TheRapidKhabar

BYD Seal EV Sedan, 5 मार्च को होगी लांच, देगी 700 किमी की रेंज

BYD Seal EV Sedan, 5 मार्च को होगी लांच, देगी 700 किमी की रेंज

BYD Seal EV

BYD Seal EV: ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील की गई BYD ऑटो की इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal आखिरकार भारत में 5 मार्च 2024 को लांच होने वाली है आपको बता दें BYD (Build Your Dreams) एक चाइनीस मल्टीनेशनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 1995 में स्थापित हुई थी। BYD दुनिया भर में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरीज, सोलर पैनल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट, एक्सपोर्ट करती है।

Byd seal ev

 

BYD भारत में लगभग डेढ़ साल से अपनी गाड़ियों को लांच कर रही है इसके पहले भी BYD  भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 और E6 को लॉन्च कर चुकी है। वहीं अगर BYD Seal EV की बात करें तो यह भारत में चीनी कंपनी BYD की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जो लांच होने जा रही है। चलिए अब हम इसे कुछ फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं।

BYD Seal EV- डिज़ाइन एंड फ़ीचर्स।

Byd seal ev

Image Credit: Carwale

BYD Seal EV एक इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक सेडान है और यह गाड़ी मल्टीप्ल वेरिएंट्स में आएगी। इस गाड़ी की ब्लेड बैटरी इतनी एडवांस और सेफ है कि टेस्ला जैसी मशहूर इलेक्ट्रिक कर कंपनी भी इसके ब्लेड बैटरी को अपनी गाड़ियों में इस्तेमाल कर रही है।

सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि यह कंपनी जल्दी इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की लोकल प्रोडक्शन शुरू कर देगी। साथ ही साथ यह सुनने को मिल रहा है कि यह गाड़ी TESLA car model 3 की डायरेक्ट राइवल है।

BYD Seal EV- डिज़ाइन 

Byd seal ev

Image Credit: http://insideevs.com

वहीं अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो इस प्रीमियम लुक वाली से सेडान फ्रंट से बेहद खूबसूरत लगती है। 4800 mm लंबी, 1875 mm चौड़ी और 1460 mm ऊंची डाइमेंशन वाली यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। वहीं अगर देखा जाए तो भारतीय मार्केट में इसका राइवल हुंडई आयोनिक 5 SUV और kia EV6 से होगा।

इसमें हमें बिल्कुल अलग तरीके से डिजाइन की गई डीआरएल हेडलैंप्स मिलते हैं जो देखने में काफी प्रीमियम लगते हैं। और इसमें हमें पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। हालांकि इसके फ्रंट ग्रिल area को अगर हम देखेंगे तो इसको पूरा बंद कर दिया गया है जो ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारो में हमे देखने को मिलती है।

वहीं इसमें 19 inches के बड़े बड़े एलॉय व्हील दिए है।

और इसके पीछे अगर हम देखते है तो हमे पूरी तरह से कनेक्ट को हुई एल डी टेल लैंप्स और reverse पार्किंग सेंसर मिलते है।

BYD Seal EV- फ़ीचर्स 

Byd seal ev

Image Credit: http://Bydindia.com

आइए अब हम इसके features के बारे में बात कर लेते हैं। BYD Seal EV की खास बात यह है कि यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड से भी कम समय लगता है। प्रीमियम लुक्स के साथसाथ यह 700 हॉर्सपावर जेनरेट करती है। साथ ही साथ इसमें डबल मोटर सिस्टम और डबल बैटरी सिस्टम भी देखने को मिलेंगे।

Battery : इसमें हमें दो बैट्री पैक  मिल जाते हैं जिसमें पहले बैटरी पैक में हमें 61.4 kWh यूनिट जो की साडे 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी और दूसरी 82.5 kWh बैटरी यूनिट जो कि हमें 700 किलोमीटर तक की शानदार रेंज ऑफर करने वाली है।

Top Speed: 180 kph

BYD Seal इंटीरियर एंड स्पेसिफिकेशंस।

Byd seal ev

Image Credit: Carwale

इसके centre में हमें 15.6 इंच का रोटेटिंग इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिल जाता है और इसके साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड अप डिस्प्ले मिलता है।
ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, ADAS (Advanced Drives Assistance System), वॉल्यूम कंट्रोल, 2- वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड सीट्स, सनरूफ इत्यादि मिल जाते हैं।

BYD Seal लॉन्च डेट और कीमत।

बेहतरीन फीचर्स और सबसे तेज परफॉर्मेंस देने वाली BYD Seal अगले महीने 5 मार्च 2024 को लांच होगी जिसकी कीमत तकरीबन 70 लाख रुपए ( ex- showroom price) होने वाली है। लेटेस्ट अपडेट से पता चला है कि इस गाड़ी की बुकिंग भी हो रही है। हालांकि महंगे कीमत होने के कारण ज्यादातर भारतीय कस्टमर इसे अफोर्ड नहीं कर पाएंगे वही कंपनी का यह भी दावा है जल्द ही भारत में इसका लोकल प्रोडक्शन भी शुरू कर देगी जिससे इस कंपनी के कार की कीमतें कम हो जाएंगे।

इसे भी देखें: Ford Mustang Mach E Launch Date and Price

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल