ट्रेंडिंग
Delhi IAS Coaching Accident News: दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा, यूपीएससी के 3 स्टूडेंट्स की मौत
Delhi IAS Coaching Accident News: सिविल की परीक्षा पास करके आईएएस या पीसीएस अधिकारी बनने का सपना पूरे भारत में लाखों स्टूडेंट देखते हैं। इसी सपने को दिल्ली के राजेन्द्र नगर की एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने भी देखा था, परन्तु बारिश, सरकार और इंस्टिट्यूट की लापरवाही ने इन विद्यार्थियों के सपने को चकनाचूर कर दिया।
कल यानि शनिवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण राजेंद्र नगर के RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहाँ तैयारी करने वाले 3 स्टूडेंट्स की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
Delhi IAS Coaching Accident News: दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा
जानें पूरा मामला
दिल्ली के राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले बहुत से इंस्टिट्यूट हैं। इन्हीं में से एक रॉव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया था।
इसके बाद कोचिंग के पास ही मौजूद एक सीवर पाइप के रास्ते और सड़क से ओवरफ्लो कर रहे पानी से बेसमेंट में तेजी से पानी भर गया। वहां मौजूद छात्रों के मुताबिक बारिश के 2 से 3 मिनट के अंदर ही बेसमेंट में करीब 10 फुट तक पानी भर गया।
The MCD, Delhi government, and Central government are all pointing fingers at each other, but none are taking responsibility for Delhi’s dire condition.
It’s time for accountability and action, not excuses.#RajenderNagar #UPSCaspirants pic.twitter.com/5nMsiYfA47
— Desh Ka Verdict (@DeshKaVerdict) July 28, 2024
Delhi IAS Coaching Accident News: कोचिंग द्वारा बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई थी और उसी लाइब्रेरी में उस समय लगभग 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। बेसमेंट में अचानक से पानी भरने से स्टूडेंट को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। हालाँकि कोचिंग के स्टाफ और अन्य छात्रों के द्वारा बाहर से रस्सी बेसमेंट में फेंकी गयी। परन्तु पानी इतना गन्दा था कि उसमें छात्रों को रस्सी ठीक से दिखाई नहीं दी। इस वजह से छात्रों को बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर पहुंची MCD और NDRF की टीमें
इस बीच जैसे ही बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और सभी स्टूडेंट्स को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया। बेसमेंट में से स्टूडेंट्स को निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी समस्या हुई क्योकि बेसमेंट में काफी अंधेरा था।
TRAGEDY STRIKES DELHI!
3 IAS coaching students found dead in flooded basement in #RajendraNagar , while another student dies of electrocution in #patelnagar . Slow response from authorities raises questions on accountability and public safety. #Delhi pic.twitter.com/MfIQ8l8yBU
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) July 28, 2024
ऐसे में NDRF के गोताखोरों ने अंदर घुसकर स्टूडेंट को खोजना शुरू किया और कुछ ही देर बाद दो छात्राओं और एक छात्र की डेड बॉडी को लेकर बाहर आ गए। बाहर आने के तुरंत बाद सभी छात्रों को हॉस्पिटल भेज दिया गया। वहां पर डॉक्टरों ने तीन स्टूडेंट्स को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची बांसुरी स्वराज और स्वाति मालीवाल
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज घटनास्थल पर पहुंच गयी। उन्होंने इस घटना के लिए दिल्ली सरकार के साथ साथ एमसीडी को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नालों की समय से सफाई ना होने के कारण ही यहाँ सड़क पर पानी भरा, जिसके बाद ये घटना हो गयी। अगर सरकार समय से सभी नालों की सफाई करवा देती तो यह हादसा नहीं होता।
“इस मृत्यु की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है…”
◆ ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा#RajendraNagar | Old Rajendra Nagar | @BansuriSwaraj pic.twitter.com/Epa8izRm8P
— News24 (@news24tvchannel) July 28, 2024
Delhi IAS Coaching Accident News: वहीं आप सांसद स्वाति मालीवाल ने मौके पर पहुंच कर कहा कि 12 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। अभी तक छात्रों के बीच दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री या MCD का कोई सीनियर अधिकारी नहीं आया है। इससे छात्रों में गुस्सा है। इस घटना के खिलाफ FIR होनी चाहिए और घटना की जांच होनी चाहिए।
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: “I met with the families of two girl students who lost their lives. They are crying and only demanding strict actions against those who are involved in this. It’s shameful that no (AAP) Minister and (Delhi) Mayor have come here yet to meet… pic.twitter.com/Xs0ztYceOS
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
छात्रों का गुस्सा बढ़ा
अपने 3 साथियों की मृत्यु के बाद रॉव कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट का गुस्सा बढ़ गया है। वे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट के खिलाफ जांच करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का मानना है कि कोचिंग वाले सभी मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं और अधिक एडमिशन के कारण सही सुविधाएं नहीं दे रहे हैं।
FLASH: Angry students protest after 3 #UPSCaspirants die in a flooded coaching center basement in Old Rajendra Nagar, Delhi.
