Cyclone Fengal Red Alert By IMD: भारत का दक्षिणी हिस्सा समुद्र से घिरा हुआ है। इसलिए यहां चक्रवाती तूफान का आना एक प्राकृतिक घटना है। वैसे तो अधिकतर चक्रवाती तूफान गर्मियों के मौसम में या मानसून में आते हैं, जिसकी वजह से बारिश होती है।
परन्तु इस बार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान फ़ेंगल का असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। इससे दक्षिण भारत में भारी बारिश के साथ साथ उत्तर भारत में कोहरे और भारी ठंड की चेतावनी आईएमडी की तरफ से जारी की गई है।
Cyclone Fengal Red Alert By IMD: आईएमडी की चेतावनी, साइक्लोन ‘फेंगल’ की वजह से हो सकती है भारी बारिश
स्कूल हुए बंद
IMD की तरफ से जारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के बीच दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिन राज्यों में स्कूलों की छुट्टी हुई है, उनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कर्नाटक प्रमुख हैं।
तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन फ़ेंगल के भयावह रूप लेने की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक साइक्लोन फ़ेंगल की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में 60 से 70 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है।
इसके साथ ही तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक राज्यों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। (Cyclone Fengal Red Alert By IMD)
Komban erangittan.. Stay Safe Guys… Cyclone Fengal Comes Near Today Night 🌧️🥶#ChennaiRains#CycloneFengal #ChennaiRainsUpdate pic.twitter.com/sC1LqOd8oU
— TN Trending News (@TNTrendingNews) November 29, 2024
हवाई उड़ानें भी हुई हैं प्रभावित
आईएमडी की चेतावनी के बाद प्रभावित राज्यों की मुख्य एयरलाइंस ने हवाई सेवाओं को रोक दिया है। इंडिगो, एयर इंडिया के अलावा कई लोकल एयरलाइंस ने अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है।
ये पत्ते आपको सैकड़ो बीमारियों से बचाने में करते हैं मदद !
बढ़ सकती है ठंड
Cyclone Fengal Red Alert By IMD: साइक्लोन फ़ेंगल का असर उत्तर भारत में भी देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार तेज हवाओं और बारिश से पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है। जिसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ सकती है।
Deep Depression currently 350km South east of chennai . It is very likely to cross coast between Pondicherry and Chennai tomorrow with cyclone intensity . Rains to effect from today in Andhra Pradesh along with 40-60kmph gusts till December 3rd 🌀‼️ #Fengal pic.twitter.com/Z1wa4VTIyT
— Vizag weatherman🇮🇳 (@KiranWeatherman) November 29, 2024
उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा
एक तरफ जहां दक्षिण भारत में साइक्लोन फ़ेंगल दस्तक दे चुका है तो वहीं उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। दिल्ली में जहां प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है तो नोएडा, गुड़गांव में ठंड लगातार बढ़ रही है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान और पंजाब में टेंपरेचर लगातार कम हो रहा है, जिससे लोगों को ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में टेंपरेचर और भी कम होने की संभावना है।
इमेज सोर्स: Twitter
कई रोग होने से रोक सकता है मैजिकल मोरिंगा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।