ट्रेंडिंग
Doda Terrorist Encounter News: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू में सेना को मिली सफलता, 4 आतंकवादियों को मार गिराया
Doda Terrorist Encounter News: जम्मू में पिछले कुछ हफ्तों से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। लगातार हमलों के बीच सेना ने जब व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो आज एक बड़ी सफलता मिली है।
सूत्रों के मुताबिक सेना के जवानों ने काफी देर की जवाबी गोलीबारी के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना को जम्मू के डोडा में बड़ी सफलता मिली है।
Doda Terrorist Encounter News: जम्मू में सेना को मिली सफलता, 4 आतंकवादियों को मार गिराया
कहां छिपे थे आतंकी
पिछले कुछ हफ्तों से सेना और आतंकियों के बीच रुक रुक कर गोलीबारी हो रही थी। जिसके बाद दिल्ली में सेना के प्रमुख, रक्षा मंत्री और एनएसए अजीत डोभाल ने आपात बैठक करके इन आतंकियों के खात्मे के लिए एक सही प्लान बनाया। इसके बाद जम्मू के विभिन्न जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इन स्थानों पर आतंकियों के छुपे होने के इनपुट मिल रहे थे।
Indian forces recover one M4 carbine and three rucksacks from the encounter site in Shivgarh Dhar, Doda district. #Doda #Encounter #DodaEncounter #JammuKashmir #Terrorist #IndianArmy #Doda pic.twitter.com/yxZ6vnZDdD
— Chirag Paswan ( Yuva Bihari ) Satire (@imchiragpaswan) August 14, 2024
सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन जम्मू के डोडा, अनंतनाग और किश्तवाड़ जैसे पहाड़ी इलाकों में चलाया। आज डोडा में सेना के जवानों को आतंकी सोते हुए मिले। पहले जवानों ने उनको चारों तरफ से घेर लिया जिससे वे बच कर ना जा पाए। इसी बीच जवानों की आहट मिलते ही आतंकी जंगलों की तरफ भागने लगे। लेकिन सुरक्षाबलों के द्वारा चारों तरफ से घिरा होने के कारण वे गोलियां चलाने लगे। सेना की तरफ से जवाबी कार्यवाही में 4 आतंकी मार गिराए गए।
भारी मात्रा में मिला गोला – बारूद
मारे गए आतंकियों के पास से काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। जंगलों में भागने के चक्कर में आतंकी इन हथियारों को अपने साथ नहीं ले जा पाए। सुरक्षाबलों ने हथियार और बम आदि को अपने कब्जे में ले लिया है। कुछ आतंकियों के भाग जाने के कारण अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इस गोलीबारी के दौरान सेना के एक कैप्टन भी शहीद हो गए।
A major victory for Indian armed forces.
4 Pakistani terrorists neutralized in Doda.#dodaencounter#Dodapic.twitter.com/LZpOviVfI3 pic.twitter.com/f9iY31prf9— The Chemical Engineer (@Chemical103232) August 14, 2024
एक कैप्टन भी शहीद
आतंकियों और सेना के जवानों के बीच कई घंटों चली गोलीबारी में सेना की Quick Reaction Team का नेतृत्व कर रहे कैप्टन दीपक शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक कैप्टन दीपक सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।
Capt Deepak attained VEERGATI while fighting for the nation.
