BSNL 4G launch 2025- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 27 सितंबर को अपने ओडिशा दौरे पर BSNL की स्वदेशी 4G सेवा का शुभारंभ किया है। BSNL की यह सर्विस पूरी तरह भारत में ही विकसित की गई है। पीएम मोदी ने अपने ओडिशा दौरे के दौरान कई अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की।
BSNL 4G launch 2025- बीएसएनल के स्वदेशी 4 जी नेटवर्क का ओडिशा में पीएम मोदी ने किया शुभारंभ
स्वदेशी है BSNL की 4G सेवा
5G नेटवर्क के दौर में बीएसएनल ने अपनी सबसे बड़ी 4G सर्विस को शुरू कर दिया है। पूरी तरह से भारत की कंपनियों के साथ मिलकर इस 4G नेटवर्क पर काम किया गया है। BSNL की मानें तो यह 4G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी होने के साथ ईकोफ्रेंडली भी है।
बीएसएनल के अधिकतर टावरों को सोलर पैनल से जोड़ा गया है। जिससे ये बिजली के अलावा सौर ऊर्जा से भी चल सकेंगे। पीएम मोदी ने ओडिशा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अब BSNL की 4G सर्विस इस बात का प्रतीक है कि भारत अपनी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रहा है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल अलग अलग क्षेत्रों में लिया जायेगा।
नए टॉवर से मजबूत होगा नेटवर्क
जयपुर | BSNL का स्वदेशी 4जी मोबाइल नेटवर्क देश को समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया, CM ने यूपीए सरकार पर किया हमला।@BhajanlalBjp @RajCMO @BJP4Rajasthan#Jaipur #BSNL4G #DigitalIndia #TelecomUpdate #PMModi #SwadeshiTechnology #Rajasthan #ReportBharat #ReportRajasthan pic.twitter.com/7rnrX4tfmY— Report Bharat (@ReportBharat) September 27, 2025
ओडिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने BSNL 4G सेवा के साथ इसके 97 हजार से भी ज्यादा टॉवर्स का भी उद्घाटन किया है। ये सभी टॉवर्स 4G नेटवर्क पर अपनी सर्विस देंगे। इन टॉवर्स की मदद से गांव के दूर दराज के क्षेत्रों में भी नेटवर्क मजबूत होगा।
अभी ओडिशा के साथ साथ पूरे भारत में बीएसएनल का नेटवर्क अन्य ऑपरेटरों की तुलना में काफी कमजोर है। इसकी वजह से ही इसके यूजर्स बहुत कम हो गए हैं। नए टॉवर के शुरू होने के बाद जंगलों के बीच और दूर दराज के गांवों में में नेटवर्क और भी मजबूत होगा। बढ़िया नेटवर्क के बाद लोगों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
5G में हो जाएगा अपग्रेड
ଏହା ସହିତ ୫୦,୦୦୦ ହିତାଧିକାରୀଙ୍କୁ ଅନ୍ତ୍ୟୋଦୟ ଗୃହ ନିର୍ମାଣ ପାଇଁ କାର୍ଯ୍ୟାଦେଶ ମଧ୍ୟ ପ୍ରଦାନ କରାଯାଇଛି। ଏହି ସମସ୍ତ ପଦକ୍ଷେପ ଦ୍ୱାରା ଓଡ଼ିଶାର ପ୍ରଗତିର ଭିତ୍ତିଭୂମି ଆହୁରି ମଜବୁତ ହେବ ଓ ସମୃଦ୍ଧ ଓଡ଼ିଶା ଗଠନର ପଥ ପ୍ରଶସ୍ତ ହେବ । #ModiInOdisha pic.twitter.com/03dHvgC3d3
— Mohan Majhi Fan Club (@MohanForOdisha) September 27, 2025
BSNL की शुरुआत को 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास अवसर पर कंपनी ने अपना खुद का स्वदेशी 4G नेटवर्क शुरू किया है। हालांकि यह 4G नेटवर्क है लेकिन पूरी तरह से भारत में बना हुआ है। भारत के बाहर की किसी भी कंपनी ने इसमें कोई मदद नहीं की है।
इस स्वदेशी 4G नेटवर्क की सबसे खास बात है कि इसे बहुत ही आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा। जहां दूसरी कंपनियां 5G नेटवर्क को शुरू कर चुकी हैं, वहीं बीएसएनल इस दौड़ में थोड़ा पीछे है। हालांकि एक बार 4G के सभी नए टॉवर के शुरू होने के बाद BSNL जल्द ही 5G नेटवर्क में अपनी सेवाएं देना शुरू करेगा।
अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर की मनमानी होगी कम
पीएम मोदी ने अपने ओडिशा दौरे के दौरान कहा कि बीएसएनल के नए स्वदेशी 4G नेटवर्क से गांवों तक कनेक्टिविटी सुलभ होगी। इसके अलावा अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों की मनमानी पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। BSNL के 4G नेटवर्क से सरकार को भी आय होने की संभावना है।
रोल आउट शुरू
पीएम मोदी के नए टॉवरो के उद्घाटन के बाद ही बीएसएनल ने स्वदेशी 4G नेटवर्क का रोल आउट शुरू कर दिया है। पूरी तरह रोलआउट पूरा होने के बाद BSNL का नेटवर्क पहले से कई गुना अच्छा और बेहतर होने की उम्मीद है।
BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क के रोलआउट से लगभग 8 से 9 करोड़ यूजर्स को फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है। बेहतर नेटवर्क और कम कीमत के प्लान की वजह से अधिकतर यूजर्स फिर से बीएसएनल में वापस आ सकते हैं।
अन्य प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ
ओडिशा में पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इसमें सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर, अमृत भारत एक्सप्रेस और संभलपुर में पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
आपको बता दें कि पीएम मोदी का पिछले 15 महीनों के अंदर ओडिशा का यह छठा दौरा है। केंद्र सरकार तेजी से ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विकास में काम कर रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
गूगल ने मनाया अपना 27वां जन्मदिन, खास डूडल से दिलाई शुरुआती सफर की याद!
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।