Videos: @Kalagraphe88134 #Delhi #NDRF #RajendraNagar #DelhiPolice #UPSCaspirants pic.twitter.com/GsVJRg9sbf— The New Indian (@TheNewIndian_in) July 28, 2024
समाचार लिखे जाने तक NDRF की टीम ने सभी छात्रों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया है। बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।
मीडिया सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स
इसे भी पढ़ें: गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर जारी, 40 से ज्यादा मौतों की खबर
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Happy Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व क्यों कहा जाता है ,जाने इस दिन पतंग क्यों उड़ाई जाती हैं।
Happy Makar Sankranti 2025: जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसे राशि परिवर्तन कहा जाता है। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है लेकिन ग्रहण के राजा सूर्य धनु राशि से निकलकर जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
तो इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। लेकिन कई जगहों पर इसे खिचड़ी पर्व भी कहा जाता है इसके पीछे की धार्मिक मान्यता क्या है आइए जानते हैं।
Happy Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व क्यों कहा जाता है?
मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जो सूर्य के मकर राशि में प्रवेश और उत्तरायण होने का प्रतीक है। इस दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। पर्व पर स्नान, दान, और खिचड़ी का विशेष महत्व है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनिदेव के घर जाते हैं, जिसे पिता-पुत्र के मिलन का प्रतीक माना जाता है। खिचड़ी में उपयोग होने वाली सामग्री का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व है, जैसे उड़द की दाल शनिदेव से, चावल चंद्रमा से, हल्दी गुरु से, और घी सूर्य से जुड़ा है।
भारत में यह त्योहार विभिन्न नामों और रूपों में मनाया जाता है, जैसे उत्तर भारत में खिचड़ी पर्व, दक्षिण में पोंगल, और असम में बिहू। तिल, गुड़, खिचड़ी और वस्त्रों का दान पुण्यकारी माना जाता है। मकर संक्रांति न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और सकारात्मकता का संदेश भी देती है।
मकर संक्रांति पर क्यों है पतंग उड़ाने की परंपरा?
धार्मिक मान्यता की बात की जाए तो इसके पीछे एक पौराणिक कथा है, जिसके अनुसार मकर संक्रांति के दिन भगवान राम ने आकाश में पतंग उड़ाई थी यही कारण है कि इस दिन मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाई जाती है इससे अलग ये भी कहा जाता है कि भगवान राम द्वारा उड़ाए गए पतंग इंद्रलोक चले गए थे। ऐसे में इस दिन पतंग उड़ाने की प्रथा शुरू हो गई थी।
वहीं अगर वैज्ञानिक मान्यताओं की बात की जाए तो मकर संक्रांति के दिन यदि पतंग उड़ाई जाए तो इससे व्यक्ति को सूर्य से शक्ति प्राप्त होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में सूर्य की रोशनी सेहत के लिए उपयोगी होती है इससे पतंग उड़ाते वक्त न केवल दिमाग का इस्तेमाल होता है बल्कि व्यक्ति शरीर और हाथ का भी इस्तेमाल करता है। ऐसे में व्यायाम हो जाता है ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
Image: Freepik
Makar Sankranti 2025 Muhurat: कब हैं मकर संक्रांति?
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
ट्रेंडिंग
Makar Sankranti 2025 Muhurat: कब हैं मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी जानें शुभ मुहूर्त के बारे में
Makar Sankranti 2025 Muhurat: मकर संक्रांति के पर्व के साथ ही नए साल के पर्वों की शुरुवात होती हैं। मकर संक्रांति उस दिन मनाई जाती है जिस दिन सूर्य धनराशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं इसलिए इसे उत्तरायण भी कहा जाता है।
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान, सूर्य देव के उपासना ,दान, जप तप का विशेष महत्व होता है। हर साल संक्रांति अलग वाहन पर सवार होकर आती है।जिसका विशेष महत्व होता है आईए जानते हैं इस साल मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी संक्रांति का वाहन ,रंग, दिशा, वर्जित कार्य और किन चीजों का दान करना शुभ है।
Makar Sankranti 2025 Muhurat: कब हैं मकर संक्रांति?
मकर संक्रांति 2025- 14 जनवरी दिन मंगलवार
मकर संक्रांति पुण्य काल का समय-14 जनवरी सुबह 9:03 से शाम 5:46 तक।
मकर संक्रांति महा पुण्य काल का समय- 14 जनवरी सुबह 9:03 से सुबह 10:48 बजे तक।
मकर संक्रांति रंग, वाहन ,दिशा- इस वर्ष 2025 में मकर संक्रांति का वाहन बाघ और उपवाहन अश्व यानी घोड़ा है। इस साल मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव घोड़े पर सवार होकर आ रहे हैं साथ ही दिशा है उत्तर पश्चिम ।
मकर संक्रांति 2025 क्या दान करें?
मकर संक्रांति के दिन काली उड़द की दाल की खिचड़ी का दान करना चाहिए इससे भाग्य में वृद्धि होती है साथ ही शनि देव भी प्रसन्न होते हैं ज्योतिषी अनुसार इस दिन गुड़ गर्म वस्त्र काले तिल और चावल का दान बेहद शुभ होता है।
मकर संक्रांति 2025 पूजा विधि
मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तिल मिले जल से स्नान करें और सूर्य देव को जल का अर्घ्य देकर ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। इस दिन सूर्य पूजा के बाद तिल, उड़द, दाल, चावल, गुड़ ,वस्त्र व धन आदि का दान करना चाहिए।
मकर संक्रांति के दिन भगवान को तिल व खिचड़ी का भोग लगाना शुभ होता है। शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन पानी में काला तिल और गंगाजल मिलाकर स्नान करने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं।
मकर संक्रांति 2025 वर्जित कार्य
- मकर संक्रांति के दिन लोगों को कुछ कार्य नहीं करने चाहिए इस दिन पेड़ की कटाई छटाई करने से बचना चाहिए।
- मकर संक्रांति के दिन बिना नहाए भोजन नहीं करना चाहिए।
- इस दिन प्याज लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस दिन घर आए किसी जरूरतमंद को खाली न लौटाएं
Image: Freepik
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।
ट्रेंडिंग
China New Virus HMPV Outbreak: चीन में फ़ैल रहा नया वायरस HMPV, लोगों में डर के बीच भारत ने तेज की निगरानी
China New Virus HMPV Outbreak: नए साल के मौके पर जहां अमेरिका में कार विस्फोट की खबरें मिली। वहीं अब चीन से एक डराने वाली खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो तेजी से वायरल होते हैं जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि चीन में कोविड जैसी ही एक दूसरी बीमारी महामारी का रूप ले रही है। इससे वहां के लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
China New Virus HMPV Outbreak: चीन में फ़ैल रहा नया वायरस HMPV
तेजी से बढ़ रही है बीमारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर चीन के हॉस्पिटल की भीड़ के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि चीन में कोरोना से भी घातक वायरस फैल रहा है। बच्चों और बुजुर्गों में इस वायरस की वजह से सांस की कई बीमारियां हो रही हैं। इनमें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की समस्या प्रमुख है।
चीन में अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, काल बना HMPV वायरस#hmpv | #china | #hmpvvirus pic.twitter.com/FBYgGvcx13
— NDTV India (@ndtvindia) January 3, 2025
चीन ने दावों को किया खारिज
हॉस्पिटल के वीडियो के तेजी से वायरल होने की खबरों के बाद चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी भी वायरस के गंभीर रूप से फैलने के दावों को खारिज किया है। चीन ने यह जरूर बताया है कि सर्दी के मौसम में चीन के कुछ इलाकों में सांस की कई बीमारियां जरूर बढ़ी हैं, लेकिन ये सामान्य हैं और जल्द ही इनके मरीज ठीक हो जाएंगे।
अभी है HMPV वायरस का प्रकोप
चीनी मीडिया के मुताबिक चीन में फिलहाल ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस का संक्रमण है। इसमें संक्रमित मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है। सर्दियों के मौसम में इस वायरस से बच्चे और बुजुर्गों को सांस की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि चीन ने इस HMPV वायरस की रोकथाम के लिए लैब टेस्ट को बढ़ा दिया है।
Big Breaking 🚨
There is a stir in China due to new virus, is it more dangerous than Corona?#HumanMetapneumovirus #China #HMPV pic.twitter.com/jx4mhRMaaq
— Lalit Yadav (@Lalityadav_0007) January 3, 2025
जनवरी 2025 में भारत में घूमने के लिए प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन
क्या है लक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि HMPV (एचएमपीवी) वायरस का मुख्य लक्षण अन्य सांस संबंधी बीमारियों जैसा ही है। इसमें सांस लेने में तकलीफ, बुखार होने, नाक बंद होने और घबराहट जैसी समस्या का सामना मरीज को करना पड़ता है। अभी फिलहाल सिर्फ बचाव से ही इससे बचा जा सकता है। चीन के डॉक्टर लगातार इस संक्रमण पर नजर रखे हुए हैं।
भारत की भी है कड़ी नजर
कोविड 19 से पूरी दुनिया उलट पलट करने वाले चीन में HMPV वायरस के संक्रमण पर भारत सहित विभिन्न देशों की कड़ी नजर है। भारतीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के अधिकारी डॉ. अतुल गोयल ने बताया है कि चीन में जो HMPV वायरस फैल रहा है, उसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको सांस से सम्बन्धित कोई बीमारी है तो आपको अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है क्योंकि HMPV संक्रमण से सबसे ज्यादा सांस की बीमारी ही सामने आ रही है।
India’s risk from HMPV virus: What you need to know.#ITDigital #Health #HMPV #China pic.twitter.com/zkMN9VwuWX
— IndiaToday (@IndiaToday) January 3, 2025
इसके अलावा आप सभी अपने खान पान पर भी ध्यान दें, जिससे आपकी इम्युनिटी सही बनी रहे। भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय चीन या किसी भी अन्य देश में फैल रहे वायरस पर कड़ी निगरानी रख रहा है।
अगर आपको भी सर्दियों में सांस संबंधी कोई दिक्कत हो रही है तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। जल से जल्द किसी अच्छे और एक्सपर्ट डॉक्टर से मिलकर बीमारी का इलाज कराएं। इसके साथ ही अच्छा और पौष्टिक खाना ही खायें जिससे आपकी इम्युनिटी मजबूत बनी रहे।
इमेज क्रेडिट: Twitter
सर्दियों में इन 6 चीजों को ज्यादा खाने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
New Orleans Truck Attack News: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला, ISIS का झंडा मिलने के बाद FBI जांच में जुटी
New Orleans Truck Attack News: नए साल पर तो पूरे विश्व में ही जश्न मनाया जाता है। भारत, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन सहित दुनिया भर के देश सभी देश नए साल को अलग अलग अंदाज से सेलिब्रेट करते हैं।
इस बार जहां भारत के लोगों ने नए साल का स्वागत पहाड़ों और अलग अलग मंदिरों के दर्शन करके किया, वहीं यूरोप सहित अन्य देशों में शानदार आतिशबाजी से लोगों ने नए साल का स्वागत किया।
इसी बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर मिल रही है कि वहां नए साल के मौके पर एक ट्रक ड्राइवर ने सड़कों के किनारे नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों के मरने की खबर मिल रही है।
New Orleans Truck Attack News: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में ट्रक ने भीड़ को रौंदा, ISIS का झंडा मिलने के बाद FBI जांच में जुटी
कहां की है घटना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना अमेरिका के न्यू ऑरलियंस शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट की है। यहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक चढ़ा दिया। इसके अलावा ड्राइवर ने गोलीबारी भी की। इस गोलीबारी में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
FBI ने शुरू की जांच
नए साल पर हुए इस हमले की शुरुआती जांच में पुलिस को ट्रक के अंदर से ISIS के झंडे मिले हैं। इसके बाद इस हादसे की जांच FBI को सौंप दी गई। FBI ने इसे एक आतंकी हमला मानते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
पौष पुत्रदा एकादशी कब है 9 या 10 जनवरी ?
