Dibrugarh Express Derails in Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के पास एक भयंकर रेल हादसा हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पिछले कुछ दिनो में यह दूसरा ट्रेन एक्सीडेंट है।
Dibrugarh Express Derails in Gonda: गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे
कब हुआ एक्सीडेंट
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट के मुताबिक ट्रेन हादसा दोपहर 3 बजे के लगभग हुआ। उस समय डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की तरफ आ रही थी। गोंडा और मनकापुर के बीच में ही लोको पायलट को एक तेज धमाके की आवाज़ सुनाई दी। जब तक लोको पायलट कुछ समझ पाता, उससे पहले ही ट्रेन के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ऊत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे । ज्यादातर एसी कोचेज है, कुछ लोगो के घायल होने की सूचना है । #DibrugarhExpress #Gonda #TrainAccident pic.twitter.com/OEN7MeDhRc
— Monu kumar (@ganga_wasi) July 18, 2024
अधिकतर एसी वाले डिब्बे ही पटरी से उतरे हैं। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर – उधर भागने लगे। इसके कारण कई यात्रियों घायल होने की भी खबर मिल रही है।
राहत और बचाव कार्य शुरू
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटनास्थल पर मेडिकल वैन के साथ डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गई है। रेलवे की इमरजेंसी एक्सीडेंट वैन भी मौके पर पहुंच गई है।
12 Coaches of Dibrugarh Express Derails In UP’s Gonda, 4 Dead | Two teams of the National Disaster Response Force (@NDRFHQ) along with three teams of SDRF have been deployed to carry out rescue operations.#trainaccident #dibrugarhexpress #ChandigarhDibrugarhExpress #NDRF… pic.twitter.com/MIio5pVs7E
— Republic (@republic) July 18, 2024
योगी ने दिया बचाव अभियान तेज करने का निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, उन्होंने सभी अधिकारियों को राहत बचाव अभियान तेज करने और घायलों के तत्काल उपचार करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2024
चार लोगों की मौत
इस हादसे में समाचार लिखे जाने तक चार लोगों की मौत होने की खबर है। हादसे वाली जगह पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरियों से उतरे हुए नजर आ रहे हैं। कई एसी कोच के शीशे टूटे हुए भी दिखाई दिए।
गोंडा में हुए रेल हादसे के बाद यूपी Tak के संवाददाता ने मौके पर मौजूद एक शख्स से बातचीत की। उन्होंने जो कुछ बताया वो हैरान कर देने वाला था, ढ़ाई बजे के करीब हुए हादसे में बोगियां जैसे ही पलटी, उस वक्त खौफनाक मंजर था। सुनिए वहां मौजूद शख्स ने क्या कुछ बताया।#Gonda #TrainAccident… pic.twitter.com/ZjDNbX8329
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 18, 2024
घायलों को गोंडा-मनकापुर भेजा गया
गोंडा और मनकापुर के बीच हुए इस हादसे के कारण सभी घायलों को एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियों से गोंडा और मनकापुर के अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया है। गोंडा के सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सांसद ने कहा हैं कि सभी के लिए सड़क मार्ग पर बस का इंतजाम किया जा चुका है।
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोण्डा के मोतीगंज में हुई दुर्घटनाग्रस्त। 5 डिब्बे पटरी से उतरे।
मौके पर पहुंची @dmgonda2 नेहा शर्मा ने लिया राहत एवं बचाव कार्य का जायजा।#gonda #trainaccident #railways pic.twitter.com/IM1fuWbiWh— GONDA POST (@gondapost) July 18, 2024
सभी यात्रियों को गोंडा/ मनकापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है। उधर गोरखपुर में भी स्पेशल राहत और बचाव ट्रेन को तैयार रखा गया है जिससे किसी भी वक्त जरुरत पड़ने पर लोगों को सकुशल इनके घरों तक पहुंचाया जा सके।
10 से ज्यादा ट्रेनों के रूट में बदलाव
गोंडा-मनकापुर के बीच हुए ट्रेन हादसे की वजह से गोरखपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाली लगभग 10 से ज्यादा ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर गोरखपुर से एक ट्रेन रवाना की गई है, जो यात्रियों को गोंडा से डिब्रूगढ़ लेकर जाएगी। इस ट्रेन में पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों के अलावा घायलों की देखभाल के लिए मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है।
भारतीय रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप इन नम्बरों को IRCTC की वेबसाइट और भारतीय रेलवे के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर देख सकते हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: जम्मू–कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
इसे भी पढ़ें: जीने के लिए बेहद जरूरी ये सबक सीखें अंबानी परिवार से
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।