TheRapidKhabar

British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: ब्रिटेन के टेक टायकून कहे जाने वाले माइक लिंच समेत कई लोग इटली में हुए लापता

British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: ब्रिटेन के टेक टायकून कहे जाने वाले माइक लिंच समेत कई लोग इटली में हुए लापता

British Tech Tycoon Mike Lynch Missing

British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: इटली के पास समुद्र में तूफ़ान आने से एक भीषण दुर्घटना हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में ब्रिटेन के टेक टायकून कहे जाने वाले माइक लिंच लापता हो गए हैं। इस दुर्घटना में बचाव दल द्वारा उनकी पत्नी को बचा लिया गया है। अभी भी समुद्र में गोताखोरों की बचाव टीम माइक लिंच की तलाश कर रही है।

British tech tycoon mike lynch missing

British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: ब्रिटेन के टेक टायकून कहे जाने वाले माइक लिंच समेत कई लोग इटली में हुए लापता

कहाँ हुई दुर्घटना

ब्रिटेन के मशहूर टेक कारोबारी माइक लिंच अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ इटली में सिसली के पास अपने 56 मीटर लम्बी सुपरयॉट से घूमने निकले थे। उनकी यॉट पलेर्मो के पास खड़ी थी कि तभी समुद्र में तेज तूफ़ान आ गया जिससे इस यॉट में सवार लगभग 22 लोग भी डूबने लगे।


हालाँकि पलेर्मो के पास ही मौजूद सुरक्षा टीम ने 14 लोगों को बहुत ही कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। इन 14 लोगों में टेक टायकून माइक लिंच की पत्नी के अलावा अन्य सहयोगी स्टाफ हैं। इस दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी माइक लिंच का पता नहीं लगाया जा सका हैं।

British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: इटली की रेस्क्यू टीम के अलावा ब्रिटेन से भी अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। सभी समुद्र में अलग – अलग संभावित जगहों पर माइक लिंच की तलाश कर रहे हैं।

कोर्ट केस और पुलिस जाँच

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि लिंच को कुछ महीनों पहले ही अमेरिका में एक बड़े मुकदमे में कोर्ट ने बरी किया है। इस केस में माइक लिंच पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था। दरअसल, उन पर आरोप थे कि वे अपनी सॉफ्टवेयर फर्म ऑटोनॉमी को एच-पी को बेच रहे हैं और इस डील में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी भी कर रहे हैं। अब उनके लापता होने के बाद इटली की पुलिस घटना की जांच कर रही है।

कौन हैं माइक लिंच

जून 1965 में जन्में माइक लिंच एक ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर हैं जोकि ब्रिटेन के अलावा कई बड़ी टेक कंपनियों में इन्वेस्टर और फाउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। माइक लिंच ने कई टेक कंपनियों में इन्वेस्ट भी किया है।

इसके अलावा लिंच ऑटोनोमी कारपोरेशन के को-फाउंडर के रूप में भी जाने जाते हैं। ये ब्रिटेन की एक बड़ी टेक कंपनी है जो मशीन लर्निंग और अन्य सॉफ्टवेयर पर रिसर्च का काम करती है। (British Tech Tycoon Mike Lynch Missing)


माइक लिंच इन्वोक कैपिटल के फॉउंडर भी है। यह कंपनी फण्ड जुटाने का काम करती है। इसके जरिये वे पूरे विश्व की बड़ी बड़ी टेक कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करते हैं। माइक लिंच ने कई ऐसी कंपनियां भी बनाई जो फाइनेंसियल फ्रॉड को रोकने में मददगार साबित हुई हैं।

लापता होने पर शक

पुलिस और अन्य एजेंसियों को उनके इस तरह से लापता होने पर शक हो रहा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के एडवोकेट्स ने उन पर जो आरोप लगाए थे, उसी वजह से लिंच ने खुद को गायब कर लिया है।


हालाँकि अभी भी रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है। वहीं इटली में घटी इस दुर्घटना के कारण इटली की पुलिस के लिए भी यह मामला बेहद जटिल होता जा रहा है।


इमेज सोर्स:  Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित देश जहाँ महिलायें घूम सकती हैं बिना रोक-टोक के

इसे भी पढ़ें:  जानिए क्या हैं हर्निया के लक्षण और समाधान

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल