The Rapid Khabar

Delhi Revises Fuel Ban- CAQM ने दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के लिए तेल के नियमों में किया बदलाव

Delhi Revises Fuel Ban- CAQM ने दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के लिए तेल के नियमों में किया बदलाव

Delhi Revises Fuel Ban

Delhi Revises Fuel Ban- दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के लिए सरकार ने एक बड़ा फेरबदल किया है। नए नियम के अनुसार अब 31 अक्टूबर तक एंड ऑफ लाइफ गाड़ियों को तेल मिलेगा। CAQM ने मीटिंग में यह अहम फैसला लेते हुए जानकारी दी।

Delhi Revises Fuel Ban- दिल्ली में अभी मिलेंगे पुराने वाहनों में पेट्रोल और डीजल, नया नियम लागू

NCR के लिए भी बदला नियम

Delhi revises fuel ban

दिल्ली सरकार ने यह भी बताया है कि इस नए नियम के अंतर्गत पुरानी गाड़ियों के लिए छूट दी गई है। 1 जुलाई से लागू हुए नए नियम के अनुसार 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को तेल ना देने का नियम लागू किया गया था।

इससे दिल्ली सहित NCR में गाड़ी मालिकों के बीच काफी हाहाकार मच गया। कई लोगों ने तो अपनी गाड़ियां ही बेच दीं। हालांकि अब सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए EoL (End of Life) व्हीकल के दायरे में आने वाली गाड़ियों को 31 अक्टूबर तक पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराने की बात कही है।

CAQM की मीटिंग में लिया गया फैसला

दिल्ली सहित NCR में प्रदूषण की जांच करने वाली इस संस्था ने लोगों की कई आपत्तियों के बाद मीटिंग में यह फैसला लिया। आपको बता दें कि इस संबंध में दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने भी सीएम रेखा गुप्ता को लेटर लिखा था और नए नियम पर विचार करने को कहा था।

कई पार्टियों ने लगाया था आरोप

दिल्ली की बीजेपी सरकार के इस नए नियम के खिलाफ कांग्रेस सहित आप (आम आदमी पार्टी) ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन पार्टी के प्रवक्ताओं के मुताबिक सरकार के इस नियम से मिडिल क्लास पर सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

No fuel for old vehicles

10 से 15 साल पुराने वाहनों को सीधे बिना जांच के बंद करने का फैसला उचित नहीं है। आज भी दिल्ली NCR में कई ऐसे वाहन देखने को मिल जायेंगे जो 10 साल से पुराने हैं लेकिन दिखने में एकदम नए लगते हैं। इसके अलावा वो पॉल्यूशन भी नहीं फैलाते। इसलिए दिल्ली सरकार को इन नियमों पर पुर्नविचार करना चाहिए।

कहां लागू होगा नया नियम

CAQM और दिल्ली सरकार के मुताबिक 31 अक्टूबर तक पेट्रोल और डीजल मिलने का नियम दिल्ली के अलावा इसके आस पास के क्षेत्रों में लागू होगा। इनमें गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के अलावा सोनीपत के इलाके शामिल होंगे। हालांकि 1 नवंबर से सभी क्षेत्रों में तेल नहीं मिलेगा।

No fuel for old vehicles

सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि 1 नवंबर के बाद इन 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों का क्या किया जायेगा। इन्हें स्क्रैप में डाला जाएगा या अन्य प्रदेशों में ट्रांसफर किया जायेगा, इसके बारे में कोई ब्योरा प्राप्त नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली सरकार और CAQM आने वाले कुछ दिनों में इसका भी कोई उपाय निकालेंगे।


इमेज सोर्स: Twitter

9 जुलाई को भारत बंद का ऐलान, कई सेवाओं पर पड़ेगा असर

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To