British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: इटली के पास समुद्र में तूफ़ान आने से एक भीषण दुर्घटना हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में ब्रिटेन के टेक टायकून कहे जाने वाले माइक लिंच लापता हो गए हैं। इस दुर्घटना में बचाव दल द्वारा उनकी पत्नी को बचा लिया गया है। अभी भी समुद्र में गोताखोरों की बचाव टीम माइक लिंच की तलाश कर रही है।
British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: ब्रिटेन के टेक टायकून कहे जाने वाले माइक लिंच समेत कई लोग इटली में हुए लापता
कहाँ हुई दुर्घटना
ब्रिटेन के मशहूर टेक कारोबारी माइक लिंच अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ इटली में सिसली के पास अपने 56 मीटर लम्बी सुपरयॉट से घूमने निकले थे। उनकी यॉट पलेर्मो के पास खड़ी थी कि तभी समुद्र में तेज तूफ़ान आ गया जिससे इस यॉट में सवार लगभग 22 लोग भी डूबने लगे।
🔥🚨BREAKING NEWS: Billionaire known as “British Bill Gates” Mike Lynch is missing alongside his 18-year-old daughter after his superyacht sank off the coast of Sicily sparking huge search effort.
Lynch’s co-defendant in a US fraud trial Stephen Chamberlain died in the hospital… pic.twitter.com/ikGLPlaYdc
— Dom Lucre | Breaker of Narratives (@dom_lucre) August 19, 2024
हालाँकि पलेर्मो के पास ही मौजूद सुरक्षा टीम ने 14 लोगों को बहुत ही कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। इन 14 लोगों में टेक टायकून माइक लिंच की पत्नी के अलावा अन्य सहयोगी स्टाफ हैं। इस दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी माइक लिंच का पता नहीं लगाया जा सका हैं।
British Tech Tycoon Mike Lynch Missing: इटली की रेस्क्यू टीम के अलावा ब्रिटेन से भी अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। सभी समुद्र में अलग – अलग संभावित जगहों पर माइक लिंच की तलाश कर रहे हैं।
This is the storm the Super Yacht was caught in off Sicily.
Mike Lynch, Ex CEO Autonomy, and his 18 year old daughter are among the missing.
Chart from Blitzortung, maps from the Independent. pic.twitter.com/xnQUzbgKBH
— Caroline Coram (@CarolineCoramUK) August 20, 2024
कोर्ट केस और पुलिस जाँच
वहीं एक अधिकारी ने बताया कि लिंच को कुछ महीनों पहले ही अमेरिका में एक बड़े मुकदमे में कोर्ट ने बरी किया है। इस केस में माइक लिंच पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था। दरअसल, उन पर आरोप थे कि वे अपनी सॉफ्टवेयर फर्म ऑटोनॉमी को एच-पी को बेच रहे हैं और इस डील में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी भी कर रहे हैं। अब उनके लापता होने के बाद इटली की पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Naufragio a Palermo – continuano le ricerche dei 6 dispersi #Naufragio #Palermo #continuano https://t.co/mLG4mJJj6n
— Zazoom Social News 🌐 (@zazoomblog) August 20, 2024
कौन हैं माइक लिंच
जून 1965 में जन्में माइक लिंच एक ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर हैं जोकि ब्रिटेन के अलावा कई बड़ी टेक कंपनियों में इन्वेस्टर और फाउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। माइक लिंच ने कई टेक कंपनियों में इन्वेस्ट भी किया है।
इसके अलावा लिंच ऑटोनोमी कारपोरेशन के को-फाउंडर के रूप में भी जाने जाते हैं। ये ब्रिटेन की एक बड़ी टेक कंपनी है जो मशीन लर्निंग और अन्य सॉफ्टवेयर पर रिसर्च का काम करती है। (British Tech Tycoon Mike Lynch Missing)
🇬🇧🇮🇹 British tech magnate Mike Lynch has gone missing after the superyacht Bayesian sank off the coast of Sicily.
Morgan Stanley International Chairman Jonathan Bloomer and his wife are among those missing in the yacht crash off the coast of Italy.
The vessel was caught in a… pic.twitter.com/n2A3Wn1LcU
— Lord Bebo (@MyLordBebo) August 20, 2024
माइक लिंच इन्वोक कैपिटल के फॉउंडर भी है। यह कंपनी फण्ड जुटाने का काम करती है। इसके जरिये वे पूरे विश्व की बड़ी बड़ी टेक कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करते हैं। माइक लिंच ने कई ऐसी कंपनियां भी बनाई जो फाइनेंसियल फ्रॉड को रोकने में मददगार साबित हुई हैं।
लापता होने पर शक
पुलिस और अन्य एजेंसियों को उनके इस तरह से लापता होने पर शक हो रहा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के एडवोकेट्स ने उन पर जो आरोप लगाए थे, उसी वजह से लिंच ने खुद को गायब कर लिया है।
One dead, six missing after a luxury #yacht sank off the coast of the Sicilian capital #Palermo.
On board of the British registered sailboat were 22 people, 15 of which were rescued.
seven people of British, American and Canadian nationality are missing.📸 Reuters pic.twitter.com/1kVOWtA7HT
— CGTN Europe (@CGTNEurope) August 19, 2024
हालाँकि अभी भी रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है। वहीं इटली में घटी इस दुर्घटना के कारण इटली की पुलिस के लिए भी यह मामला बेहद जटिल होता जा रहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित देश जहाँ महिलायें घूम सकती हैं बिना रोक-टोक के
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या हैं हर्निया के लक्षण और समाधान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।