Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश से पूरे क्षेत्र का नजारा बदल गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इससे पहले लंबे समय से दिल्लीवासी उमस और गर्मी से जूझ रहे थे, लेकिन अब बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहाना हो गया है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले कुछ घंटों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके चलते सड़क यातायात और हवाई यात्रा प्रभावित हो सकती है।
Delhi NCR Rain Alert: बारिश से दिल्लीवासियों को राहत
सितंबर महीना राजधानी के लिए काफी गर्म रहा था। पिछले दो सालों में यह सबसे गर्म सितंबर साबित हुआ था। लोगों को दिन और रात में लगातार उमस और लू का सामना करना पड़ा।
लेकिन सोमवार को हुई बारिश ने पूरे NCR क्षेत्र में राहत का माहौल बना दिया। दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के कारण तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली।
Rain lashes parts of Delhi-NCR, streets inundated pic.twitter.com/hkLaCf1Ia2
— NDTV (@ndtv) September 30, 2025
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे NCR क्षेत्रों में भी तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
एयरलाइंस ने यात्रियों को जारी की एडवाइजरी
बारिश का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि हवाई यात्रा पर भी देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी की सूचना मिली है।
इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है। साथ ही यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की भी अपील की गई है।
यातायात पर असर
भारी बारिश के चलते दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया है। आईटीओ, मथुरा रोड, धौला कुआं, गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और नोएडा लिंक रोड जैसी जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
Just 15 minutes of rain and our lane is flooded knee deep. It will take hours to clear now. No drainage no prper road, the residents of South City 1 are suffering. @MunCorpGurugram @DC_Gurugram @OfficialGMDA @cmohry @DEEPAKKAHUJA pic.twitter.com/KpdZf2m4q6
— Monica (@MonicaDubey) September 30, 2025
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अलर्ट जारी करते हुए वैकल्पिक मार्ग अपनाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
दुर्गा अष्टमी पर मौसम ने बढ़ाई रौनक
बारिश का यह दौर नवरात्रि के उत्सवों के बीच आया है। सोमवार को दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था और इस मौके पर बारिश ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया। मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालु भीगी फुहारों का आनंद लेते हुए नजर आए।
अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और सुबह-शाम ठंड का एहसास भी बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार की बरसात से प्रदूषण का स्तर भी कुछ हद तक कम होगा।
क्या है ऑरेंज अलर्ट का मतलब
मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि भारी बारिश की संभावना है और इसके चलते जीवन पर असर पड़ सकता है। इसमें लोगों को सतर्क रहने, जलभराव वाली जगहों से बचने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है।
दुर्गा पूजा के बीच दिल्ली में भारी बारिश, भीग गए पंडाल#DelhiRains | #Navratri | @DeoSikta | @manogyaloiwal pic.twitter.com/KTxEGTp1ws
— NDTV India (@ndtvindia) September 30, 2025
दिल्ली-एनसीआर में आई इस झमाझम बारिश ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर यातायात और उड़ानों में बाधा भी खड़ी की है। मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
इमेज सोर्स: Twitter
दशहरा और नवरात्रि का गहरा संबंध, साधना से विजय तक की आध्यात्मिक यात्रा
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।