China New Virus HMPV Outbreak: नए साल के मौके पर जहां अमेरिका में कार विस्फोट की खबरें मिली। वहीं अब चीन से एक डराने वाली खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो तेजी से वायरल होते हैं जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि चीन में कोविड जैसी ही एक दूसरी बीमारी महामारी का रूप ले रही है। इससे वहां के लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
China New Virus HMPV Outbreak: चीन में फ़ैल रहा नया वायरस HMPV
तेजी से बढ़ रही है बीमारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर चीन के हॉस्पिटल की भीड़ के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि चीन में कोरोना से भी घातक वायरस फैल रहा है। बच्चों और बुजुर्गों में इस वायरस की वजह से सांस की कई बीमारियां हो रही हैं। इनमें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की समस्या प्रमुख है।
चीन में अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, काल बना HMPV वायरस#hmpv | #china | #hmpvvirus pic.twitter.com/FBYgGvcx13
— NDTV India (@ndtvindia) January 3, 2025
चीन ने दावों को किया खारिज
हॉस्पिटल के वीडियो के तेजी से वायरल होने की खबरों के बाद चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी भी वायरस के गंभीर रूप से फैलने के दावों को खारिज किया है। चीन ने यह जरूर बताया है कि सर्दी के मौसम में चीन के कुछ इलाकों में सांस की कई बीमारियां जरूर बढ़ी हैं, लेकिन ये सामान्य हैं और जल्द ही इनके मरीज ठीक हो जाएंगे।
अभी है HMPV वायरस का प्रकोप
चीनी मीडिया के मुताबिक चीन में फिलहाल ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस का संक्रमण है। इसमें संक्रमित मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है। सर्दियों के मौसम में इस वायरस से बच्चे और बुजुर्गों को सांस की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि चीन ने इस HMPV वायरस की रोकथाम के लिए लैब टेस्ट को बढ़ा दिया है।
Big Breaking 🚨
There is a stir in China due to new virus, is it more dangerous than Corona?#HumanMetapneumovirus #China #HMPV pic.twitter.com/jx4mhRMaaq
— Lalit Yadav (@Lalityadav_0007) January 3, 2025
जनवरी 2025 में भारत में घूमने के लिए प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन
क्या है लक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि HMPV (एचएमपीवी) वायरस का मुख्य लक्षण अन्य सांस संबंधी बीमारियों जैसा ही है। इसमें सांस लेने में तकलीफ, बुखार होने, नाक बंद होने और घबराहट जैसी समस्या का सामना मरीज को करना पड़ता है। अभी फिलहाल सिर्फ बचाव से ही इससे बचा जा सकता है। चीन के डॉक्टर लगातार इस संक्रमण पर नजर रखे हुए हैं।
भारत की भी है कड़ी नजर
कोविड 19 से पूरी दुनिया उलट पलट करने वाले चीन में HMPV वायरस के संक्रमण पर भारत सहित विभिन्न देशों की कड़ी नजर है। भारतीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के अधिकारी डॉ. अतुल गोयल ने बताया है कि चीन में जो HMPV वायरस फैल रहा है, उसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको सांस से सम्बन्धित कोई बीमारी है तो आपको अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है क्योंकि HMPV संक्रमण से सबसे ज्यादा सांस की बीमारी ही सामने आ रही है।
India’s risk from HMPV virus: What you need to know.#ITDigital #Health #HMPV #China pic.twitter.com/zkMN9VwuWX
— IndiaToday (@IndiaToday) January 3, 2025
इसके अलावा आप सभी अपने खान पान पर भी ध्यान दें, जिससे आपकी इम्युनिटी सही बनी रहे। भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय चीन या किसी भी अन्य देश में फैल रहे वायरस पर कड़ी निगरानी रख रहा है।
अगर आपको भी सर्दियों में सांस संबंधी कोई दिक्कत हो रही है तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। जल से जल्द किसी अच्छे और एक्सपर्ट डॉक्टर से मिलकर बीमारी का इलाज कराएं। इसके साथ ही अच्छा और पौष्टिक खाना ही खायें जिससे आपकी इम्युनिटी मजबूत बनी रहे।
इमेज क्रेडिट: Twitter
सर्दियों में इन 6 चीजों को ज्यादा खाने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।