Deoghar Kanwar Bus Accident: झारखंड के देवघर (Deoghar) ज़िले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर से लदा ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब बस में सवार सभी यात्री बासुकीनाथ धाम से पूजा कर वापस लौट रहे थे।
Deoghar Kanwar Bus Accident: हादसा कब और कहां हुआ?
यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे Deoghar जिले के झमुनिया जंगल के पास मोहानपुर थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में शामिल बस बिहार के भागलपुर जिले से आई थी और सभी यात्री सावन माह के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।
VIDEO | Jharkhand: At least five Kanwariyas were killed and several injured in a road accident in Deoghar on Tuesday, a police officer said.
The incident took place when a bus carrying Kanwariyas collided with a vehicle transporting gas cylinders near Jamuniya forest under… pic.twitter.com/VZ28GC6qwH
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
प्राथमिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार बस और सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। बस में लगभग 32 यात्री सवार थे।
मौत और घायल यात्रियों की स्थिति
-
स्थानीय प्रशासन ने 9 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
-
वहीं, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
-
लगभग 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेस्क्यू और चिकित्सा सहायता
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को Deoghar सदर अस्पताल और मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
राजनेताओं और सरकार की प्रतिक्रिया
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया:
झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2025
”
-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के अन्य मंत्रियों ने भी हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
प्रशासन ने उठाए राहत कदम
-
जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
-
झारखंड सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और परिवहन विभाग को वाहन फिटनेस और ड्राइवर की निगरानी प्रणाली को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।
-
घायलों के इलाज में कोई कोताही न हो, इसके लिए अस्पतालों को सतर्क किया गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य में मदद की। चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर के बाद कुछ यात्रियों की चीखें सुनाई दीं और तुरंत सहायता पहुंचाना संभव नहीं था क्योंकि इलाके में सड़क संकरी और अंधेरे में थी।
#WATCH | Deoghar, Jharkhand: On the Deoghar accident, DC Naman Priyesh Lakra says, “…Preliminary investigation suggests that the driver was local, and all the devotees were from Bihar and other states. It appears initially that the bus collided with a truck loaded with… pic.twitter.com/owuxcai1bU
— ANI (@ANI) July 29, 2025
सावन मास के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिरों की यात्रा करते हैं। श्रद्धा और आस्था से भरी धार्मिक यात्राएं कभी-कभी ख़तरनाक भी हो सकती हैं अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम न हों। तेज रफ्तार और असावधानी से एक ही पल में कई परिवार उजड़ सकते हैं। प्रशासन और सरकार की ज़िम्मेदारी है कि यात्रा मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और हर साल होने वाले कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को और भी सुदृढ़ किया जाए।
इमेज सोर्स: X
पहलगाम हमले के आतंकी मुठभेड़ में हुए ढेर, सेना ने चलाया ऑपरेशन महादेव
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।