TheRapidKhabar

China Fighter Jet Shenyang J-35 Shown in Air Show: चीन ने बनाया नया सुपरसोनिक लड़ाकू विमान J–35, एयर शो में किया लॉन्च

China Fighter Jet Shenyang J-35 Shown in Air Show: चीन ने बनाया नया सुपरसोनिक लड़ाकू विमान J–35, एयर शो में किया लॉन्च

China Fighter Jet Shenyang J-35 Shown in Air Show

China Fighter Jet Shenyang J-35 Shown in Air Show: किसी भी समान को सस्ते में बनाना हो तो चीन का नाम सबसे पहले सामने आता है। छोटी से छोटी वस्तु के अलावा महंगी गाड़ियों की कॉपी करने में भी चीन सबसे आगे है।

इसी बीच खबर है कि चीन तेजी से अपनी सैन्य शक्ति में भी इजाफा कर रहा है। इस बार उसने एक ऐसा सुपरसोनिक लड़ाकू विमान बनाया है जो दिखने में काफी मजबूत और तेज है।

China Fighter Jet Shenyang J-35 Shown in Air Show: चीन ने बनाया नया सुपरसोनिक लड़ाकू विमान J–35

China fighter jet shenyang j-35 shown in air show

अमेरिकी F–35 की है नकल

चीन ने जो लड़ाकू विमान बनाया है उसका नाम शेनयांग J–35 है। दिखने में इस सुपरसोनिक लड़ाकू विमान का डिजाइन काफी हद तक अमेरिकी F–35 से मिलता है। लेकिन कई खूबियों में यह अमेरिका के F–35 से अलग है।

China fighter jet shenyang j-35 shown in air show

शेनयांग J–35 की खूबियां

आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी खूबियां इसे अमेरिकी लड़ाकू विमान से अलग बनाती हैं।

  • चीनी J–35 में दो इंजन हैं जबकि F–35 में एक ही इंजन मौजूद है।
  • दोनों ही स्टील्थ लड़ाकू विमान हैं जो किसी भी मौसम और परिस्थिति में काम कर सकते हैं।
  • जहां अमेरिकी फाइटर जेट में वर्टिकल लैंडिंग और कम दूरी में उड़ान भरने की क्षमता है तो वहीं चीनी J–35 में यह खूबी नहीं है।
  • अमेरिकी F–35 की तुलना में चीन का फाइटर जेट थोड़ा पतला दिखाई देता है।
  • दोनों ही लड़ाकू विमानों को विपरीत से विपरीत मौसम में उड़ने के लिए बनाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Attack Move (@attackmovegames)

चीनी एयर शो में दिखा यह विमान

China Fighter Jet Shenyang J-35 Shown in Air Show: चीन में 12 नवंबर से 17 नवंबर तक एयरशो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई फाइटर जेट्स जैसे J–35, J–15 के अलावा कई बड़े हेलीकॉप्टर और नए बनाए गए मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दिखाया जाएगा। इस एयर शो के माध्यम से चीन अमेरिका सहित अन्य देशों को खुली चुनौती दे रहा है कि उसकी भी सैन्य क्षमता कम नहीं है।

China fighter jet shenyang j-35 shown in air show
अमेरिकी f 35 फाइटर जेट

चीन डिजाइन तो आसानी से कॉपी कर लेता है। परन्तु उसके घातक फाइटर जेट और मिसाइल सिस्टम क्या अमेरिकी और रूस जैसे खतरनाक हैं, यह कहना मुश्किल है। पूरे विश्व में चीन के सामान की गुणवत्ता की लंबे समय तक आलोचना हुई है। वहीं चीन एशिया प्रशांत क्षेत्र में लगातार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ा रहा है।


इमेज सोर्स: Twitter & इंस्टाग्राम 

तुलसी विवाह पर जरूर करें ये उपाय बनी रहेगी सुख समृद्धि

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल