Bollywood Actor Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी 2025 की रात करीब 2.30 बजे उनके बांद्रा स्थित आवास में एक खौफनाक हमला हुआ। बता दें ये घटना उस समय घटी जब सैफ अपने घर पर थे। खबरों की माने तो एक अज्ञात हमलावर ने चोरी के इरादे से घर में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हमलावर ने उन पर करीब छह बार वार किया, जिससे अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद उनका परिवार काफी चिंतित है। करीना कपूर खान और उनके बच्चों को भी अस्पताल में देखा गया, जो सैफ के स्वास्थ्य को लेकर परेशान नजर आए।
Bollywood Actor Saif Ali Khan Attacked: क्या है पूरा मामला?
घटना के तुरंत बाद सैफ अली खान को गंभीर हालत में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। चाकू के हमले से उन्हें कई गहरे घाव आए, जिनमें से कुछ घाव काफी गंभीर थे। अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने उनकी स्थिति का आकलन किया और तुरंत सर्जरी की।
#SohaAliKhan and #KunalKemmu leaving from hospital after meeting #SaifAliKhan, who’s out of surgery and danger. 🙏#pinkvilla pic.twitter.com/jMoclrbMpg
— Pinkvilla (@pinkvilla) January 16, 2025
अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी सफल रही और फिलहाल सैफ की हालत स्थिर है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता को पूरी तरह से स्वस्थ होने में समय लग सकता है, क्योंकि हमले के दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से गहरा आघात पहुंचा है। डॉक्टरों की टीम उनकी हर स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।
हमले के बाद कानून-व्यवस्था पर उठा सवाल।
सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। यदि मशहूर हस्तियां, जिनके पास सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों का क्या होगा?”
He is the guy who entered in the house of #SaifAliKhan and stabbed him. Police should arrest him immediately. pic.twitter.com/P6cMmKKTvO
— KRK (@kamaalrkhan) January 16, 2025
मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की गई है। पुलिस ने सैफ के घर के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की है।
#SohaAliKhan and #KunalKemmu leaving from hospital after meeting #SaifAliKhan, who’s out of surgery and danger. 🙏#pinkvilla pic.twitter.com/jMoclrbMpg
— Pinkvilla (@pinkvilla) January 16, 2025
घटना के बाद मुंबई पुलिस ने 15 विशेष टीमें गठित की हैं, जो इस हमले की हर पहलू से जांच कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि हमलावर ने चोरी के इरादे से घर में प्रवेश किया था, लेकिन परिस्थितियां हिंसक हो गईं।
Image: Twitter
बंद हो रही है हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी, जानें कौन हैं नॉथन एंडरसन!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।