TheRapidKhabar

British Singer Liam Payne Death News:पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य रह चुके, सिंगर लियाम पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत देखें वीडियो।

British Singer Liam Payne Death News:पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य रह चुके, सिंगर लियाम पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत देखें वीडियो।

British Singer Liam Payne Death News

British Singer Liam Payne Death News: पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य और गायक लियाम जेम्स पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर लियाम पायने की मौत (Liam Payne Death) हो गई अभी भी पुलिस की जांच जारी है।

British singer liam payne death news

हालाँकि, तीसरी मंजिल से गिरने का वीडियो भी सामने आ चुका है जिसमे वे तीसरी मंजिल से गिरते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद उनकी मौत तीसरी मंजिल से गिरने के कारण हुई है।

British Singer Liam Payne Death News:पुलिस की ओर से हुआ बयान जारी।

पुलिस की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया है कि “उन्हें ड्रग्स और शराब के नशे में एक शख्स के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस होटल पहुंची थी।

इतना ही नहीं होटल के मैनेजर ने यह भी कहा कि “उसने होटल के पीछे से एक तेज आवाज सुनी और जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक आदमी अपने कमरे की बालकनी से गिरा हुआ था।”

आपातकालीन कर्मियों ने 31 साल के ब्रिटिश गायक की मौत (Liam Payne Death) की पुष्टि की है और यह खबर उनके चाहने वालों के लिए बहुत ही बड़ा झटका है।

MTV ने X पर पोस्ट के जरिए लिखा शोक संदेश।

British singer liam payne death news
Liam payne at young age

MTV ने X पर पोस्ट के जरिए ने लिखा कि “आज लियाम पायने के दुखद निधन खबर के बारे में जानकर हमें गहरा दुख हुआ है, इस कठिन समय के दौरान उनके परिवार और उनके करीबियों हमारे तरफ से संवेदनाएं।”

आपको बता दे लियाम जेम्स पायने अंग्रेजी गायक थे और वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य के रूप में लियाम पायने काफी ज्यादा चर्चित भी थे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।

लियाम जेम्स पायने के फैन्स का उनकी मौत (Liam Payne Death) कि खबर सुनकर दिल टूट गया है। यह समय लियाम पायने के परिवार के काफी ज्यादा दुखद है क्योंकि उनकी इतनी कम उम्र में मौत हो गई है जिसकी वजह से उनके फैंस भी काफी ज्यादा हैरान है।

Image: Twitter

लेटेस्ट पोस्ट: यूट्यूब कर रहा है अपने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: लाखों एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो सकते हैं हैक, सरकार ने जारी की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To