Dev Uthani Ekadashi 2024 Date: सभी व्रतों में एकादशी का व्रत सर्वश्रेष्ठ और पुण्यदायी माना जाता है। मान्यता है की एकादशी का व्रत मोक्ष के द्वार खोलता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं। इसे देवउठान ,देवोत्थान या प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं।
ऐसी मान्यता है कि चार महीने की योग निद्रा के बाद भगवान विष्णु आज के दिन जगते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और कुछ जगह पर तुलसी विवाह भी किया जाता है।
Dev Uthani Ekadashi 2024 Date: देवउठनी एकादशी शुभ मुहूर्त 2024
- देवउठनी एकादशी व्रत तिथि-12 नवंबर दिन मंगलवार।
- एकादशी तिथि प्रारंभ-11 नवंबर शाम 6:46 मिनट।
- एकादशी तिथि समाप्त -12 नवंबर शाम 4:04 मिनट ।
- एकादशी पारण-13 नवंबर सुबह 6: 42 मिनट से सुबह 8: 51मिनट तक।
- द्वादशी तिथि समाप्त-दोपहर 1: 01 मिनट।
देवउठनी एकादशी 2024 पूजा विधि।
देवउठनी एकादशी 2024 के दिन प्रातः स्नान के बाद व्रत का संकल्प करें। और घर के आंगन में गन्ने का मंडप बनाएं और मंडप के बीच में चौक बनाएं।चौक के बीच में भगवान विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित कर उनके चरण चिन्ह बनाएं।
अब पूजा में गन्ना ,सिंघाड़ा तथा फल ,फूल व मिठाई तुलसी पत्र भगवान विष्णु को समर्पित करें। प्रतिमा के सामने घी का एक दीपक जलाकर विधिवत पूजा कर उन्हें शंख, घंटा और कीर्तन की ध्वनि से जागने का आह्वाहन करें। इसके बाद तुलसी के पौधे को लाल चुन्नी ओढ़ाकर सुहाग की सामग्री अर्पित करें।
अब श्री गणेश जी सहित सभी देवी देवताओं का आह्वाहन कर श्री शालिग्राम जी का विधिवत पूजन कर उन्हें हाथ में लेकर तुलसी जी की सात परिक्रमा कराएं।इसके बाद आरती कर व्रत कथा सुने और भगवान के चरणों का स्पर्श कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए एकादशी पूजा व तुलसी विवाह संपन्न करें।
देवउठनी एकादशी 2024 दान
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा और व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है ही साथ ही इस दिन कुछ चीज़ें दान करना बेहद कल्याणकारी माना गया है। देवउठनी एकादशी के दिन व्रत और दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।
अगर आप एकादशी का व्रत नहीं कर पा रहे हैं ।तो भी दान जरूर करें ।इस दिन अन्न का दान सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। देवउठनी एकादशी के दिन धान, गेहूं, मक्का, बाजरा ,उड़द, गुड़ का दान करना शुभ होता है ।इसके अलावा इस दिन पीले कपड़ों का भी दान किया जाता है।
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने किया दर्शकों का खूब मनोरंजन
Image: Unsplash
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।