Cheteshwar Pujara Retirement News: भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ और तकनीकी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
उनके इस फैसले के साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया। पुजारा का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में लिया जाता है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धैर्य, संयम और क्लासिकल बल्लेबाज़ी की मिसाल कायम की।
Cheteshwar Pujara Retirement News: पुजारा का शानदार करियर
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7,195 रन बनाए। उनके नाम 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका बल्लेबाज़ी औसत 43 से अधिक रहा।
Resolute, resilient and rock solid – Cheteshwar Pujara at his finest 🌟
Tributes pour in for the star batter 👉 https://t.co/gT2EJf5rpI pic.twitter.com/dcftSyMbuV
— ICC (@ICC) August 24, 2025
पुजारा की सबसे यादगार पारी 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में आई, जहां उन्होंने सीरीज़ में 521 रन बनाए और भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ भी चुना गया। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रहा, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
संन्यास की घोषणा और भावुक संदेश
पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर कहा:
“भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और देश के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा। अब समय आ गया है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर नई भूमिका में आगे बढ़ूं।”
उनके इस बयान ने लाखों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया।
खिलाड़ियों और फैन्स की प्रतिक्रियाएं
Cheteshwar Pujara के संन्यास की खबर आते ही क्रिकेट जगत और फैन्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, “
Congratulations on a fantastic career!You have been a great ambassador of this wonderful game @cheteshwar1 We are all proud of all your achievements on the cricket field. You gave it your all for the team! It was a privilege to have worked with you and may you continue to shine…
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 24, 2025
बीसीसीआई ने भी आधिकारिक बयान जारी कर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट का सच्चा दूत बताया और उनकी मेहनत व योगदान की सराहना की।
रिटायरमेंट के बाद की योजना
रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा ने पहले ही रिटायरमेंट के बाद की योजनाएं तैयार कर ली थीं। वे आने वाले समय में कोचिंग, कमेंट्री और युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में योगदान दे सकते हैं। उनका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को टेस्ट क्रिकेट का महत्व और तकनीकी बल्लेबाज़ी की बारीकियां सिखाना है।
संघर्ष और धैर्य की मिसाल
Cheteshwar Pujara के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। लगभग 810 दिन टीम इंडिया में वापसी का इंतजार करने के बावजूद उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाए।
हालांकि उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। चेतेश्वर पुजारा का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा मोड़ है।
उन्होंने यह साबित किया कि टेस्ट क्रिकेट में क्लास और धैर्य के बल पर भी इतिहास रचा जा सकता है। आने वाले समय में भले ही वह बल्ला न चलाएं, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी की कहानियां हमेशा क्रिकेट फैन्स के दिलों में जिंदा रहेंगी।
Images: Twitter
कूली की OTT रिलीज़ डेट पर सस्पेंस, जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे रजनीकांत का नया धमाका!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।