Delhi NCR Rain News- पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच आज दिल्ली एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। तेज धूप और गर्मी के बीच शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदल गया, जिसके कारण दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश हुई।
Delhi NCR Rain News– तेज हवा और बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना
गर्मी से मिली राहत
तेज हवा और बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि अभी भी IMD ने दिल्ली NCR में बारिश और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
चल सकती है तेज हवाएं
Delhi Weather : दिल्ली में अचानक मौसम का बदला मिजाज, तेंज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश#Delhi #WeatherNews #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/Ms4U0Qr8RH
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) May 16, 2025
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आस पास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसका असर आम नागरिकों के साथ हवाई सेवाओं पर भी पड़ सकता है। आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों 16 मई से 22 मई तक दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी और बारिश होने की पूरी संभावना है।
दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना
बारिश के बाद दिल्लीवासियों ने जहां राहत की सांस ली, तो मौसम भी एकदम सुहाना हो गया। तेज आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिल गई है।
कई राज्यों में है बारिश का अलर्ट
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 16, 2025
IMD ने 13 मई को ही बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी कर दी थी। इसमें दिल्ली एनसीआर के साथ साथ उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के अलर्ट के अनुसार मानसून और भयंकर गर्मी के कारण पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
Rain brings relief from heat in Delhi.#delhirains #delhirain #rain pic.twitter.com/KlXYGSpGfs
— sharmaji (@nitrotoluene) May 16, 2025
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान बदले मौसम और बारिश के बाद IGI Airport ने सभी यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी यात्रियों को बताया गया है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान तेज आंधी और खराब मौसम की वजह से फ्लाइटों पर असर पड़ सकता है।
इस दौरान यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी यात्री एयरपोर्ट अथॉरिटी से फ्लाइट के बारे में अपडेट लेते रहें।
खुले में घूमने पर मनाही
मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाएं चली और भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली
देखिए साकेत इलाके का ये वीडियो#Delhi #DelhiRain #WeatherUpdate #DelhiNCR pic.twitter.com/EwUMg6mfOI
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) May 16, 2025
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों में लोगों को अनावश्यक खुले में घूमने से मना किया है। धूल भरी आंधी और बारिश के कारण जर्जर पेड़ और बिजली के खंभे गिर सकते हैं। इसलिए अनावश्यक सड़कों पर ना घूमें।
इमेज सोर्स: Twitter
भारत सरकार ने रद्द किया सेलेबी एविएशन का लाइसेंस
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।