TheRapidKhabar

Curfew Imposed in Bangladesh: बांग्लादेश में लगा कर्फ्यू, सेना की तैनाती के साथ इंटरनेट बंद

Curfew Imposed in Bangladesh: बांग्लादेश में लगा कर्फ्यू, सेना की तैनाती के साथ इंटरनेट बंद

Curfew Imposed in Bangladesh

Curfew Imposed in Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में छात्रों के व्यापक प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे बांग्लादेश में स्टूडेंट्स एकजुट होकर आरक्षण के खिलाफ धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण हिंसा बढ़ गयी है। छात्रों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी के कई मामले सामने आये हैं। इसे देखते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार द्वारा पूरे देश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गयी।

Curfew imposed in bangladesh

Curfew Imposed in Bangladesh: बांग्लादेश में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट और न्यूज़ चैनल बंद

क्यों लगाना पड़ा कर्फ्यू

दरअसल छात्रों ने सरकारी नौकरी में आरक्षण देने के सरकार के फैसले के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शन के हिंसात्मक रूप लेने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूरे बांग्लादेश में कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया। आपको बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में ज्यादा आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों को मिलता है। इसी बात को लेकर छात्रों में गुस्सा है।

उनका कहना है कि इस आरक्षण से बहुत से मेधावी छात्रों का चयन ए क्लास वाली सरकारी नौकरियों में नहीं हो पाता है। इसलिए इस आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए। हालांकि पूर्व में वर्ष 2018 में सरकार ने छात्रों के प्रदर्शन पर ही इस आरक्षण को ख़त्म कर दिया था। परन्तु 2021 में इस आरक्षण को फिर से लागू करने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी। इस याचिका पर लगभग तीन साल तक सुनवाई चलने के बाद इसी साल 2024 में आरक्षण को फिर से लागू कर दिया गया।


Curfew Imposed in Bangladesh: इसके विरोध में ही छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जो अब हिंसा का रूप ले चुका है। हजारों छात्र एक साथ बांग्लादेश की सड़कों पर शेख हसीना सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पास लाठी, डंडे और हाथों में पत्थर हैं। छात्रों में आरक्षण को लेकर इतना गुस्सा है कि वे बसों और निजी वाहनों में आगजनी भी कर रहे हैं।

रैली और जुलुस पर लगी रोक

पूरे बांग्लादेश में इस समय किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सेना तैनात कर दी गयी है। वहीं देश में किसी भी तरह की रैली, जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ गिने चुने होटल या दुकानें ही खुल रही हैं। बाहर से विदेशी टूरिस्ट को बांग्लादेश में आने से रोक दिया गया है। पूरे बांग्लादेश में यातायात व्यवस्था ठप हो गयी है। स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

100 से ज्यादा लोगों की मौत

Curfew Imposed in Bangladesh: बांग्लादेश में छात्रों के द्वारा होने वाले इस प्रदर्शन के कारण उनकी पुलिस से कई झड़प हो चुकी है। इसके कारण देश के अलग अलग जिलों में अब तक 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 से ज्यादा मौतें तो सिर्फ राजधानी ढाका में ही हुई हैं। इसके अलावा अभी तक 2500 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। जिस तरह से प्रदर्शन और हिंसा हो रही है,उससे घायलों की संख्या बढ़ने के पूरे आसार हैं।

इंटरनेट और न्यूज़ चैनल बंद

आरक्षण के विरोध में हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस तथा रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा पूरे देश में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। बांग्लादेश में हिंसा को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार द्वारा कई न्यूज़ चैनलों के ऑफिस को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी हैं।

मैत्री एक्सप्रेस भी स्थगित

भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बांग्लादेश के ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को यह ट्रेन कोलकाता से रवाना हुई थी परन्तु जैसे ही यह बांग्लादेश की सीमा पर पहुंची, इसको रोक दिया गया। बॉर्डर पर ही मैत्री एक्सप्रेस घंटों तक खड़ी थी। बाद में कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस को रेलवे अधिकारियों द्वारा रद्द करने का फैसला लिया गया।

प्रधानमंत्री ने की शांति की अपील

आरक्षण के विरोध में बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी से शांति की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस तरह के प्रदर्शन से समस्या का हल नहीं निकल सकता है। छात्रों के हित के लिए आरक्षण के मुद्दे पर उनकी सभी वरिष्ठ अधिकारियों से बात हो रही है और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जायेगा। परन्तु आप सभी को देश में शांति की स्थापना करनी होगी।

भारत के स्टूडेंट फसें

बांग्लादेश में भारत के लगभग 1000 से ज्यादा स्टूडेंट फसें हुए हैं। उनको वापस भारत लाने के लिए बांग्लादेश की सरकार से उच्च स्तरीय बात हो रही है।


जल्द ही सभी की सकुशल भारत वापसी होने की संभावना है। इसके अलावा भूटान के भी कुछ विद्यार्थियों के बांग्लादेश में होने की जानकारी है। भारत उनकी भी सकुशल वापसी के पूरे इंतजाम कर रहा है।


Image Source: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: यात्रा करते समय अपनी सेफ्टी का कैसे रखें ध्यान

इसे भी पढ़ें:   माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर दुनिया भर में हुआ ठप, बैंक और एयरलाइंस की सेवाएं रुकी

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल