Delhi BMW Accident News: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने राजधानी को दहला दिया। एक तेज रफ्तार BMW कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वित्त मंत्रालय में तैनात उप सचिव नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Delhi BMW Accident News: हादसा कैसे हुआ
पुलिस के अनुसार यह घटना रिंग रोड पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास घटी। नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही BMW कार ने अचानक तेज गति में उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
First images of deadly BMW crash.
India Today’s @Sreya_Chattrjee with more details.#BMWCrash #Delhi #DelhiAccident #ITVideo @snehamordani pic.twitter.com/pWcL5zNxVE— IndiaToday (@IndiaToday) September 15, 2025
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई फीट दूर जा गिरी और नवजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान
52 वर्षीय नवजोत सिंह वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात थे। सरकारी सेवा में वे एक सीनियर अधिकारी थे और उनकी पहचान एक ईमानदार अफसर के तौर पर की जाती थी। हादसे में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं, जिन्हें फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवादित पहलू और परिवार के आरोप
इस हादसे को लेकर परिवार ने गंभीर सवाल उठाए हैं। नवजोत सिंह के बेटे ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाने की बजाय करीब 19 से 22 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया। बेटे का कहना है कि यदि उनके पिता को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।
BMW कार में कौन था
पुलिस जांच में सामने आया है कि BMW कार को एक महिला चला रही थी और उनके पति भी कार में मौजूद थे। घटना के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ जारी है।
Delhi BMW Accident केस में FIR में सबूतों को नष्ट करने की धाराएं जोड़ी गईं#Delhi #BMWAccident #NavjotSingh #FinanceMinistry @RajLaveena | @imonicathakur | @deepakbishtNews pic.twitter.com/GL9NkKznaK
— News18 India (@News18India) September 15, 2025
पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। FIR संख्या 240/25 में मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के साथ लापरवाही से मौत और साक्ष्य नष्ट करने की धाराएँ भी शामिल की गई हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कुछ साक्ष्य मिटाने की कोशिश की बात भी सामने आई है, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम (FSL) को मौके पर भेजा गया।
जांच और सबूत
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हादसे से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Son blames hospital choice for father’s death in Delhi BMW accident
Read @ANI Story | https://t.co/IiN1Lr7yhv#BMWAccident #Delhi pic.twitter.com/CVCxnLKn7p
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2025
इस हादसे ने दिल्लीवासियों को झकझोर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों आए दिन राजधानी में लापरवाह और तेज रफ्तार गाड़ियां लोगों की जान ले रही हैं। वहीं परिवार का दर्द साफ है कि समय पर सही अस्पताल पहुँचने से एक अधिकारी की जिंदगी बच सकती थी।
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।