The Rapid Khabar

Dehradun Cloudburst News- देहरादून में तबाही का मंजर, सहस्त्रधारा में बादल फटने से जलमग्न हुआ इलाका

Dehradun Cloudburst News- देहरादून में तबाही का मंजर, सहस्त्रधारा में बादल फटने से जलमग्न हुआ इलाका

Dehradun Cloudburst News

Dehradun Cloudburst News- उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। सोमवार देर रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से तबाही मच गई है। बादल फटने से पूरा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर है।

Dehradun Cloudburst News- बादल फटने के बाद देहरादून की नदियों का जलस्तर बढ़ा, राहत और बचाव कार्य जारी

Dehradun cloudburst news

कब हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात लगभग 11:30 बजे के आसपास Dehradun के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा में बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई। बादल फटने के बाद तेज रफ्तार से आए मलबे ने कई होटलों, दुकानों को तबाह कर दिया। इस दौरान कई लोगों के मलबे के साथ बहने की भी खबर है।

रेस्क्यू टीम बचाव में जुटी

बादल फटने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ NDRF, SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दौरान लोगों को वहां से रेस्क्यू करके बचाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम के मुताबिक सहस्त्रधारा में 100 से ज्यादा टूरिस्ट अभी भी फंसे हुए हैं। सभी को सकुशल बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं।

तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा

अचानक बादल फटने से देहरादून की तमसा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में पानी भर रहा है। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी हुई है और लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है।

नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद मलबे के साथ लकड़ियों के भी बहकर आने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नदी उफान पर है और पानी का बहाव बहुत तेज है।

टपकेश्वर मंदिर को हुआ भारी नुकसान


तमसा नदी के किनारे स्थित टपकेश्वर शिव मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है। नदी के तेज बहाव के कारण मंदिर मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टपकेश्वर महादेव मंदिर डूबा हुआ है। यहां मौजूद हनुमान जी की बेहद ऊंची मूर्ति भी डूबी हुई दिख रही है।

सौंग नदी भी उफान पर

देहरादून की एक प्रमुख नदी सौंग भी उफान पर है। Dehradun के सहस्त्रधारा और मालदेवता के कई इलाकों में सौंग नदी ने सड़कों को नष्ट कर दिया है। इसके चलते आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है। इन सड़क मार्गों पर नदी का पानी अपने विकराल रूप में बह रहा है।

वर्षों बाद ऐसा जलप्रलय

मीडिया से बातचीत में कई स्थानीय लोगों ने बताया कि सौंग नदी और तमसा नदी का इतना विकराल रूप लगभग 15 सालों के बाद दिखाई दिया है। कुछ लोगों ने तो यह तक कहा कि उन्हें याद ही नहीं कि पिछली बार देहरादून में कब ऐसी जलप्रलय देखने को मिली थी।

Dehradun cloudburst news

भयावह है स्थिति

उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश होने की वजह से स्थिति और भी भयावह हो चुकी है। भारी बारिश के चलते राहत और बचाव कार्य में भी तेजी नहीं आ पा रही है। हालांकि प्रशासन के साथ NDRF और SDRF के जवान हाई अलर्ट पर हैं और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

सीएम ने की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार राहत और बचाव कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। Dehradun के सहस्त्रधारा में बादल फटने के बाद हुए नुकसान के बाद उन्होंने बचाव कार्यों को और भी तेज करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि

देहरादून में बादल फटने की घटना से हुए नुकसान की सूचना मिली। इस दौरान प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना भी है कि सभी को सकुशल रखें।

बादल फटने, नदियों के तेज बहाव और लैंडस्लाइड की कई घटनाओं के बाद उत्तराखंड प्रशासन के साथ रेस्क्यू टीम टूरिस्टों को अभी फिलहाल उत्तराखंड आने से मना कर रही है। हालांकि इसके बाद भी कई पर्यटक उत्तराखंड में मौजूद हैं। अब प्रशासन इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।


इमेज सोर्स: Twitter

साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण कब, कहां और जाने क्या है महत्व

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To