Bihar Hooch Tragedy Latest News: बिहार में जहरीली शराब का बरपा कहर। जहरीली शराब पीने से अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है सिवान में 20, छपरा में 12, और गोपालगंज में 2 लोगों की मौत हुई है।
ऐसे में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी जांच में जुड़ गई है और लगातार छापेमारी भी हो रही है, जिसमें नकली शराब के लगभग 140 ठिकानों पर इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा छापेमारी हो गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दे अब तक 5 शराब तस्कर समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार में जहरीली शराब के चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। कई इलाकों में छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है।
Bihar Hooch Tragedy Latest News: बिहार के कई गांव में पसरा मातम।
आपको बता दे बिहार में जहरीली शराब की तस्करी होने के कारण बिहार के कई हिस्सों में अब तक 34 लोगों की मौत (Bihar Hooch Tragedy) हो गई है। सिवान से लेकर छपरा और गोपालगंज में मौत का तांडव मचा हुआ है।
शमशान घाट पर भी अंतिम संस्कार लिए लंबी कतारें लगी है और अस्पतालों में भी लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है।
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी लोग किस प्रकार जहरीली शराब का सेवन कर रहे थे जिससे 24 घंटे के अंदर दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब से चारों ओर मौतों का ऐसा तांडव मचा है कि हर तरफ केवल चीख पुकार ही मच रही है।
जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुए लोगों का चल रहा इलाज।
बिहार में जहरीली शराब कांड में एक्शन, दो टीमों ने डाली रेड; 20 से अधिक लोगों की मौत#Bihar #HoochTragedy pic.twitter.com/UCxl52fAh8
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 17, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दे बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 34 लोगों की मौत (Bihar Hooch Tragedy) हो चुकी है और अभी भी अस्पताल में लगातार जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों का इलाज चल रहा है।
किसी के जवान बेटे तो किसी के सर से पिता का साया उठ गया है और मृतक लोगों के परिवार वालों रो-रो कर बुरा हाल है।
Bihar Hooch Tragedy-चंद पैसों के लिए कर रहे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़।
सिवान, छपरा व गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत (Bihar Hooch Tragedy) हो चुकी है, तो वहीं कुछ लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इसके बावजूद बेख़ौफ़ शराब के तस्कर महज चंद पैसों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
Bihar Hooch Tragedy : जहरीली शराब से दर्जनों मौत के बाद फायर हुए VIP संरक्षक Mukesh Sahni… मांगने लगे सीएम Nitish Kumar से इस्तीफा!#Bihar #HoochTragedy #VIP #MukeshSahni #NitishKumar #BiharTakLatestNews pic.twitter.com/PxubWP9n4C
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) October 18, 2024
कहीं ट्रक भर कर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है तो कहीं देसी शराब के नाम पर जहर बेचा जा रहा है। शराब माफियाओं ने बिहार में इतनी गहरी पकड़ बना ली है की महिलाएं भी जहरीली शराब की तस्करी में उनका साथ दे रही हैं।
लेटेस्ट पोस्ट:जाने कार्तिक माह में क्या करें, क्या ना करें।
यह भी पढ़ें: सिंगर लियाम पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत देखें वीडियो।
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।