Daughter’s Day 2024 Date in India: बेटियां किसी भी परिवार के लिए एक अनमोल तोहफा होती है, बेटियों की किलकारी होने से पूरा घर-आंगन चहक उठता है। भारत में बेटी दिवस सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है जो कि इस बार 22 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा।
हालांकि कई देश में बेटी दिवस (Daughter’s Day) को अलग-अलग तारीख में भी मानते हैं और बेटियों की अहमियत सिर्फ बेटी दिवस पर ही नहीं बल्कि उनकी अहमियत हर रोज होती है।
Daughter’s Day 2024 Date in India: क्यों मनाया जाता है बेटी दिवस?
जब बेटियां मां बाप के घर रहती हैं तो उनके घरों को खुशियों से भर देती है और वही जब बेटियां पति के घर जाती है तो उसका घर रोशनी से भर देती है। जिन परिवारों में बेटियां नहीं होते वें इस कमी को बहुत अच्छे से समझ सकते हैं।
भारत में चलने वाले पुरुष प्रधान समाज में आज भी बेटियों की जगह पर बेटों की चाहत होती है अभी भी लोगों की सोच है कि भले ही बेटियां कितनी ही ऊंचाइयों को छू ले लेकिन वो बेटों के बराबरी नहीं कर सकती है।
आज भी हमारे भारत में ऐसे कई मामले देखे जाते हैं जहां बेटियों की जगह को बेटों के मुक़ाबले नीचे रखा जाता है। इतना ही नहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने परिवार को बढ़ाने के लिए केवल बेटों की चाहत रखते हैं जो बेटी-शिशु हत्या का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे ही मानसिकता को खत्म करने के लिए पूरे देश भर में बेटी दिवस मनाया जाता है।
जाने कब और कैसे हुई बेटी दिवस (Daughter’s Day) मनाने की शुरुआत?
देश और समाज में लड़के और लड़की के बीच गहरी खाई को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने यह पहल किया और लड़कियों के सम्मान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 11 अक्टूबर 2012 को बेटी दिवस मनाने का ऐलान किया।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा बेटियों के लिए किए गए इस खास दिन के पहल का पूरी दुनिया ने स्वागत किया और तब से लेकर आज तक हर बेटियों को सम्मान देने के लिए “बेटी दिवस” यानी “Daughter’s Day” मनाया जाने लगा।
लेटेस्ट पोस्ट: मणिपुर में घुसे 900 से ज्यादा कुकी आतंकवादी
इसे भी पढ़ें: एयरलाइनों ने रद्द की मिडिल ईस्ट की सभी फ्लाइटें
Image: Freepik
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।