Bharat Mobility Global Expo 2025: अगले महीने 17 जनवरी 2025 से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो देश की राजधानी दिल्ली में शुरू होने वाला है। 5 दिन तक चलने वाले इस आटोमोटिव मेगा इवेंट में हर बड़े आटोमोटिव मेकर्स की प्रेसेंस होने वाली है।
कार प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं होती है जहां हर बड़ी कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को शोकेस करती हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में दुनिया भर की कई बड़ी कार कंपनियों की नई कारों और एसयूवीएस को शोकेस और लॉन्च किया जाएगा जिसमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल ही शामिल है।
Bharat Mobility Global Expo 2025: कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें होगी लॉन्च।
1.Maruti Suzuki e-Vitara
सबसे पहले बात करते हैं मारुति सुजुकी ई- विटारा की जो मारुति सुजुकी का पहला इंडियन इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाला है। लेटेस्ट खबरों के अनुसार मारुति सुजुकी ई- विटारा को साल 2025 का सबसे बड़ा लॉन्च माना जा रहा है क्योंकि यह भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।
इटैलियन डेब्यू के बाद अब ये फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इस कार को पब्लिक के लिए अनवील किया जाएगा।
2.Creta EV
हुंडई इंडिया अपनी आईकॉनिक एसयूवी क्रेटा का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है। आपको बता दे साल 2015 से ही क्रेटा भारतीय बाजारों में एक के बाद एक धमाके कर रही है हुंडई क्रेटा जिसका कंपनी अब फुली इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है।
इतना ही नहीं क्रेटा ईवी के स्पाई पिक्चर भी वायरल हो चुके हैं। बता दे आयोनिक 5 के बाद हुंडई कंपनी की तरफ से आने वाले यह दूसरे इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।
3.Harrier.EV
टाटा मोटर्स अपना फ्लैगशिप ईवी, हैरियर ईवी को इस इवेंट में शोकेस करने वाली है। बता दे टाटा मोटर्स ने इसे पहले 2023 ग्लोबल एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर दिखाया गया था। लेकिन अब यह प्रोडक्शन रेडी मॉडल के साथ दिखाई देने वाली है महिंद्रा XEV 9e इसकी सबसे बड़ी कंपीटीटर रहने वाली है।
4.MG Cyberster
एमजी साइबरस्टर, एमजी मोटर्स की तरफ से आने वाली 2 डोर इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार है। एमजी साइबरस्टर भारत में डेब्यू करने वाली है।
Say hello to the SA bound all-electric MG Cyberster. 375 kW, 0 – 100 km/h in 3.2 seconds, and 433km of range. Pricing? That’s still under wraps – but you might want to start buttering up your bank account!#MGSA #MGCyberster pic.twitter.com/EuESA9tvhe
— Khulekani on Wheels (@khuleonwheels) November 4, 2024
बता दे यह कर एमजी सिलेक्ट नेटवर्क के अंदर सेल की जाएगी जो की प्रीमियम डीलरशिप का एक चैन है जो फिलहाल 12 देशों में प्रेजेंट है। कीमत की बात करें तो यह 50- 60 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है।
5.Toyota Urban Cruiser EV
इस कार को आप मारुति e-Vitara का ट्विन कह सकते हैं। टोयोटा का अर्बन क्रूजर EV इस ग्लोबल एक्सपो में अपनी पहली झलक दिखाएगा। यह एसयूवी सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनेगी टोयोटा और मारुति सुजुकी के पार्टनरशिप के अंदर अर्बन क्रूजर e-विटारा जैसे 49 kWh और 61 kWh की बैट्री पैक इस्तेमाल करेगी लेकिन डाइमेंशन में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।
Image: Twitter
मुंबई में बोट पलटने से 80 से ज्यादा लोग समंदर में डूबे, कई हुए लापता!!

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।