Cyclone Fengal Latest News Update: चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ आ गई है और भूस्खलन से पांच लोगों की मौत भी हो गई है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात फ़ेंगल अपने साथ भारी तबाही लेकर आया।
इस तूफान ने इतना भयानक कोहराम मचाया कि लोगों के घर उजड़ गए और दो वक्त के खाने के लिए राहत कैंप की मदद लेनी पड़ी। इतना ही नहीं काल बनकर आए चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते लोगों ने अपनो तक को खो दिया, इस तूफान ने पांच लोगों की ज़िंदगी छीन लिया।
Cyclone Fengal Latest News Update: भारी बारिश के चलते कुछ इलाकों में भारी लैंडस्लाइड।
आपको बता दे तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते कई इलाकों में भूस्खलन जैसे स्थिति भी देखने को मिली है।
Current pathetic situation of Salem to Tirupattur highway near Uthangarai busstand !
Media will never cover these things, they are busy promoting DyCM 😷#CycloneFengal pic.twitter.com/y3zxuS5XK1
— Troll Cinema ( TC ) (@Troll_Cinema) December 2, 2024
मूसलाधार बारिश के चलते तमिलनाडु में तिरुवन्नामलई में भारी भूस्खलन हुआ जिसके चलते एक ही परिवार के साथ लोग मलबे में दब गए। रिपोर्ट के अनुसार एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव किया तो वहीं कई इलाकों में राहत कार्य अभी भी जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल 30 नवंबर को तकरीबन 7:30 पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया था। चक्रवात के कारण भारी बारिश के वजह से चेन्नई हवाई अड्डे को भी कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था।
खबरों के अनुसार चेन्नई हवाई अड्डे के रनवे पर पानी भर गया था जिसके कारण हवाई सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रही इस दौरान कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया जबकि कई फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया गया था।
सर्दियों में खाली समय का करें उपयोग, अपनाएं ये हॉबीज
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना।
#NEWSUPDATE || இயற்கை பேரிடர்களுக்கு நாமே காரணம் – நீதிபதிகள் | #ChennaiHighCourt | #NaturalCalamities | #Flood | #CycloneFengal | #PolimerNews pic.twitter.com/0tqhyp48ma
— Polimer News (@polimernews) December 3, 2024
तूफान के कारण आई तेज बारिश के कारण कई इलाके अब भी जलमग्न है। आपको बता दें चक्रवाती तूफान फेंगल ने पुडुचेरी और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा असर दिखाया है। खबरों के अनुसार पांडिचेरी ने अपने 30 साल के इतिहास में पहली बार इतनी भारी बारिश देखी है। चक्रवात फेंगल के कारण आई भयंकर बाढ़ के बाद पुडुचेरी के कई घर जलमग्न हो गए और लोगों का हाल बेहाल है।
इस चक्रवाती तूफान के आने के बाद यहां के तकरीबन 200 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन रेस्क्यू टीम ने किया। सेना के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। साथ ही तकरीबन 1000 लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है।
विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड से लिया संन्यास
इमेज क्रेडिट: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।