Doda Cloudburst News- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही तेज बारिश के बाद स्थिति बेहद खराब है। वहां कई स्थानों पर बादल फटने के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं। अब जम्मू में भी मूसलाधार बारिश के बाद डोडा में बादल फटने से भयंकर बाढ़ आ गई। इससे जिले में कई मकान ध्वस्त हो गए।
Doda Cloudburst News- बादल फटने से डोडा में भारी तबाही, वैष्णो देवी मार्ग सहित कई रास्ते हुए बंद
प्रशासन आया हरकत में
जम्मू के डोडा में अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा घरों के ध्वस्त होने की खबर है। इस बीच जम्मू में तैनात सेना के साथ साथ प्रशासन भी राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए हरकत में आ गया है।
बादल फटने के बाद आई भीषण बाढ़ के बीच फंसे नागरिकों को सकुशल बचाने में सेना और NDRF के जवान जुटे हुए हैं।
रोक दी गई है वैष्णो देवी यात्रा
J&K | Heavy rain over the past 24 hours has triggered severe flooding in Jammu. A cloudburst in Doda has damaged several residential areas, and rescue operations are currently underway.
Times Now’s Amit shares more details with @PriyaBahal22 pic.twitter.com/pq3pVPZ7Lj
— TIMES NOW (@TimesNow) August 26, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक जम्मू के डोडा में बादल फटने से किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं मिली है। बादल फटने के बाद जम्मू के कई इलाकों में हाईवे को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कटरा में वैष्णो देवी की यात्रा को भी फिलहाल अस्थाई तौर से रोक दिया गया है।
स्कूलों में है छुट्टी
जम्मू में लगातार तेज बारिश के बाद बादल फटने की घटना से नागरिकों में डर का माहौल है। प्रशासन ने जम्मू के प्रभावित इलाकों में स्कूलों में छुट्टी कर दी है। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। सभी नागरिकों से यह अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें।
डोडा में भयानक है मंजर
डोडा में बादल फटने से भीषण तबाही#JammuKashmir #WeatherUpdate #Doda #Cloudburst #JammuDodaCloudburst #FlashFlood2025 #HeavyRain #newsnationtv #NewsUpdates | @irohitr pic.twitter.com/DFSMbSjbsB
— News Nation (@NewsNationTV) August 26, 2025
जम्मू के डोडा जिले में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार पठानकोट से लेकर जम्मू को जोड़ने वाले कई पुल बंद कर दिए गए हैं। वहीं NH 244 पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इस पर आवागमन पूरी तरह से ठप है।
कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
जम्मू में बहने वाली कई नदियों का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा था। अब बादल फटने के बाद आई बाढ़ के बाद यह खतरे के निशान को पार कर गया है।
VIDEO | Doda cloudburst: Heavy rainfall has triggered flash floods in Doda district, leading to three deaths and widespread damage. Floodwaters have submerged residential areas. A cloudburst was reported in Charu Nallah, Bhalessa.
Authorities are on high alert for rescue… pic.twitter.com/WDhy4cb4aD— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
इन नदियों में कठुआ में बहने वाली तराना नदी, मग्गर नदी के साथ ही रावी नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जम्मू की प्रसिद्ध नदी तवी उधमपुर जिले में खतरे के निशान से 20 फुट ऊपर बह रही है। चेनाब का पानी भी खतरे के निशान के पास ही है।
आईएमडी का रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू के कई जिलों के अलावा हिमाचल, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए अगले 2–3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक जम्मू के सांबा, कठुआ, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ में बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की आशंका है।
सीएम सहित मंत्री रखे हुए हैं नजर
डोडा में अचानक बादल फटने के बाद से जम्मू के सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि
डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बातचीत करके हालात की जानकारी ली गई है। डोडा में बादल फटने के बाद से आई बाढ़ से अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन हम स्थिति पर नजर रखे हैं और राहत और बचाव कार्य की समीक्षा कर रहे हैं।
The situation is many parts of Jammu province is quite serious. I’ll be taking the next available flight from Srinagar to Jammu to personally monitor the developing situation. In the mean time instructions have been issued to place additional funds at the disposal of the DCs to… https://t.co/vOfGXAEb8e
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 26, 2025
सीएम उमर अब्दुल्ला भी लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा और बिजली, पानी के साथ अन्य जरूरतों को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
कब है गणेश चतुर्थी, जानें तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।