Bigg Boss 19 Contestants List 2025- टेलीविजन के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है। ऐसे में दर्शकों में यह जानने की बेहद उत्सुकता है कि इस बार कौन कौन से कंटेस्टेंट बिग बॉस 19 में शामिल हो रहे हैं।
मीडिया के अनुसार कुछ नाम पहले ही लीक हो गए हैं, जबकि कुछ का खुलासा बिग बॉस से जुड़े कुछ लोगों ने किया है। आइए जानते हैं कि इस बार बिग बॉस 19 में कुल कितने कंटेस्टेंट शामिल हो रहे हैं।
Bigg Boss 19 Contestants List 2025- बिग बॉस 19 में शामिल हो रहे सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट
सलमान खान करेंगे होस्ट
मीडिया में पहले यह खबर तेजी से फैली थी कि Bigg Boss 19 को सलमान खान की जगह कोई दूसरा एक्टर होस्ट करेगा। इसकी मुख्य वजह सलमान की बीमारी बताई जा रही थी।
लेकिन अब सलमान खान से खुद कन्फर्म कर दिया है कि बिग बॉस सीजन 19 को वे ही होस्ट करेंगे। शो का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को कलर्स चैनल पर किया जाएगा।
कौन से कंटेस्टेंट होंगे शामिल
मीडिया में लीक हुई खबरों के मुताबिक इस बार Bigg Boss 19 में कुल 17 कंटेस्टेंट के भाग लेने की खबर है। 45 से ज्यादा सेलिब्रिटी से बात करने के बाद 10 के नाम पहले ही कन्फर्म हो चुके थे। अब बाकी के नाम पर भी मुहर लग चुकी है। आइए जानते हैं Big Boss 19 के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट, जो इस बार हिस्सा लेने वाले हैं।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना: टीवी सीरियल अनुपमा और सेलिब्रिटी शेफ से पॉपुलर हुए गौरव खन्ना आज टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। नए सीजन में उनकी एंट्री कन्फर्म हो चुकी है।
पायल धारे: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और गेमिंग कंटेंट बनाने वाली पायल को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। गेमिंग और ई–स्पोर्ट्स से जुड़ी पायल धारे बिग बास के सीजन 19 में शामिल हो रही हैं।
View this post on Instagram
जीशान कादरी: अपनी राइटिंग और डायरेक्शन के लिए जीशान पॉपुलर हैं। इन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट राइटिंग में अहम भूमिका निभाई है। जिसकी वजह से वे फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।
इनमें गैंग्स ऑफ वासेपुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, मेरठिया गैंगस्टर्स, हलाहल, ब्लडी डैडी और रिवॉल्वर रानी पॉपुलर हैं। बिग बॉस के घर में यह देखना रोचक होगा कि जीशान किस तरह की कहानी बुनते हैं।
अशनूर कौर: टेलीविजन शो झांसी की रानी से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अशनूर कौर मनोरंजन जगत में तेजी से उभर रही हैं। इस बार बिग बॉस में दर्शक उनके नए रूप को देखेंगे।
View this post on Instagram
बशीर अली: एक्टर और मॉडल बशीर अली टेलीविजन के पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला के विनर रह चुके हैं। इन्होंने रोडीज और Ace of Space जैसे शोज में भी हिस्सा लिया और रनर अप रहे। वे अब बिग बॉस 19 में भी नजर आयेंगे।
आवेज दरबार: जाने माने कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आवेज दरबार आज की यंग जेनरेशन में काफी पॉपुलर हैं। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ही 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी को बताता है। आवेज भी Bigg Boss 19 का हिस्सा बन रहे हैं।
View this post on Instagram
नगमा मिराजकर: कई टीवी एड में नजर आ चुकी नगमा एक मॉडल के अलावा अच्छी डांसर भी हैं। नगमा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार कंटेंट भी बनाती रहती हैं। उनके और इन्फ्लूएंसर आवेज दरबार के बीच रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में बहुत ज्यादा सुर्खियों में थीं।
शिवेत तोमर: एमटीवी रोडीज, स्प्लिट्सविला के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले शिवेत तोमर एक फेमस मॉडल हैं। इस बार Big Boss 19 में बतौर कंटेस्टेंट वे भी दिखाई देंगे।
View this post on Instagram
