Delhi NCR Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में 14 अगस्त 2025 की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिसने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी है, वहीं जलभराव, ट्रैफिक जाम और हादसों ने मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी दिल्ली को छोड़कर पूरे Delhi NCR के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Delhi NCR Heavy Rain: सड़कों पर पानी-पानी और ट्रैफिक जाम
नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में Heavy Rain के बाद सड़कों पर पानी भर गया। द्वारका, आउटर रिंग रोड, सबरतो पार्क, गुरुग्राम के सोहना रोड और साइबर सिटी में ट्रैफिक धीमी रफ्तार से चला, जिससे ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई अंडरपास और चौराहों पर पानी भरने से ट्रैफिक पुलिस को वैकल्पिक मार्ग तय करने पड़े।
कालकाजी में दर्दनाक हादसा – एक की मौत, दो घायल
भारी बारिश के बीच दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। बी-ब्लॉक के पास एक पुराना पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक महिला और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
In a major relief for the residents, heavy rainfall lashed Delhi-NCR on Thursday evening making the weather pleasant. However, the rains caused traffic snarls across various places in the national capital.
Since the morning, the Delhi NCR was covered with a cloudy. By evening,… pic.twitter.com/ImSTC4ZmhA
— The Daily Jagran (@TheDailyJagran) August 14, 2025
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने राजधानी में पुराने और कमजोर पेड़ों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उड़ानों और सेवाओं पर असर
Heavy Rain का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों से यात्रा से पहले अपने फ्लाइट स्टेटस की जांच करने की अपील की है। वहीं, बस और ऑटो जैसी लोकल ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी धीमी पड़ गई हैं।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी और कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव, यातायात प्रभावित। धौला कुआं-गुरुग्राम रोड के दृश्य।
Delhi-NCR l Delhi Rain l Waterlogging pic.twitter.com/Ky7qwa0zmV
— Kya Bolti Delhi (@KyaBoltiDelhi) August 14, 2025
17 अगस्त तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है, जिससे स्वतंत्रता दिवस के दिन भी मौसम में बादलों का असर देखने को मिल सकता है।
Delhi Radar shows intense rain bands over Delhi-NCR.
Light to moderate rainfall recorded in most parts of the Delhi.
Thunderstorm and lightning with heavy rain likely over Delhi in next 2-3 hours.#imd #WeatherUpdate #mausam #Rainfall #DelhiRains #DelhiWeather #Monsoon #StaySafe… pic.twitter.com/XC9TfwBTsg— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 14, 2025
गर्मी से राहत, पर परेशानियां जारी
बारिश ने उमस और गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन जलभराव, ट्रैफिक जाम और हादसों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में पंपिंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए टीमें तैनात कर दी हैं और लोगों से अपील की है कि वे जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें।
Images: Twitter
कृष्ण जन्माष्टमी पर जानें श्रीकृष्ण की सीख, दही हांडी की कथा, मंत्र और पूजा सजावट के टिप्स
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।