Case Filed Against Ekta Kapoor Under POCSO Act: जब भी हिंदी टीवी सीरियल्स की बात होती है तो सबसे पहले एकता कपूर का नाम ही सामने आता है। टीवी सीरियल के जरिए मशहूर हुई एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
टीवी सीरियल बनाने वाली इस फेमस प्रोड्यूसर ने कई पॉपुलर टीवी सीरियल बनाने के साथ साथ ओटीटी पर कई वेब सीरीज भी बना चुकी हैं। अपने इन्हीं ओटीटी की वजह से एकता कपूर और उनकी मां पर पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज हुआ है।
Case Filed Against Ekta Kapoor Under POCSO Act: पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस में फंसी एकता कपूर और उनकी माँ
क्या है पूरा मामला
एकता कपूर ने ओटीटी पर कई वेब सीरीज को लॉन्च किया है। इसमें से कई के तो 4–5 सीजन भी बना दिए हैं। इन्हीं में से एक गंदी बात वेब सीरीज की वजह से उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि गंदी बात वेब सीरीज में कई ऐसे सीन हैं जो देखने में बेहद आपत्तिजनक हैं। इस वेब सीरीज को आप परिवार के साथ बैठकर बिल्कुल भी नहीं देख सकते।
पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ है मुकदमा
इस वेब सीरीज में कई ऐसे सीन हैं जहां पर नाबालिग लड़कियों को लेकर अश्लील सीन को फिल्माया गया है और उन्हें ओटीटी पर भी लॉन्च किया गया। इसकी वजह से प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कौन सी धाराएं लगी हैं एकता कपूर पर
फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इनमें आईपीसी की धारा 295–A, आईटी एक्ट की धारा 13 और पॉक्सो एक्ट की धारा 15 को मुख्य आधार मानकर केस दर्ज किया गया है।
अभी कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट में बदलाव करते हुए इससे संबंधित किसी भी प्रकार के कंटेंट को दिखाने, डाउनलोड करने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने किसी को दोषी पाए जाने पर सजा देने का भी प्राविधान किया है।
📌Case filed against producer Ekta Kapoor under the POCSO Act for showing obscene scenes of minor girls in a web series called, ‘Gandi Baat’.
👉 Strict action should be taken against such creators for promoting adultery in the society.
👉 Another example of why there is a need… pic.twitter.com/jQg3OrWtba
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 20, 2024
संतों के खिलाफ भी हुई हैं कई टिप्पणियां
बालाजी टेलीफिल्म्स के अंतर्गत बनी इस वेब सीरीज के एपिसोड में सिगरेट पीते हुए संतों को भी दिखाया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे हिन्दू धर्म में श्रेष्ठ संतों का अपमान हुआ है और लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। इस प्रकार की वेब सीरीज या फ़िल्मों को तुरंत ही बैन कर देना चाहिए। अगर आप इस वेब सीरीज की जांच करेंगे तो कई जगहों पर ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो पॉक्सो के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
अभी ऐप से हटा लिया गया है सीन
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज के कई ऐसे सीन जो पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत आते थे, उनको ऐप से हटा लिया गया है। हालांकि बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा शुरू से ही काफी बोल्ड कंटेंट दर्शकों को दिखाया जाता रहा है।
शुरू से दिखाती रही हैं बोल्ड सीन
एकता कपूर शुरू से ही टीवी सीरियल में भी मिर्च मसाले के साथ काफी बोल्ड सीन को खुल कर दिखाती रही हैं। इस वजह से उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। इसके बाद भी लोगों ने उनके इन्हीं सीरियल्स को पसंद भी किया है।
मां और बेटी संभालती हैं बालाजी टेलीफिल्म्स
आपको बता दें कि बालाजी टेलीफिल्म्स के अधिकतर कामों को एकता कपूर की मां ही संभालती हैं। वहीं एकता कपूर इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर, क्रिएटिव हेड होने के साथ साथ प्रोड्यूसर भी हैं। एकता कपूर ने कई टेलीविज़न सीरियल्स को प्रोड्यूस किया है।
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम & Imdb
लेटेस्ट पोस्ट: कब है भाई दूज 2 या 3 नवंबर 2024 ना हो कंफ्यूज !!
यह भी पढ़ें: इन जगहों पर भूलकर भी ना पहने जूता चप्पल वरना हो जाएंगे कंगाल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।