Doda Terror Attack Continues: जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच पिछले महीने से ही मुठभेड़ जारी है। इसमें आतंकियों को कम और सेना को ज्यादा नुकसान हुआ है। इन मुठभेड़ों में सेना के कई जवानों को शहीद होना पड़ा है।
वहीं आतंकी सुरक्षाबलों की टीम पर अचानक से हमला करके घने जंगलों और गुफाओं में छिप जा रहे हैं। इससे सेना के जवान उन्हें पकड़ नहीं पा रहे हैं। सोमवार को ही सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद से जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Doda Terror Attack Continues: जम्मू–कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
आतंकी घात लगाकर कर रहे है हमला
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी छुप कर हमला कर रहे हैं। हमला करने के बाद वे घने जंगलों और गुफाओं में छिप रहे हैं जिससे उन्हें पकड़ पाना सेना के जवानों के लिए मुश्किल हो जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी ज्यादा तेजी से सक्रिय हुए हैं।
डोडा में फिर गोलीबारी शुरू
Doda Terror Attack Continues: कुछ दिन पहले ही सेना के जवानों के शहीद होने पर आतंकी कुछ समय के लिए शांत थे परन्तु कल से ही डोडा के कास्तीगढ़ में उन्होंने सुरक्षाबलों पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी है। इस गोलीबारी में 2 जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। वहीं सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक रुक कर गोलीबारी भी हो रही है। जवानों ने डोडा के कुछ प्रमुख इलाकों को घेर रखा है। इन्हीं जगहों पर आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है।
Two Indian Army soldiers injured in gunfight erupted between security forces and terrorists at around 2 am in Jaddan Batta forest village of Kastigarh area of #Doda pic.twitter.com/Z0c1vHYjxl
— Organiser Weekly (@eOrganiser) July 18, 2024
आतंकियों के पास चीन के कम्यूनिकेशन सिस्टम
सेना को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी चीन में बने हुए कुछ लेटेस्ट गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें एक कम्युनिकेशन सिस्टम का भी खुलासा हुआ है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक सिस्टम से आतंकियों के बीच होने वाली बातचीत एकदम एन्क्रिप्टहो हो जा रही है और सेना के इंटेलिजेंस सिस्टम उनके सिग्नलों को पकड़ नहीं पा रहे हैं।
चीन दे रहा है लेटेस्ट टेक्निक
सेना के ऑफिसियल का मानना है कि आतंकियों को लेटेस्ट उपकरण पाकिस्तानी सेना द्वारा दिए जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना को ऐसे लेटेस्ट टेक्निक वाले उपकरण चीन दे रहा है। ये भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है। आने वाले समय में ये परेशानी का कारण बन सकते हैं। (Doda Terror Attack Continues)
#Bravery 🇮🇳 #Encounter
No Fan of #IndianArmy will pass without liking this tweet! 💔#TerroristAttacks #Doda #JammuKashmir#TerroristAttack#Encounter जवान शहीद “जम्मू कश्मीर #TerroristAttack pic.twitter.com/naYJxoXSG5— Shakiv Ansari (@Shakivansari5) July 16, 2024
सोमवार को हुए थे 4 जवान शहीद
वहीं सोमवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई भयंकर मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया था, परन्तु इलाज के दौरान ही सभी पांचो जवानों की मृत्यु हो गयी थी। इन जवानों में एक कैप्टन समेत 3 जवान थे।
पिछले कुछ सालों से सेना को आतंकीयों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए सरकार से खुली छूट मिली हुई है। इसी के कारण जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इधर बीच सेना के जवानों ने घाटी में थोड़ी ढील दे रखी थी जिसके कारण इस तरह की आतंकी घटनाएँ सामने आने लगी।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: धार भोजशाला में मिले मंदिर होने के सबूत, एएसआई की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
इसे भी पढ़ें: गोवा में घूमने के लिए 10 सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।