The Rapid Khabar

Bigg Boss 19 Set First Look- बिग बॉस 19 के सेट की मिली पहली झलक, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Bigg Boss 19 Set First Look- बिग बॉस 19 के सेट की मिली पहली झलक, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Bigg Boss 19 Set FIRST Look

Bigg Boss 19 Set First Look- टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है। एक तरफ जहां लोगों को कंटेस्टेंट की लिस्ट में दिलचस्पी है तो वहीं अब बिग बॉस के अंदर के कमरों के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

मीडिया में बताया जा रहा है कि ये बिग बॉस 19 के सेट के ही फोटोज हैं। इनमें लिविंग एरिया, किचन, गार्डन के साथ साथ Big Boss 19 के सेट की अलग अलग एंगल से तस्वीरें शेयर की गई हैं। आइए देखते हैं उन सभी तस्वीरों को जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Bigg Boss 19 Set First Look- आकर्षक लुक और डिज़ाइन के कारण वायरल हो रही बिग बॉस 19 के सेट की तस्वीरें

पॉलिटिक्स है थीम

बिग बॉस के घर को इस तरह से बनाया गया है कि घर एक संसद की तरह लग रहा है। खुद सलमान खान का भी एक प्रोमो राजनेताओं वाले जैकेट में शूट किया गया है।

इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 19 की थीम पॉलिटिक्स होगी। इसी के अनुसार हर कमरों और जगहों को डिजाइन भी किया गया है।

अद्भुत एंट्री गेट


जब भी Bigg Boss की बात होती है तो घर के शानदार डिजाइन और लुक्स सबको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस बार बिग बॉस 19 में भी घर के एंट्री गेट को देखते ही आपका मन आकर्षित हो जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में Bigg Boss 19 के मेन गेट का डिजाइन बहुत ही सिंपल लेकिन आकर्षक बनाया गया है।

शानदार लिविंग एरिया

Bigg boss 19 set

लिविंग एरिया की बात करें तो हर बार Bigg Boss के सीजन में अलग अलग डिजाइन देखने को मिले है। इस बार Bigg Boss 19 का एकदम अलग और यूनिक लिविंग एरिया का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बेहतरीन सजावट के साथ नक्काशी भी की गई है।

बेहतरीन किचेन

Bigg boss 19 set

बिग बॉस के हर सीजन में किचन का रोल बहुत ही इंपोर्टेंट रहता है। यही से कई झगड़ों की शुरुआत होती है। इसकी मुख्य वजह रहती है कि कोई भी यहां किचन में काम नहीं करना चाहता।

इस बार Bigg Boss 19 में किचन का लुक इतना बेहतरीन बनाया गया है कि दर्शक तस्वीरों में सिर्फ किचन के लुक को ही देखते रह जायेंगे। अब सेलिब्रिटी यहां काम करना पसंद करते हैं या नहीं, ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा।

खतरनाक कन्फेशन रूम

Bigg boss 19 set first look

किसी को सजा देनी है या कंटेस्टेंट को कोई जिम्मेदारी देनी है, इसके लिए बिग बॉस के घर में एक अलग से कन्फेशन रूम बनाया जाता है। इस बार Bigg Boss 19 में बाज के बैकग्राउंड के साथ कन्फेशन रूम बनाया गया है, जो बहुत ही खतरनाक लुक दे रहा है।

सुंदर गार्डन

Bigg boss 19 set

गार्डन बिग बॉस के कंटेस्टेंट का फेवरेट प्लेस माना जाता है। यहां लगभग हर सीजन में प्रतियोगी बैठ कर बातें करते हैं। गार्डन में ही अक्सर कहा सुनी भी देखने को मिलती है, जो बाद में बड़े विवाद को जन्म देती है। इस बार Bigg Boss 19 में गार्डन को भी सुंदर डिजाइन किया गया है।

डाइनिंग टेबल भी डिजाइनर

Bigg boss 19 set first look

किचन शानदार हो और डाइनिंग टेबल में कमी रह जाय, ऐसा संभव नहीं है। बिग बॉस के सेट की वायरल तस्वीरों में डाइनिंग टेबल भी काफी आकर्षक लुक वाला बनाया गया है। किचन से ही सटे इस टेबल की दीवारों पर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं, जो बिग बॉस के लुक को और भी शानदार बनाते हैं।

कैफेटेरिया भी लाजवाब

Bigg boss 19 set

वायरल तस्वीरों में एक कैफेटेरिया भी बना हुआ दिखाया गया है। इसमें सोफे के साथ हल्की सजावट की गई है।

बेडरूम की बेहतरीन सजावट

वायरल हो रही तस्वीरों में बेडरूम बहुत ही कलरफुल दिख रहा है। ऐसा आलीशान और सुंदर बेडरूम देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध होने वाले हैं। इसके अलावा जो प्रतियोगी Bigg Boss 19 में शामिल हो रहे हैं वे भी खुद को काफी लकी मानने वाले हैं।

Bigg boss 19 set

सलमान का स्टेज भी अद्भुत

अगर बात की जाय सलमान खान के स्टेज की, तो यह भी काफी शानदार डिजाइन में बनाया गया है। सेट एक पार्लियामेंट की तरह से डिजाइन किया गया है।

प्रोमो में सलमान की एंट्री को दिखाया गया है, जिसमें सलमान खान एक ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। दबंग सलमान का स्टाइल और स्टेज दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।

रविवार से होगा टेलीकास्ट

आपको बता दें कि Bigg Boss 19 रविवार 24 अगस्त से कलर्स टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस शो को होस्ट सलमान खान करेंगे। प्रोडक्शन टीम की तरफ से अभी तक सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स और अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से कंटेस्टेंट की लिस्ट पता चल चुकी है। इनमें से कई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इस बार शामिल हो रहे हैं।

कंटेस्टेंट की ऑफिशियल अनाउंसमेट 24 अगस्त को ही की जाएगी। सेलिब्रिटी के बीच होने वाले टेंशन और ड्रामा को देखने वाले लोगों को बिग बॉस बहुत ही पसंद आता है।


इमेज सोर्स: Twitter

TikTok की वापसी पर सस्पेंस बरकरार, भारत सरकार ने अफवाहों को बताया झूठा

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To