Delhi Pollution Lockdown Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Pollution Lockdown) लगाने के असार बताये हैं। दिल्ली के कई इलाकों में हर तरफ केवल धुंध ही धुंध छाया हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में भयानक प्रदूषण के चलते दिल्ली की हवा इस कदर खराब हो चुकी है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेने में कठिनाई जैसी स्थिति होने लगी है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई बड़े इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP 4 की पाबंदियां लगाई है जिसके तहत ट्रकों की एंट्री पर रोक, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री, 9वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम, निर्माण कार्य पर अस्थाई रोक, इत्यादि जैसे प्रदूषण रोकथाम के उपाय किए गए हैं।इन तमाम उपायों के अलावा सड़कों पर गाड़ियों के लिए odd- even फॉर्मूले पर भी काम किया जा सकता है।
Delhi Pollution Lockdown Latest News: दिल्ली वासियों के लिए भारी पड़ रहा प्रदूषण का कहर।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते (Delhi Pollution Lockdown) दिल्ली के लोगों को बहुत से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो रही हैं। कई डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली की हवा में सांस लेने वाले लोगों को 50 सिगरेट के सेवन जितना नुकसान पहुंचा रहा है। सूखी खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां लेकर बहुत से लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
Delhi isn’t just breathing air—it’s chain-smoking 40 cigarettes a day! 🚬
Air pollution has become the nation’s most unwanted addiction.#AirPollution #pollutioncontrol pic.twitter.com/fYVBQkHvs8
— Chintan Chheda (@chintanchheda) November 18, 2024
इन परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि सुबह के समय टहलने या वॉकिंग करने वाले लोग घर के बाहर बिल्कुल भी न निकलें और अगर किसी परिस्थिति में बाहर निकलना पड़े तो N95 मास्क का प्रयोग करें। इतना ही नहीं बच्चों और बुजुर्गों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।
15 से ज्यादा जगहों पर AQI लेवल 500 के पार।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कई सारे उपाय करने के बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार की कोई भी स्थिति नहीं हो रही है।
इतना ही नहीं आपको बता दें दिल्ली का प्रदूषण स्तर इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली के 15 से ज्यादा इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है।
It’s not the Bhopal of 1984,
It’s not the Chernobyl of 1986,
It’s the Gurgaon of 2024 !!
It’s India’s capital New Delhi.#DelhiNCR #DelhiAirCrisis #DelhiAirPollution #Delhi #Panjab pic.twitter.com/ollVtWfVq7 pic.twitter.com/E0ikyExNCI
— Mahendra Singh (@mahendra_123_) November 18, 2024
आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को सख्त नियम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 12वीं तक के स्कूलों की पढ़ाई को पूरी तरह से ऑनलाइन चलाने के निर्देश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं।
दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है और लोगों की सांसों पर खतरा मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में खतरा और भी बढ़ सकता है।
Image: Twitter
जानें मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त और कथा
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।