पुलिस हमले में मारा गया ड्राइवर
ऑरलियंस शहर के बॉर्बन स्ट्रीट पर हुए इस हादसे पर जब पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ना चाहा तो उसने जवाबी हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी कार्यवाही की और हमला करने वाले ड्राइवर को मार गिराया। ट्रक ड्राइवर की पहचान 42 साल के शमसुद्दीन के रूप में की गई।
🇺🇸 New Orleans hit-and-run suspect presumed dead
A law enforcement official told NBC News about this.
Authorities called the incident a terrorist attack. The FBI reported finding homemade explosive devices after a car drove into a crowd. pic.twitter.com/cXjy8Qp3ZS
— NATO🇺🇸 🆚 KREMLIN🇷🇺 (@eduinfotech101) January 2, 2025
अमेरिकी सेना में था शमसुद्दीन
New Orleans Truck Attack News: विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर शमसुद्दीन अमेरिकी सेना में एक आईटी स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर चुका है। जब वह रिटायर हुआ तो स्टाफ सार्जेंट के पद पर था। रिटायर होने के पहले वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की तरफ से काम कर चुका था।
अपराध के कई मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक शमसुद्दीन पर चोरी और फर्जी लाइसेंस सहित कई केस दर्ज हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह आतंकियों से मिला हुआ था।
Shamsuddin B. Jabbar in the military. #neworleansattack #zelena pic.twitter.com/JC9ElxRPEk
— Soysauce (@soysauce699) January 2, 2025
तलाशी के दौरान मिला ISIS का झंडा
पुलिस की तलाशी में ट्रक के अंदर से ISIS का झंडा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद इस घटना की जांच में FBI लग गई है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान भी हमला हुआ था। एफबीआई दोनों घटनाओं को जोड़ कर किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि की जांच कर रही है।
हमले से व्हाइट हाउस परेशान
ऑरलियंस शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट में हुए इस हमले के बाद व्हाइट हाउस में यह खबर तेजी से फैल रही है कि ISIS एक बार फिर से अमेरिका पर जोरदार हमला कर सकता है। हालांकि राष्ट्रपति जो बाइडेन और ट्रंप ने सुरक्षा एजेंसियों को घटना की जांच के कड़े निर्देश दिए हैं।
समाचार लिखे जाने तक FBI और अमेरिकी खुफिया एजेंसी घटना की जांच में जुटी हुई हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
OpenAI Whistleblower Suchir Balaji Dead: एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में हुई मौत, OpenAI के खोले थे कई राज
-
ऑटोमोबाइल3 weeks ago
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस बार इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा लॉन्च।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
PV Sindhu Engagement News: पी वी सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ की सगाई, उदयपुर में होगी शादी
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Mumbai Ferry Accident News: मुंबई में बोट पलटने से 80 से ज्यादा लोग समंदर में डूबे, कई हुए लापता, जानें पूरी खबर