Bollywood Actors Comeback 2025: आज हम बात करेंगे Bollywood Actors के बारे में जिनके कमबैक का लोग काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। वही शाहरुख खान और अजय देवगन का कमबैक तो हो गया है।
लेकिन अभी भी कुछ बड़े एक्टर है जिन्होंने पिछले काफी टाइम से एक भी हिट फिल्में नहीं दी है एक टाइम था जब लोग एक्टर के नाम से सिनेमाघरों में दौड़े चले जाते थे।
लेकिन आज के टाइम में अगर फिल्म में कुछ भी कमी रही तो वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती है चाहे उसमें कितना भी बड़ा एक्टर हो। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के पांच ऐसे बड़े एक्टर (Bollywood Actors) के बारे में जिनके कमबैक का लोग़ काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं।
Bollywood Actors Comeback 2025-बॉलीवुड के पांच ऐसे एक्टर जिनके कम बैक का सबको काफी बेसब्री से इंतजार है।
1.Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ के फैन फॉलोइंग यंग जनरेशन के बीच काफी अच्छी है और इसलिए लोग उनके फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। टाइगर श्रॉफ ने अभी तक टोटल 11 फिल्मों में काम किया है जिसमें से 6 फिल्में फ्लॉप हो गई है।
वहीं पांच फिल्मों में से अगर हम रितिक रोशन के लीड रोल वाली वॉर को साइड कर दें तो बागी और हीरोपंती हिट हो गई थी लेकिन बागी 2 और बागी 3 एवरेज गई थी।
आखिरी चार फिल्मों की बात करें तो बड़े मियां और छोटे मियां, गणपत ,हीरोपंती 2 और बागी 3 के वजह से टाइगर श्रॉफ का नाम काफी खराब हुआ है ।पर फैन फॉलोइंग के वजह से अभी भी कुछ लोग हैं जो उनके अगली फिल्म का काफी इंतजार कर रहे हैं।
2.Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बॉलीवुड में काफी पॉपुलर (Bollywood Actors) है और वो कुछ गिनी चुने यंग एक्टर में जाने जाते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की सिद्धांत मल्होत्रा ने अपने करियर में एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है।
वैसे देखा जाए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम इंडस्ट्री में सिर्फ दो वजह से हुआ है प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई शेरशाह और और कियारा आडवाणी से उनकी शादी। कियारा से उनकी शादी काफी पॉपुलर हुई थी इसलिए आज भी कुछ लोग उनकी फिल्मों का काफी इंतजार करते हैं।
बैक टू बैक सिद्धार्थ मल्होत्रा के फ्लॉप फिल्मों के बाद उनकी अगली फिल्म परम सुंदरी है जिसमें आपको रोमांटिक ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी और यह फिल्म इसी महीने 25 जुलाई को रिलीज होगी।
3.Varun Dhawan
2014 से 2017 के बीच वरुण धवन काफी पॉपुलर हुए थे क्योंकि इन चार सालों में उन्होंने जुड़वा 2, एबीसीडी 2, बदलापुर और हम्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। वरुण धवन जाने-माने डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं तो कहीं ना कहीं डेविड धवन के वजह से वो इंडस्ट्री में काफी पॉप्युलर है फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है।
Fit Check ✅ Varun Dhawan looks so fine…#varundhawan #varun #fitness #fitnessmotivation pic.twitter.com/fvjpeQpKLO
— HT City (@htcity) July 23, 2025
वही उनके कई फिल्में फ्लॉप भी हुई है वरुण धवन की हिट पिछले 2018 में आए सुई धागा थी जिस के बाद उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। बैक टू बैक फ्लॉप के बाद अब उनका कम बैक शशांक खेतन करवाने वाले है जिन्होंने हम्टी शर्मा की दुल्हनिया को डायरेक्टर किया था।
फिल्म का नाम सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है जिसमें कॉमेडी से भरी रोमांटिक ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी। और ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी
4.Akshay Kumar
अक्षय कुमार का कम बैक को करीब 4 साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक अक्षय कुमार का कमबैक नहीं हुआ है। बड़े मियां चोटे मियां से लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन जिस तरह से वो फिल्म फ्लॉप हुई है लगता नहीं है कि अब अक्षय कुमार कभी एक्शन फिल्म करेंगे।
अक्षय कुमार की लास्ट सुपरहिट फिल्म 2021 में आई सूर्यवंशी थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। सूर्यवंशी और हाउसफुल 5 के बाद अक्षय कुमार की टोटल 12 फिल्म रिलीज हुई लेकिन इसमें से एक भी फिल्में हिट नहीं हुई है।
जून 2025 में हुई रिलीज हाउसफुल 5 को 240 करोड़ के बजट में बनाए गया था जहां इस फिल्म ने लाइफ टाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 160 करोड़ का कलेक्शन किया था तो अभी भी लोग अक्षय कुमार का कमबैक का इंतजार कर रहे हैं।
5.Salman Khan
Salman Khan के पिछली फिल्म सिकंदर से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। सिकंदर से लोगों को इसलिए उम्मीद थी क्योंकि इस फिल्म को तमिल सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर ए आर मुरुगाडोस ने डायरेक्ट किया था जिन्होंने आमिर खान के ब्लॉकबस्टर गजनी को डायरेक्ट किया था।
पर जैसा कि हर डायरेक्टर से कभी ना कभी गलती हो जाती तो यहां पर सिकंदर फिल्म भी फ्लॉप हो गई। सिकंदर के अलावा टाइगर 3 एवरेज गई थी। वहीं किसी का भाई किसी की जान, अंतिम और राधे फिल्म फ्लॉप हो गए थे।
Salman Khan की फैन फॉलोइंग हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा है इसलिए लोग उनके अगले फिल्म का काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं तो Salman Khan की अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान है जिसे अपूर्वा लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं।
Image By Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।