TheRapidKhabar

Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस बार इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा लॉन्च।

Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस बार इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा लॉन्च।

Bharat Mobility Global Expo 2025

Bharat Mobility Global Expo 2025: अगले महीने 17 जनवरी 2025 से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो देश की राजधानी दिल्ली में शुरू होने वाला है। 5 दिन तक चलने वाले इस आटोमोटिव मेगा इवेंट में हर बड़े आटोमोटिव मेकर्स की प्रेसेंस होने वाली है।

Bharat mobility global expo 2025

कार प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं होती है जहां हर बड़ी कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को शोकेस करती हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में दुनिया भर की कई बड़ी कार कंपनियों की नई कारों और एसयूवीएस को शोकेस और लॉन्च किया जाएगा जिसमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल ही शामिल है।

Bharat Mobility Global Expo 2025: कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें होगी लॉन्च।

1.Maruti Suzuki e-Vitara

Bharat mobility global expo 2025

सबसे पहले बात करते हैं मारुति सुजुकी ई- विटारा की जो मारुति सुजुकी का पहला इंडियन इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाला है। लेटेस्ट खबरों के अनुसार मारुति सुजुकी ई- विटारा को साल 2025 का सबसे बड़ा लॉन्च माना जा रहा है क्योंकि यह भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

इटैलियन डेब्यू के बाद अब ये फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इस कार को पब्लिक के लिए अनवील किया जाएगा।

2.Creta EV

Bharat mobility global expo 2025

हुंडई इंडिया अपनी आईकॉनिक एसयूवी क्रेटा का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है। आपको बता दे साल 2015 से ही क्रेटा भारतीय बाजारों में एक के बाद एक धमाके कर रही है हुंडई क्रेटा जिसका कंपनी अब फुली इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है।

इतना ही नहीं क्रेटा ईवी के स्पाई पिक्चर भी वायरल हो चुके हैं। बता दे आयोनिक 5 के बाद हुंडई कंपनी की तरफ से आने वाले यह दूसरे इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

3.Harrier.EV

Bharat mobility global expo 2025

टाटा मोटर्स अपना फ्लैगशिप ईवी, हैरियर ईवी को इस इवेंट में शोकेस करने वाली है। बता दे टाटा मोटर्स ने इसे पहले 2023 ग्लोबल एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर दिखाया गया था। लेकिन अब यह प्रोडक्शन रेडी मॉडल के साथ दिखाई देने वाली है महिंद्रा XEV 9e इसकी सबसे बड़ी कंपीटीटर रहने वाली है।

4.MG Cyberster

Bharat mobility global expo 2025

एमजी साइबरस्टर, एमजी मोटर्स की तरफ से आने वाली 2 डोर इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार है। एमजी साइबरस्टर भारत में डेब्यू करने वाली है।

बता दे यह कर एमजी सिलेक्ट नेटवर्क के अंदर सेल की जाएगी जो की प्रीमियम डीलरशिप का एक चैन है जो फिलहाल 12 देशों में प्रेजेंट है। कीमत की बात करें तो यह 50- 60 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है।

5.Toyota Urban Cruiser EV

Bharat mobility global expo 2025

इस कार को आप मारुति e-Vitara का ट्विन कह सकते हैं। टोयोटा का अर्बन क्रूजर EV इस ग्लोबल एक्सपो में अपनी पहली झलक दिखाएगा। यह एसयूवी सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनेगी टोयोटा और मारुति सुजुकी के पार्टनरशिप के अंदर अर्बन क्रूजर e-विटारा जैसे 49 kWh और 61 kWh की बैट्री पैक इस्तेमाल करेगी लेकिन डाइमेंशन में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।

Image: Twitter

मुंबई में बोट पलटने से 80 से ज्यादा लोग समंदर में डूबे, कई हुए लापता!!

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल