nation.
4 terrorists also gunned down in #encounter. #श्रद्धांजलि अर्पित to my brother…. pic.twitter.com/NLsCS028WJ— Shadow Soldier🇮🇳 (@AzaadAnil) August 14, 2024
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले कैप्टन को उनके साथी हॉकी का बेहतरीन खिलाड़ी बताते रहे हैं। साथियों के अनुसार दीपक को खेलों में हॉकी बहुत पसंद था और वे हॉकी को सबसे अच्छा खेलते थे। कैप्टन दीपक के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके देहरादून स्थित परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। 25 साल के कैप्टन दीपक के पार्थिव शरीर को देहरादून लाने की तैयारी की जा रही है।
सेना सहित पूरे देश को कैप्टन दीपक पर गर्व
मुठभेड़ में कैप्टन दीपक के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तत्काल सेना के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। सेना के व्हाइट नाइट कोर और अन्य अधिकारियो ने कैप्टन दीपक की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम कैप्टन दीपक की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। जल्द ही सभी आतंकियों का खात्मा होगा। ऐसी मुश्किल घड़ी में सेना इनके परिवार के साथ है।
All Ranks of #WhiteKnightCorps salute the supreme #sacrifice of #Braveheart Capt Deepak Singh who succumbed to his injuries.#WhiteKnightCorps offers deepest condolences and stands firm with the bereaved family in this hour of grief.@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/kc6SIczb3S
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) August 14, 2024
वहीं कैप्टन दीपक के शहीद होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि शहीद कैप्टन दीपक को कोटिशः नमन। इस दुःख की परिस्थिति में सरकार उनके परिवार के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना है कि कैप्टन दीपक के परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन।
माँ भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा… pic.twitter.com/ENoLkAOPxW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2024
सेना के अधिकारियों के मुताबिक सभी आतंकवादियों के पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। अभी भी सेना के सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: तेलुगू मूवी कंगुवा का ट्रेलर हुआ रिलीज़
इसे भी पढ़ें: अगर ये खाया तो कभी नहीं होगा माइग्रेन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।