Citroen Basalt Coupe SUV Launched: अगस्त के महीने में भारतीय बाजारों में बैक टू बैक नए-नए शानदार लॉचेस हो रहे हैं। इसके साथ ही पूरा महीना कार लवर्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि इस महीने भारत की सबसे पसंदीदा कारें भारत में लॉन्च हो रही हैं। ऐसे में भारत एक एसयूवी कंट्री बन चुका है क्योंकि भारत में जितने एसयूवी सेगमेंट मिलते हैं वो शायद ही किसी देश में मिलते होंगे।
अब भारत में एक और नया एसयूवी सेगमेंट आया है जो है Coupe SUV और आज शुक्रवार यानी 9 अगस्त 2024 को एक और Coupe SUV, Citroen Basalt भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है जो टक्कर देगी हाल ही में यानी बुधवार (7 अगस्त 2024) को लॉन्च हुए Tata Curvv को। तो चलिए आज हम आपको इस गाड़ी से जुड़े डिटेल्स के बारे में बताएंगे।
Striking design, advanced comfort, and a dynamic stance, that’s what makes this SUV coupé ‘The Unthinkable!’
Presenting the Citroën Basalt.
Bookings Open – https://t.co/RqFkC5BgnY
Introductory price starts at ₹7.99 lakh*.#CitroënBasalt #TheUnthinkable #SUVCoupe pic.twitter.com/k4sRNiu0LS— Citroën India (@CitroenIndia) August 9, 2024
Citroen Basalt Coupe SUV Launched: भरतीय बाजारों में लांच हुई सिट्रोएन की नई कूपे SUV, बेसाल्ट।
तो चलिए बात कर लेते हैं Citroen Basalt के बारे में और देखेंगे यह डिजाइन और फीचर के मामले में इसमें क्या कुछ खास मिलता है।
Exterior
सबसे पहले हम बात करेंगे Citroen Basalt के फ्रंट प्रोफाइल के बारे में जो देखने में काफी हद तक c3 एयर क्रॉस की तरह देखने में लगते हैं और इसमें आपको कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावा इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश के साथ दो लाइन मिलते हैं और डीआरएल और हेडलैंप्स दोनों ही एलइडी मिलते हैं।
साइड प्रोफाइल में 16 इंच के एलॉय व्हील, 180mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। रियर प्रोफाइल में 3D टेल लैंप्स, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, शार्क फिन एंटीना, डिफॉगर इत्यादि जैसी चीजें मिल जाएंगी। वहीं अगर Citroen Basalt के बूट स्पेस की बात करें तो इसमें आपको 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमें आपको 15 इंच के स्पेयर व्हील्स भी मिल जाता है।
Interior
अब अगर इंटीरियर की बात करें तो बेसाल्ट के डैशबोर्ड में आपको डबल टोन फिनिश आपके साथ आता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा इसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एसी वेंट्स, यूएसबी टाइप A, 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट, फास्ट वायरलेस चार्जिंग, ट्विन कप होल्डर इत्यादि जैसे फीचर शामिल है।
Why settle for the ordinary when you can drive the Unthinkable?
Discover the Power of Citroen Basalt!
Bookings Open.
Introductory price starts at ₹7.99 lakh* #CitroënBasalt #TheUnthinkable #SUVCoupe #CitroënIndia pic.twitter.com/sQz7s2Nqkp— Citroën India (@CitroenIndia) August 9, 2024
वहीं अगर इसके रिएर सीट्स की बात करें तो इस गाड़ी में अंडर थाई सपोर्ट के साथ-साथ, रियर एसी वेंट्स, कंफर्टेबल हैडरेस्ट और सभी रियर पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट भी ऑफर की गई है।
Engine Options:
With unthinkably intuitive technology that will make you fall in love with every mile.#CitroënBasalt#ComingSoon#TheUnthinkable #SUVCoupe #CitroënIndia pic.twitter.com/e3tUQSkWBp
— Citroën India (@CitroenIndia) July 21, 2024
अगर इसके इंजन के बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको दो तरह के इंजन ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं पहला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 81bhp की पावर, और 115nm का टॉर्क जनरेट करता है तो वहीं दूसरा 1.2 litre टर्बो पैट्रोल का इंजन जो 108bhp की पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो ये कार 7.99 Lakh से शुरू होती है जो कि इसका एक्स शोरूम कीमत है।
लेटेस्ट पोस्ट: एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव के लिए रद्द की सभी उड़ानें
इसे भी पढ़ें: भारत की पहली Coupe SUV, टाटा कर्व हुई लांच, जाने क्या कुछ है खास
इमेज सोर्स: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।