Divya Bharti Death Reason: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने काफी कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई एक के बाद एक हिट फिल्में देकर बड़ी और स्थापित हीरोइन को चुनौती दी 3 साल में 20 फिल्में कर शोहरत कमाई शादी की और सिर्फ 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
आज हम बात कर रहे हैं हर दिल अजीज अदाकारा दिव्या भारती की 1990 के दशक में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और मासूम चेहरे के दम पर दिव्या भारती ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। कम उम्र होने के कारण उन्हें बॉलीवुड की गुड़िया भी कहा जाता था।
Divya Bharti Death Reason: जानिए कैसा रहा दिव्या भारती का जीवन।
25 फरवरी 1974 को दिव्या भारती का जन्म मुंबई में ओम प्रकाश भारती के घर में हुआ था उनके पिता बीमा अधिकारी थे और उनके माता जी का नाम मीता भारती था। उनका एक छोटा भाई कुणाल और एक छोटी बहन पूनम भी है ।दिव्या को पढ़ाई बिल्कुल भी पसंद नहीं था।
इसलिए 9वी क्लास तक की पढ़ाई की उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मानेकजी कॉपर हाई स्कूल में की थी। वही पढ़ाई न पसंद होने के वजह से दिव्या भारती ने 14 साल की उम्र से पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग शुरू कर दी थी दिव्या भारती ने।
जानिए दिव्या भारती के संघर्ष भरे करियर के बारे में।
बताया जाता है कि दिव्या भारती के करियर शुरुआत होने से पहले ही उनको कई झटके लगे दिव्या भारती को फिल्म ‘राधा का संगम’,आतंक
ही आतंक ‘प्रेम और सौदागर’ जैसे फिल्मों के लिए साइन तो किया गया लेकिन बाद में उनको अलग-अलग कारण बताकर बाहर निकाल दिया गया।
आपको बता दे की 1988 में रिलीज होने वाली मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘गुनाहों का देवता’ में दिव्या भारती को लिया गया था। लेकिन आखिरी समय में फिल्म में उनके किरदार को बिल्कुल ही खत्म कर दिया गया.
इसके बाद दूसरा धोखा उन्हें तब मिला जब गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने दिव्या भारती को फिल्म ‘राधा का संगम’ में ऑफर दिया। और इस फिल्म के लिए दिव्या भारती को अभिनय और नृत्य की पूरी शिक्षा भी दी गई लेकिन कुछ अनबन के वजह से आखरी में निर्देशक ने जूही चावला को फिल्म में ले लिया था।
फिल्मों से बाहर निकल जाने के बाद भी दिव्या भारती ने हिम्मत नहीं हारी और वह मेहनत करती रहे और फिर 1990 में रिलीज हुई उनकी पहली तेलुगू फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ यह फिल्म सुपरहिट रही और दिव्या को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार बना दिया तब राजीव राय ने अपनी फिल्म ‘विश्वात्मा’ में सनी देओल के अपोजिट कास्ट किया।इस फिल्म का “सात समुंदर गाना” आज भी लोकप्रिय हैं।
उसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘शोला और शबनम’ में दिव्या ने गोविंदा के साथ काम किया ‘शोला और शबनम’ उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने दिव्या के करियर में मानो कामयाबी के पहिए लगा दिए। इसी साल दिव्या ने कई फिल्में की जिनमें से फिल्म दीवाना,जान से प्यारा, दिल आशना है, बलवान, दिल ही तो है ,गीत और दुश्मन जमाना शामिल था।
दिव्या भारती की शादी कब और कैसे हुई ?
फिल्म ‘शोला और शबनम’ के शूटिंग के दौरान गोविंदा ने दिव्या को साजिद नडियावाला से मिलवाया था। फिर देखते ही देखते साजिद रोजाना सेट पर आने लगे और इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
साजिद के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद दिव्या अपने नाम दूसरे कोस्टार से लिंक किए जाने के बाद बेहद परेशान हो जाते थे इन सभी अफवाहों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए वह शादी करना चाहती थी।
पर साजिद को डर था की शादी से दिव्या के कैरियर पर बुरा असर पड़ेगा पर दिव्या को वो समझा नहीं पाए और उनकी जिद के आगे झुक गए और दिव्या की 18 साल होते ही दोनों ने चुपके से शादी कर ली।
(Divya Bharti Death Reason) कैसे हुई दिव्या भारती की मौत।
दिव्या भारती ने बहुत ही कम उम्र में बहुत कम समय में अपनी मेहनत और लगन से वह सब हासिल कर लिया था। जिसे पाने में लोगों की पूरी उम्र गुजर जाती है। दिव्या ने अपनी जो जिंदगी बनाई उसे जीने के लिए वह खुद जिंदा ही नहीं रही और अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने चाहने वाले को कई सवालों के साथ उन्हें निराशा छोड़ गई।
कहा जाता है कि 5 अप्रैल 1993 को दिव्या चेन्नई से शूटिंग कर मुंबई के वर्सोवा में स्थित अपने घर लौटी थी ।उन्हें हैदराबाद जाना था पर पैर की चोट की वजह से शूटिंग टाल दी गई थी। फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला अपने पति श्याम लुल्ला के साथ दिव्या के घर पहुंचे थे। जहां वो दिव्या के अगली फिल्म ड्रेस उन्हें सिलेक्ट करवाने आई थी तीनों लिविंग रूम में बैठकर बातें कर रहे थे।
और बताया जाता है कि इसी दौरान वह ड्रिंक भी कर रहे थे। उस समय इन तीनों के अलावा दिव्या की नौकरानी अमृता भी मौजूद थी। उसी वक्त दिव्या भारती अपने कमरे के खिड़की की तरफ गईऔर वहीं से बातें करने लगी दिव्या के लिविंग रूम में कोई बालकनी नहीं थी लेकिन इकलौती ऐसी खिड़की थी जिसमें कोई ग्रिल नहीं लगी थी। ये खिड़की पूरी तरह से खुली हुई थी इसके नीचे पार्किंग की जगह थी।
बताया जाता है कि दिव्या भारती जब खिड़की के ऊपर बैठने के लिए आगे बढ़ी तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और दिव्या सीधा जमीन पर जाकर गिरी पांचवें मंजिल से गिरने के कारण दिव्या पूरी तरह से खून से लथपथ हो गई थी। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। लेकिन खून ज्यादा बह जाने के के वजह से काफी देर हो गई थी और वहीं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दिव्या ने अपनी आखिरी सांस ली दिव्या भारती की मौत (Divya Bharti Death Reason) की खबर ने इंडस्ट्री से लेकर उनके प्रशंसक तक सबको हिलाकर रख दिया था ।
दिव्या के अचानक मौत (Divya Bharti Death Reason) के पीछे कई तरह की चर्चा आए हुए कुछ लोगों ने इसे आत्महत्या तो किसी ने हत्या का करार दिया। तो किसी ने दिव्या भारती के ही पति पर आरोप लगाए इसी तरह कई सालों तक जांच करने के बाद भी जब पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो 1998 में केस को बंद कर दिया। हालांकि आज तक उनकी मौत का पता नहीं चला कि उनकी मौत हत्या थी या आत्महत्या थी या कोई साजिश थे या महज़ एक दुर्घटना।
लेटेस्ट पोस्ट: शेयर मार्केट में महंगे स्टॉक को खरीदने के कुछ प्रमुख कारण
इसे भी देखें: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाटा से भी ज्यादा हुई महिंद्रा कंपनी की वैल्यूएशन
Image Source: Pintrest & Wallpapers Cave
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।