कनक वागनानी: स्प्लिट्सविला में भाग ले चुकी और दुबई में अपना बिजनेस चलाने वाली कनक भी इस बार बिग बॉस में शामिल हो रही हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले ही मुंबई में देखा गया था। जिसके बाद बिग बॉस में उनकी एंट्री कन्फर्म मानी गई है।
तान्या मित्तल: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बिजनेस वूमेन तान्या मित्तल भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रही हैं। आपको बता दें कि तान्या मित्तल की इतनी फैन फॉलोइंग है कि उनकी हर इंस्टाग्राम रील वायरल होती है। Big Boss के घर में दर्शक उनके अलग अवतार को देख सकते हैं।
View this post on Instagram
अभिषेक बजाज: तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर में नजर आने वाले अभिषेक बजाज ने कई फिल्मों में काम किया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का भी वे हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। अपनी बेहतरीन बॉडी और पर्सनॉलिटी की वजह से वे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
हुनर हली: इंडियन टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हुनर भी बिग बॉस के सीजन 19 में शामिल हो रही हैं। सिख परिवार में जन्मी हुनर ने अपना टीवी डेब्यू स्टार प्लस के पॉपुलर शो कहानी घर घर की से किया था। सीरियल ससुराल गेंदा फूल में भी दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था।
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने एक बूंद इश्क, थपकी प्यार की, पटियाला बेब्स, मैडम सर जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया है। 2025 में ही उन्हें Indian Telly Awards की तरफ से नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया है।
अमाल मलिक: सिंगर अमाल मलिक को शायद ही कोई ना जनता हो। अमाल मलिक एक प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर, सिंगर हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए हैं और गाए भी हैं।
उनकी गायकी और लिखने की कला के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब यह देखना रोचक होगा कि बिग बॉस के घर में अमाल मलिक किस तरह से अन्य कंटेस्टेंट को अपनी धुन पर नचाते हैं।
शहबाज बडेजा: सीजन 13 में भाग लेने वाली शहनाज गिल के भाई शहबाज भी इस बार Big Boss 19 में नजर आयेंगे। उनको लेकर भी सोशल मीडिया में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है।
नतालिया जेनोशेक: पोलैंड की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और सिंगर नतालिया भी बिग बॉस 19 में नजर आने वाली हैं। नतालिया आने वाले समय में कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देंगी।
View this post on Instagram
कनिका सदानंद: 100 से भी ज्यादा स्टेज शो करने वाली कनिका टीवी इंडस्ट्री से काफी लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। वे एक समाज सुधारक के रूप में भी काम करती हैं। इस दौरान वे अलग अलग प्लेटफॉर्म के स्टेज शोज के जरिए समाज सेवा के काम भी करती हैं। कनिका के भी बिग बॉस 19 में भाग लेने की खबर मिल रही है।
मृदुल तिवारी: पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी भी इस शो का हिस्सा बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर कॉमेडी के वीडियो बनाने वाले मृदुल के सिर्फ यूट्यूब पर हो 19 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है। वहीं इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन फैंस का सपोर्ट मृदुल को मिल रहा है।
View this post on Instagram
पॉपुलर शो Bigg Boss 19, 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा। इसके अलावा शो में कुछ कंटेस्टेंट को वाइल्ड कार्ड के जरिए भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी भी कंटेस्टेंट की पूरी और कन्फर्म लिस्ट ऑफिशियली अनाउंस नहीं की गई हैं।
लेकिन अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली जानकारी के आधार पर ऊपर के नाम कन्फर्म हैं। अब बाद में किन कंटेस्टेंट को वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में बुलाया जाता है, इसका फैसला शो के क्रिएटर ही करेंगे।
इमेज सोर्स: Instagram
गोविंदा और सुनीता आहुजा के रिश्ते पर मंडराते तलाक के बादल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।