China Built World Fastest Humanoid Robot: चीन एक ऐसा देश है जो सुर्खियों में बना रहता है। कभी वह अपने पड़ोसी देश पर हमले की योजना बनाता है तो कभी विश्व के कई देशों को कर्ज देता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी चीन नए नए प्रयोग करता रहता है।
विश्व की प्रसिद्ध कारों की हुबहू नकल करके बनाने में भी चीन को महारत हासिल है। स्पेस में अपने प्रयोग के चलते और पूरी दुनिया में चीनी प्रोडक्ट को बेचने की वजह से चीन चर्चा में रहता है। इस बार चीन ने टेक्नोलॉजी में एक ऐसा प्रयोग किया है, जिससे एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भी चौक गई है।
दरअसल चीन ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जिसने टेस्ला के सबसे तेज ह्यूमनाइड रोबोट को स्पीड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस पोस्ट में हम दोनों रोबोट की कुछ खास विशेषताओं के बारे में जानेंगे।
China Built World Fastest Humanoid Robot: चीन ने बनाया दुनिया का सबसे तेज स्पीड वाला रोबोट – Star 1
चीन ने बनाया विश्व का सबसे तेज रोबोट
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में चीन ने कमाल करते हुए विश्व का सबसे तेज रोबोट बनाया है। स्पीड और कुछ अन्य फीचर्स के मामले में यह ह्यूमनाइड रोबोट एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा बनाए गए रोबोट ऑप्टिमस से काफी बेहतर है। आइए दोनों रोबोट की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानते हैं।
चीन का ह्यूमनाइड रोबोट स्टार1
चीन की एक रोबोट स्टार्टअप कंपनी Robot Era ने इस सबसे तेज ह्यूमनाइड रोबोट को बनाया है। कंपनी का कहना है कि स्पीड के मामले में यह रोबोट दुनिया की अन्य कंपनियों के रोबोट से काफी तेज है।
स्टार वन की प्रमुख विशेषताएं
- जहां स्टार–1 रोबोट की लंबाई 5.6 फीट है। वहीं इसका वजन करीब 143 पाउंड है।
- स्पीड की बात की जाय तो यह रोबोट 8 मील प्रति घंटे यानि लगभग 13 किलोमीटर की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। अभी तक ह्यूमनाइड रोबोट की सबसे फास्टेस्ट स्पीड 7.4 मील प्रति घंटे की रही है।
- यह रोबोट इंसानों की हबहू नकल करता है, जिससे इससे कई ऐसे कठिन काम कराए जा सकते हैं जो इंसानों के लिए मुश्किल और खतरे वाले होते हैं।
- तकनीक की बात करें तो इस रोबोट में एडवांस्ड सेंसर के साथ साथ लेटेस्ट एआई और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है।
क्या खूबी है टेस्ला के ऑप्टिमस में
टेस्ला ने वर्ष 2021 में अपने पहले ह्यूमनाइड रोबोट को बनाना शुरू किया था। जिसका नाम ऑप्टिमस रखा गया। इसे टेस्ला बॉट भी कहते हैं। जब यह रोबोट बन रहा था, तो उस समय एआई और अन्य टेक्नीक डेवलप हो रही थी। हालांकि फिर भी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने एक ऐसा ह्यूमनाइड रोबोट बनाया, जो कई मामलों में बेहतर था।
View this post on Instagram
ऑप्टिमस रोबोट की कुछ प्रमुख खूबियां
- जहां ऑप्टिमस रोबोट की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच के करीब है। वहीं यह लगभग 125 पाउंड वजनी है।
- मानव जीवन के डेली के कामों को यह ह्यूमनाइड रोबोट बहुत ही आसानी से पूरा कर सकता है। इसी वजह से यह बहुत पॉपुलर हुआ।
- जिस समय एआई टेक्नीक डेवलप हो रही थी, ठीक उसी समय इस रोबोट बनाया गया। एआई का यह बहुत ही बेहतरीन उदाहरण है।
- वर्तमान में इस रोबोट का इस्तेमाल बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों में किया जाता है। इसकी मदद से जटिल से जटिल काम को आसानी से किया जा सकता है।
पहाड़ी में हुई रोबोट की टेस्टिंग
आमतौर पर रोबोट को रोड, फैक्ट्री या घरों में टेस्ट किया जाता है। परन्तु चीन ने स्पीड को टेस्ट करने के लिए अपने रोबोट स्टार 1 को पहाड़ी में टेस्ट किया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी जारी किया गया।
View this post on Instagram
ह्यूमनाइड रोबोट का है भविष्य
आज के समय में एआई के बढ़ते इस्तेमाल के बाद सभी प्रमुख देश ऐसे रोबोट को बना रहे हैं। जिससे भविष्य में ऐसे ह्यूमनाइड रोबोट का इस्तेमाल होने की काफी संभावना है। मनुष्य अपने कई कामों के लिए इन रोबोट्स का इस्तेमाल कर सकता है। आने वाले समय में ऐसे ह्यूमनाइड रोबोट बड़ी संख्या में देखने को मिलेंगे।
इमेज सोर्स: Robot Era Official Website
यह भी पढ़ें: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, दो दर्जन से अधिक घायल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।