Bihar Jehanabad Stampede News: सावन का महीना चल रहा है। हिन्दू धर्म में सावन में भगवान शिव के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। सप्ताह के अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को यह भीड़ काफी ज्यादा होती है। इसके कारण मंदिरों में पुलिस प्रशासन की तैनाती भी की जाती है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना घटित हो। भारी भीड़ के कारण कभी कभी मंदिरों पर भक्तों और पुलिस के बीच छोटी मोटी झड़प की खबरें आती रहती हैं।
इसी बीच बिहार से एक दिल दहलाने वाली खबर मिल रही है। बिहार के जहानाबाद जिले में एक शिव मंदिर में मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं के घायल होने और कुछ की मृत्यु की खबर है। सावन के सोमवार को हुई इस घटना से सभी श्रद्धालुओं में डर का माहौल बन गया है।
Bihar Jehanabad Stampede News: बिहार के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, कई भक्तों की मौत
कैसे मची भगदड़
बिहार के जहानाबाद में स्थित सिध्देश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है। सावन में देश के कोने कोने से कावड़ियें यहाँ जल चढ़ाने आते हैं। सोमवार को यहाँ इतनी भीड़ होती है कि पुलिस और प्रशासन भी कभी कभी व्यवस्था नहीं संभाल पाता।
बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, किसकी लापरवाही से गई 7 लोगों की जान?#JehanabadStampede #SiddheshwarNathTemple #Jehanabad #सिद्धेश्वरनाथमंदिर #जहानाबादमेंभगदड़@spjehanabad @NitishKumar @yadavtejashwi
https://t.co/Cva4FAEALU— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 12, 2024
Bihar Jehanabad Stampede News: एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सावन के सोमवार होने की वजह से यहाँ प्रशासन को पुलिस की तैनाती करनी चाहिए थी। परन्तु यहाँ भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी। पुलिस की जगह पर मंदिर के सभी प्रवेश द्वार के पास एनसीसी के कैडेट तैनात थे।
मंदिर में प्रवेश के लिए जब भीड़ में धक्का मुक्की होने लगी, उसी समय एनसीसी के कैडेटों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिससे सभी श्रद्धालु खुद को बचाने के लिए भागने लगे। इसी अफरातफरी में अनेक लोग घायल हो गए।
एक अन्य श्रद्धालु के बताया कि मंदिर की सीढ़ियों के पास कुछ श्रद्धालु और फूलवालों के बीच कहासुनी हो रही थी, उसी समय भगदड़ मची। सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम सभी से पूछताछ कर रही है।
कई श्रद्धालुओं की हुई मौत
सिध्देश्वर मंदिर में मची भगदड़ से अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। वहीं इस अफरातफरी के माहौल में लगभग 20 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। (Bihar Jehanabad Stampede News)
श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुए विवाद ने ले लिया भगदड़ का रूप?
जहानाबाद में हुई भगदड़ की घटना के बाद सामने आया इसके पीछे का कारण, देखिए ये रिपोर्ट।#Jehanabad #JehanabadStampede #Bihar | @Harshita_sgh pic.twitter.com/9LXEhDloag
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) August 12, 2024
सभी घायलों और मृतकों की हुई पहचान
घटना के बाद मंदिर के पास अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। सभी घायलों और 7 मृतकों की पहचान कर ली गयी है। अधिकतर लोग आस – पास के जिलों से ही यहाँ दर्शन के लिए आये थे।
Bihar Jehanabad Stampede: बिहार में भगदड़ 8 लोगों की मौत, चश्मदीदों ने किए बड़े खुलासे!
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat👉https://t.co/ogFsKfrAlB
#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #BiharStampede #Jehanabad #JehanabadStampede #Makhdumpur #SiddhnathTemple @Saket82Singh pic.twitter.com/XuOZb3B6gA— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 12, 2024
इमेज क्रेडिट: Jehanabad.nic.in & Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: कैसे पहचाने की आपके सिर में होने वाला आम दर्द, माइग्रेन तो नहीं?
इसे भी पढ़ें: टाटा कर्व को टक्कर देने के लिए लांच हुई Citroen की पहली Coupe SUV, Basalt
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।