British Singer Liam Payne Death News: पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य और गायक लियाम जेम्स पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर लियाम पायने की मौत (Liam Payne Death) हो गई अभी भी पुलिस की जांच जारी है।
हालाँकि, तीसरी मंजिल से गिरने का वीडियो भी सामने आ चुका है जिसमे वे तीसरी मंजिल से गिरते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद उनकी मौत तीसरी मंजिल से गिरने के कारण हुई है।
British Singer Liam Payne Death News:पुलिस की ओर से हुआ बयान जारी।
VERY SAID BREAKING:- Liam Payne has died at the age of 31 after reportedly falling from a balcony in Argentina. We are extremely shocked and heartbroken to hear this news. Sending our love to his family, friends and fans around the world. 💔#LiamPayne https://t.co/BwfxDETqMv
— Vandana Sonkar (@Vndnason) October 17, 2024
पुलिस की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया है कि “उन्हें ड्रग्स और शराब के नशे में एक शख्स के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस होटल पहुंची थी।
इतना ही नहीं होटल के मैनेजर ने यह भी कहा कि “उसने होटल के पीछे से एक तेज आवाज सुनी और जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक आदमी अपने कमरे की बालकनी से गिरा हुआ था।”
आपातकालीन कर्मियों ने 31 साल के ब्रिटिश गायक की मौत (Liam Payne Death) की पुष्टि की है और यह खबर उनके चाहने वालों के लिए बहुत ही बड़ा झटका है।
MTV ने X पर पोस्ट के जरिए लिखा शोक संदेश।
We’re deeply saddened to learn of Liam Payne’s tragic passing today. During this difficult time, our hearts remain with his family, loved ones, and fans. pic.twitter.com/OT63aeAvGO
— MTV (@MTV) October 16, 2024
MTV ने X पर पोस्ट के जरिए ने लिखा कि “आज लियाम पायने के दुखद निधन खबर के बारे में जानकर हमें गहरा दुख हुआ है, इस कठिन समय के दौरान उनके परिवार और उनके करीबियों हमारे तरफ से संवेदनाएं।”
आपको बता दे लियाम जेम्स पायने अंग्रेजी गायक थे और वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य के रूप में लियाम पायने काफी ज्यादा चर्चित भी थे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।
🚨NEW: The 911 call made by hotel staff before Liam Payne’s death has been released.
Police and medical emergency staff were called to the hotel after a man was intoxicated on drugs and alcohol. Staff could not get into the hotel room.pic.twitter.com/MDYG5OcTQc
— The Mercian (@TheMercianNews) October 17, 2024
लियाम जेम्स पायने के फैन्स का उनकी मौत (Liam Payne Death) कि खबर सुनकर दिल टूट गया है। यह समय लियाम पायने के परिवार के काफी ज्यादा दुखद है क्योंकि उनकी इतनी कम उम्र में मौत हो गई है जिसकी वजह से उनके फैंस भी काफी ज्यादा हैरान है।
Image: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: यूट्यूब कर रहा है अपने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव, जानें पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें: लाखों एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो सकते हैं हैक, सरकार ने जारी की चेतावनी
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।