4 terrorists also gunned down in #encounter. #श्रद्धांजलि अर्पित to my brother…. pic.twitter.com/NLsCS028WJ— Shadow Soldier🇮🇳 (@AzaadAnil) August 14, 2024
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले कैप्टन को उनके साथी हॉकी का बेहतरीन खिलाड़ी बताते रहे हैं। साथियों के अनुसार दीपक को खेलों में हॉकी बहुत पसंद था और वे हॉकी को सबसे अच्छा खेलते थे। कैप्टन दीपक के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके देहरादून स्थित परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। 25 साल के कैप्टन दीपक के पार्थिव शरीर को देहरादून लाने की तैयारी की जा रही है।
सेना सहित पूरे देश को कैप्टन दीपक पर गर्व
मुठभेड़ में कैप्टन दीपक के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तत्काल सेना के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। सेना के व्हाइट नाइट कोर और अन्य अधिकारियो ने कैप्टन दीपक की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम कैप्टन दीपक की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। जल्द ही सभी आतंकियों का खात्मा होगा। ऐसी मुश्किल घड़ी में सेना इनके परिवार के साथ है।
All Ranks of #WhiteKnightCorps salute the supreme #sacrifice of #Braveheart Capt Deepak Singh who succumbed to his injuries.#WhiteKnightCorps offers deepest condolences and stands firm with the bereaved family in this hour of grief.@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/kc6SIczb3S
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) August 14, 2024
वहीं कैप्टन दीपक के शहीद होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि शहीद कैप्टन दीपक को कोटिशः नमन। इस दुःख की परिस्थिति में सरकार उनके परिवार के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना है कि कैप्टन दीपक के परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन।
माँ भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा… pic.twitter.com/ENoLkAOPxW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2024
सेना के अधिकारियों के मुताबिक सभी आतंकवादियों के पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। अभी भी सेना के सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: तेलुगू मूवी कंगुवा का ट्रेलर हुआ रिलीज़
इसे भी पढ़ें: अगर ये खाया तो कभी नहीं होगा माइग्रेन
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Akshay Kumar Eye Accident News: हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय कुमार हुए घायल।
Akshay Kumar Eye Accident News : बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार को लगी गंभीर चोट हाउसफुल 5 के सेट पर एक्शन करते वक्त हुआ बड़ा हादसा स्टंट करते वक्त आंख में चोट लग गयी है। अब पट्टी बांधकर घर पर रेस्ट कर रहे हैं अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार के लिए किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। एक्टर खुद अपने आप में परफेक्शन का जीता जागता एग्जांपल है ।अक्षय की एक्टिंग लुक्स पर्सनालिटी और तो और डैशिंग अंदाज फैंस के सर चढ़कर बोलता है। लेकिन अब राउडी राठौर के इस जरा सी लापरवाही पड़ रही है उन्हीं पर भारी एक चूक से आ गई है बेड रेस्ट की नौबत।
Akshay Kumar Eye Accident News: जानें पूरा मामला
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार के साथ ये हादसा हाउसफुल 5 की सेट पर हुआ है। बताया जा रहा है एक स्टंट सीन करते वक्त उड़ती हुई एक चीज उनकी आंख में जा लगी जिससे उनकी आंख में चोट लग गई है।
इसके बाद सेट पर तुरंत आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। जिन्होंने अक्षय की आंख का ट्रीटमेंट किया ।फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।चोट के वजह से अक्षय के आंख पर पट्टी बांधनी पड़ी। वही अक्षय फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।
जाने हाउसफुल 5 मूवी के बारे में।
New #Housefull5 content
The set and costumes look lavish.#AkshayKumar #JacquelineFernandez #RiteishDeshmukh pic.twitter.com/PK6jPJOUsL— Yelhsa Andrea Thermopolis 🔮 (@JacquelineChr1s) November 27, 2024
बता दे हाउस फुल एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे ,जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाकिरे दोबारा से देखने को मिलेंगे पिछले लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे अक्षय कुमार को हाउसफुल 5 से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय हाउसफुल 5 के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में थिएटर में रिलीज होगी।
कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्में।
एक्टर अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रामसेतु का अक्षय कुमार की ये फिल्म कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फ्लॉप रही थी फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ की कमाई की थी।
amidst high security when khiladi touched the fan’s hand then see the fan’s reaction🥺❤#AkshayKumar pic.twitter.com/2xv7JnHkf1
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) December 13, 2024
तो इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 175 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन जब यह फ्रेंड थिएटर मे रिलीज हुई तो दर्शकों को निराश किया फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ का ही कलेक्शन पूरा किया था।
तो वही फिल्म सेल्फी, बच्चन पांडे, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई ऐसे कई फ्लॉप फिल्में अक्षय के नाम रहे हैं।
Image: Twitter
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
ट्रेंडिंग
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: पुष्पा 2 के एक्टर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कसा पुलिस ने शिकंजा, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: हैदराबाद टास्क फोर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ के लिए वो चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर गए ये खबर मिलते ही देशभर में आलू अर्जुन के फैंस के बीच सनसनी दौड़ गई।
हैदराबाद पुलिस ने ये गिरफ्तारी पुष्पा टू द रूल रिलीज के 1 दिन पहले यानी 4 दिसंबर को हुई स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़ी पुछताछ के लिए की है।
संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन अपने दोस्त और पुष्पा 2 के म्यूजिक कंपोजर डीएसपी के साथ बिना किसी अनाउंसमेंट के रात 9:30 बजे स्क्रीनिंग पर पहुंच गए थे। अल्लू अर्जुन के अनअनाउंस थियेटर पर पहुंचने पर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत भी हो गई थी।
साथ ही उसका बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया था। इस मामले में थिएटर के मालिकों के साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी और बताया गया कि उनकी लापरवाही बेइंतजामी के चलते ये भगदड़ और उसमें एक महिला की मौत हुई।
Actor Allu Arjun Arrested In Hyderabad: अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज करने के लिए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की।
कोर्ट में अल्लू अर्जुन ने इस FIR को खारिज़ करने की याचिका भी दाखिल की। वही साउथ सुपरस्टार ने कहा है कि वो पहले भी अपने फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान आते रहे हैं। लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई उन्होंने थिएटर मैनेजमेंट और एसीपी को अपने थिएटर आने की जानकारी दी थी।
उनके मुताबिक उन्होंने कोई लापरवाही नहीं की। इससे पहले 7 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना पर अपना दुख जताया था और फैमिली को 25 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया था।
हालांकि अल्लू अर्जुन के इस कदम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया कि वो पैसे देकर मामले को शांत करना चाहते हैं। हैदराबाद में हुई फिल्म की पहली सक्सेस मीट पर भी अल्लू अर्जुन ने इस हादसे को लेकर अपनी तकलीफ जाहिर की थी।
कब हुई गिरफ्तारी।
#BREAKING:#AlluArjun arrested in Sandhya theatre stampede case.. #Pushpa2 #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/b1zPJoIGrO
— im.pratheesh (@KettavaN6474) December 13, 2024
12 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने दिल्ली जाकर पुष्पा के 1000 करोड़ के कलेक्शन का जश्न मनाया और बीती देर रात वो वापस हैदराबाद पहुंचे। आज सुबह हैदराबाद पुलिस उन्हें अरेस्ट करके चिकड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई जिसके जूरिडिक्शन में ये हादसा हुआ था।
अरेस्ट के वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को समझाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी नजर आ रहे हैं।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे
FIR में अल्लू अर्जुन पर लगे चार्जेस में से सेक्शन 105 में से जो पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए लगाया जाता है जो की एक गैर जमानत ऑफेंस है।
भारत न्याय संहिता के सेक्शन 118 एक जो भी पब्लिक ऑर्डर और सेफ्टी को डिस्टर्ब करने के लिए और बी BNS सेक्शन 3 और 5 जिसमें पब्लिक सेफ्टी और बिहेवियर नॉर्म्स को वायलेंट करने के चार्ज है।
हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची थी भगदड़, जाने पूरा मामला।
दरअसल ये बात है 4 दिसंबर की उस रात की जिसे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।जगह थी हैदराबाद का संध्या थियेटर जब पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान उस वक्त भगदड़ मच गई थी। जब खुद अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने पहुंच गए अल्लू अर्जुन के आने की खबर सुनके फैंस पागल हो गए।
1002 CRORES 🔥
RULING BOX OFFICE RECORDS 💥💥💥#PUSHPA2HitsFastest1000Cr#Pushpa2 #Pushpa2TheRule#WildFirePushpa pic.twitter.com/mle0fgurPD
— Pushpa (@PushpaMovie) December 11, 2024
टिकट न मिल पाने का दुख जिन लोगों को था उन्होंने सोचा कि अल्लू अर्जुन का एक बार दीदार हो जाए फिल्म तो बाद में देख लेंगे लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई।
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसा माहौल बन गया। बेकाबू भीड़ में धक्का मुक्की होने लगी कई लोग दबने लगे कई घायल हुए और देखते ही देखते संध्या थियेटर में पुष्पा 2 का प्रीमियम एक त्रासदी में बदल गया इसी दौरान रेवती नाम की महिला जो अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आई थी भीड़ में दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई।
आनन फानन में पुलिस ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संध्या थिएटर के भगदड़ में रेवती का मासूम बेटा भी बुरी तरह से घायल हो गया था।
दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी!!
इमेज सोर्स: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर